मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड January 15, 2025, 13:00 IST
सारांश
HDFC Life Insurance कंपनी के शेयर नेगेटिव में ट्रेड हो रहे हैं। दिन में 12:20 बजे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर स्टॉक 2.26% गिरकर 587 रुपये पर आ गया।
शेयर सूची
नए बिजनेस की वैल्यू (वीएनबी) साल-दर-साल 6 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है। इ
एक एक्सचेंज फाइलिंग में, कंपनी ने कहा, ‘एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने एक्सचेंज को दिसंबर में खत्म क्वार्टर के लिए कंपनी के अनऑडिटेड फाइनेंशियल रिजल्ट्स पर विचार करने और मंजूरी देने के लिए 15 जनवरी 2025 को होने वाली बोर्ड मीटिंग के बारे में सूचित किया है।’
रिसर्च फर्म एमके (Emkay) के एस्टीमेट का हवाला देते हुए, इकोनॉमिक टाइम्स ने बताया कि जीवन बीमाकर्ता को लेटेस्ट अक्टूबर-दिसंबर क्वार्टर में 21 परसेंट सालाना (वाईओवाई) बढ़कर 443 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है। मनीकंट्रोल ने एनालिस्ट्स का हवाला देते हुए कहा फाइनेंशियल ईयर 2025 के तीसरी क्वार्टर के लिए एनुअल प्रीमियम इक्विवेलेंट (एपीई) सालाना 12.6 परसेंट बढ़ने की संभावना है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि नए बिजनेस की वैल्यू (वीएनबी) साल-दर-साल 6 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है। इन्वेस्टर्स को मार्जिन और प्रोडक्ट मिक्स पर नए सरेंडर वैल्यू रेगुलेशन्स के प्रभाव पर नजर गड़ाए रखनी चाहिए। ग्रोथ और मार्जिन के दृष्टिकोण पर टिप्पणी भी फोकस में रहेगी।
HDFC Life Insurance कंपनी के शेयर नेगेटिव में ट्रेड हो रहे हैं। दिन में 12:20 बजे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर स्टॉक 2.26% गिरकर 587 रुपये पर आ गया।। कंपनी का मार्केट पूंजीकरण 1,26,530.99 करोड़ रुपये है।
मौजूदा फाइनेंशियल ईयर के दूसरे क्वार्टर में कंपनी का टैक्स के बाद का प्रॉफिट 14.8 फीसदी बढ़कर 433 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की इसी पीरियड में यह 377 करोड़ रुपये था। नेट प्रीमियम इनकम 16,570 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले के इसी पीरियड में 14,756 करोड़ रुपये से 12 परसेंट अधिक है।
टोटल एनुअल प्रीमियम इक्विवेलेंट (एपीई) 26.7 परसेंट बढ़कर 3,858 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले फाइनेंशियल ईयर के इसी पीरियड में यह 3,045 करोड़ रुपये था। न्यू बिजनेस मार्जिन की वैल्यू 24.3 परसेंट बताई गई। कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, एचडीएफसी पेंशन फंड ने मैनेजमेंट के तहत संपत्ति (Assets) में 1 लाख करोड़ रुपये को पार कर लिया है।
लेखकों के बारे में
अगला लेख