return to news
  1. HDFC Bank Q2 Results: देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक को ₹18641 करोड़ का मुनाफा, NII में करीब 5% की बढ़ोतरी

मार्केट न्यूज़

HDFC Bank Q2 Results: देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक को ₹18641 करोड़ का मुनाफा, NII में करीब 5% की बढ़ोतरी

Upstox

3 min read | अपडेटेड October 18, 2025, 14:48 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

HDFC Bank का ऑपेरटिंग प्रॉफिट 13% बढ़कर 27,924 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 24,706 करोड़ रुपये था। दूसरी तिमाही के दौरान बैंक का प्रोविजन 30% बढ़कर 3,501 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 2,700 करोड़ रुपये था।

शेयर सूची

HDFC Bank

HDFC Bank ने आज जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है।

HDFC Bank Q2 Results: भारत में प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े लेंडर एचडीएफसी बैंक ने आज 18 अक्टूबर को FY26 की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) 11 फीसदी बढ़कर 18641 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में ₹16821 करोड़ का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट दर्ज किया था।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

HDFC Bank के शेयरों में बीते शुक्रवार को 0.83 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 1002.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ बैंक का मार्केट कैप बढ़कर 15.40 लाख करोड़ रुपये हो गया।

HDFC Bank की NII करीब 5% बढ़ी

सितंबर तिमाही के दौरान HDFC Bank की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 5 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 31,552 करोड़ रुपये हो गई। प्राइवेट लेंडर ने पिछले वर्ष इसी तिमाही में 30,114 करोड़ रुपये का NII दर्ज किया था। सितंबर तिमाही में HDFC Bank की अन्य आय 25% बढ़कर 14,350 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की सितंबर तिमाही में 11,483 करोड़ रुपये थी।

ऑपेरटिंग प्रॉफिट 13% बढ़कर 27,924 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 24,706 करोड़ रुपये था। दूसरी तिमाही के दौरान बैंक का प्रोविजन 30% बढ़कर 3,501 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष की सितंबर तिमाही में 2,700 करोड़ रुपये था। बैंक की कुल आय (नेट रेवेन्यू) सितंबर 30, 2025 को खत्म हुई तिमाही में 10.3% बढ़कर ₹45,900 करोड़ हो गई, जो पिछले साल की समान तिमाही (सितंबर 2024) में ₹41,600 करोड़ थी।

HDFC Bank की एसेट क्वालिटी में सुधार

HDFC Bank की एसेट क्वालिटी सितंबर तिमाही के दौरान सुधरी है। सितंबर तिमाही में बैंक का ग्रॉस NPA रेशियो 1.24 फीसदी पर रहा, जबकि पिछली जून तिमाही में यह 1.4 फीसदी थी, यानी इसमें तिमाही आधार पर 16 बेसिस प्वॉइंट्स की गिरावट आई है। इसके अलावा, नेट NPA रेशियो 0.42 फीसदी पर रही, जबकि जून तिमाही में यह 0.47 फीसदी थी। यानी नेट NPA रेशियो में 5 बेसिस प्वॉइंट्स का सुधार हुआ है। बैंक का ग्रॉस NPA 34,289 करोड़ रुपये रहा। पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 34,251 करोड़ रुपये था।

HDFC Bank के बैड लोन के लिए प्रोविजन 30% बढ़कर 3500 करोड़ रुपये हो गए, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 2700 करोड़ रुपये था। बैंक ने एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में बोर्ड द्वारा अप्रुव्ड पॉलिसी के अनुरूप बैंक ने 9,000 करोड़ रुपये का अस्थायी प्रोविजन किया है।

HDFC Bank की एवरेज डिपॉजिट में 15% की बढ़ोतरी

सितंबर 2025 तिमाही में HDFC Bank की औसत जमा राशि ₹27,10,500 करोड़ रही, जो पिछले साल ₹23,54,000 करोड़ से 15.1% अधिक है। जून 2025 की तिमाही की तुलना में भी इसमें 2% की वृद्धि हुई। CASA जमा (करेंट अकाउंट + सेविंग अकाउंट) ₹8,77,000 करोड़ रही, जो पिछले साल से 8.5% अधिक है।

सितंबर तिमाही तक बैंक की कुल जमा राशि ₹28,01,800 करोड़ रही, जो पिछले साल की तुलना में 12.1% अधिक है। इसमें से बचत खाते की जमा ₹6,52,700 करोड़ और करंट अकाउंट जमा ₹2,96,400 करोड़ रही। टाइम डिपॉजिट (FD) ₹18,52,600 करोड़ रही, जो पिछले साल से 14.6% अधिक है। कुल जमा में CASA का हिस्सा 33.9% रहा।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख