return to news
  1. HDFC BANK Q3 Results: 2.2% बढ़ा नेट प्रॉफिट, शेयर प्राइस पर पड़ा क्या असर?

मार्केट न्यूज़

HDFC BANK Q3 Results: 2.2% बढ़ा नेट प्रॉफिट, शेयर प्राइस पर पड़ा क्या असर?

Upstox

3 min read | अपडेटेड January 22, 2025, 15:35 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

HDFC Bank FY25 के तीसरे क्वार्टर के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। दिसंबर तिमाही में HDFC Bank की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 7.6% बढ़कर ₹30,655 करोड़ हो गई, जबकि पिछले फाइनेंशियल ईयर में इसी पीरियड में यह ₹28,871.3 करोड़ थी।

HDFC Bank FY25 के तीसरे क्वार्टर के रिजल्ट की घोषणा कर दी है।

HDFC Bank FY25 के तीसरे क्वार्टर के रिजल्ट की घोषणा कर दी है।

भारत के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर के लेंडर HDFC Bank ने मौजूदा फाइनेंशियल ईयर की तीसरे क्वार्टर में अपने स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट में 2.2% की बढ़त के साथ ₹16,735.5 करोड़ की बढ़त दर्ज की। HDFC Bank ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है। एक साल पहले के इसी पीरियड में पोस्ट टैक्स प्रॉफिट ₹16,372.54 करोड़ था। नेट प्रॉफिट में 2.2% की बढ़त काफी हद तक प्रावधानों में 25% की गिरावट के कारण ₹3,153 करोड़ थी। हालांकि, फुटकर खर्च और बैड लोन्स के प्रावधान ₹2,700 करोड़ से क्रमिक रूप से 16.8% बढ़ गए।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

दिसंबर तिमाही में नेट इंटरेस्ट इनकम( NII) 7.6% बढ़कर ₹30,655 करोड़ हो गई, जबकि पिछले फाइनेंशियल ईयर के इसी पीरियड में यह ₹28,871.3 करोड़ थी। बैंक की एसेट क्वॉलिटी खराब हो गई क्योंकि तिमाही के लिए ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स (GNPA) में 1.42% की बढ़ोतरी हुई, जबकि फाइनेंशियल ईयर 2025 के दूसरे क्वार्टर में यह 1.36% और फाइनेंशियल ईयर 24 के तीसरे क्वार्टर में यह 1.28% थी। अग्रिम वृद्धि (एडवांस ग्रोथ) सालाना आधार पर 1.3% कम होकर ₹25.18 लाख करोड़ रही, जबकि पिछले साल इसी क्वार्टर में यह ₹24.8 लाख करोड़ थी। डिपॉजिट सालाना आधार पर 15.8% की दर से लगातार बढ़कर ₹25.6 लाख करोड़ हो गई, जबकि यह ₹22.12 लाख करोड़ थी। लोन टू डिपॉजिट रेशियो अब 100 से नीचे है।

कमाई के बाद, दोपहर 3:10 बजे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर HDFC Bank के शेयर 1.34% चढ़कर ₹1,664 के आस-पास पहुंच गए। तीसरे क्वार्टर की इंटरेस्ट इनकम ₹70,582 करोड़ की तुलना में सालाना आधार पर 7.6% बढ़कर ₹76,006 करोड़ हो गई है। इसी तरह, इंटरेस्ट एक्सपेंस 7.7% बढ़कर ₹45,353 करोड़ हो गया। 31 दिसंबर, 2024 तक, HDFC Bank की 4,101 शहरों और कस्बों में 9,143 ब्रांच और 21,049 एटीएम थे, जबकि दिसंबर 2023 में 8,091 ब्रांच और 20,688 एटीएम ही थे।

तीसरे क्वार्टर के रिजल्ट की घोषणा से पहले HDFC Bank ने अपने तीसरे क्वार्टर के लिए बिजनेस अपडेट शेयर किया था। अपने Q3 FY25 बिजनेस अपडेट में, HDFC Bank ने ग्रॉस एडवांसेस में 3% साल-दर-साल (YoY) बढ़त दर्ज की थी, जो तीसरी तिमाही में ₹25.42 लाख करोड़ तक पहुंच गई। डिपॉजिट्स की बात करें तो यहां साल-दर-साल 15.8% की जोरदार बढ़त देखने को मिली थी, जो कुल मिलाकर ₹25.63 लाख करोड़ हो गई। क्वार्टर के दौरान बैंक के करंट अकाउंट (चालू खाता)- सेविंग अकाउंट (बचत खाता) यानी कि CASA जमा में भी सालाना आधार पर 4.4% की बढ़त हुई थी, जो कि ₹8.72 लाख करोड़ थी। तीसरी तिमाही के नतीजों से पहले, HDFC Bank के शेयर बुधवार, 22 जनवरी को सुबह 9:20 बजे 0.52% बढ़कर ₹1,651 प्रति शेयर पर ट्रेड हो रहे थे। हालांकि अगर हम इस महीने के अब तक के प्रदर्शन पर नजर डालें तो स्टॉक में 6.86% की गिरावट आई थी।

डिस्क्लेमर

डेरिवेटिव ट्रेडिंग केवल उन ट्रेडर्स द्वारा की जानी चाहिए जो उनसे जुड़े जोखिमों को पूरी तरह से समझते हैं और स्टॉप-लॉस जैसे रिस्क मैकेनिज्म को सख्ती से लागू करते हैं। यहां दी गई जानकारी सिर्फ और सिर्फ आपको एजुकेट करने के लिए है। हम ट्रेडिंग के लिए किसी खास स्टॉक, सिक्योरिटीज और स्ट्रैटजी को बढ़ावा नहीं देते हैं। इस आर्टिकल में जिस स्टॉक का जिक्र किया गया है, वह यह दिखाने के लिए है कि एनालिसस किस तरह से करता है। किसी भी स्टॉक में अपना पैसा लगाने से पहले पूरी तरह से जान-समझ लें और उसके हिसाब से अपना फैसला खुद लें।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख