return to news
  1. HDFC Bank Q2 results: सबसे बड़े प्राइवेंट बैंक के नतीजे कब होंगे घोषित? कंपनी ने दी जानकारी

मार्केट न्यूज़

HDFC Bank Q2 results: सबसे बड़े प्राइवेंट बैंक के नतीजे कब होंगे घोषित? कंपनी ने दी जानकारी

Upstox

3 min read | अपडेटेड September 23, 2025, 17:25 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

HDFC Bank के शेयरों का 52-वीक हाई 1,018.15 रुपये है, जिसने इसने 30 जुलाई 2025 को छू लिया था। वहीं, इसका 52-वीक लो 806.70 रुपये है। पिछले 3 कारोबारी दिनों में कंपनी के शेयरों में करीब 2 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, पिछले 6 महीने में इसने करीब 6 फीसदी का रिटर्न दिया है।

शेयर सूची

HDFC Bank

HDFC Bank का मार्केट कैप 14.70 लाख करोड़ रुपये है।

HDFC Bank Q2 Results: वित्त वर्ष 2026 की जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजों की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। भारत के प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े लेंडर HDFC Bank के बोर्ड की बैठक शनिवार, 18 अक्टूबर को होगी, जिसमें दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित किए जाएंगे। HDFC Bank ने आज 23 सितंबर को यह जानकारी दी। बैंक के शेयरों में आज 0.65 फीसदी की गिरावट आई और यह स्टॉक BSE पर 957.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इसका मार्केट कैप 14.70 लाख करोड़ रुपये है।

HDFC Bank ने फाइलिंग में क्या कहा?

HDFC Bank ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि HDFC Bank के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक शनिवार, 18 अक्टूबर 2025 को होने वाली है, जिसमें अन्य बातों के साथ-साथ 30 सितंबर 2025 को समाप्त होने वाली तिमाही/छमाही के लिए बैंक के अनऑडिटेड स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड वित्तीय नतीजों पर विचार और मंजूर किया जाएगा।"

बैंक ने यह भी बताया कि 24 सितंबर 2025 से 20 अक्टूबर 2025 तक (दोनों दिन शामिल) उसके शेयरों में ट्रेडिंग विंडो बंद रहेगी। इस दौरान बैंक के तय कर्मचारी और उनके करीबी रिश्तेदार ट्रेडिंग नहीं कर पाएंगे।

HDFC Bank के Q1FY26 नतीजे

  • कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट: ₹16,258 करोड़ (1.31% गिरावट)
  • स्टैंडअलोन प्रॉफिट: ₹18,155 करोड़ (पिछले साल ₹16,174 करोड़ से ज्यादा)
  • नेट इंटरेस्ट इनकम (NII): ₹31400 करोड़ (सिर्फ 5% बढ़त)
  • नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM): 3.35% (पिछली तिमाही 3.46% था)
  • ग्रॉस एडवांसेस ग्रोथ: 6.7%
  • प्रोविजन (कुल प्रावधान): ₹14,442 करोड़ (पिछले साल ₹2602 करोड़ से ज्यादा), जिसमें ₹9000 करोड़ फ्लोटिंग प्रोविजन शामिल
  • NPA (नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स रेशियो): 1.4% (पिछली तिमाही 1.33%) – इसमें सबसे बड़ा कारण कृषि सेक्टर से जुड़ी चुनौतियां थीं।
  • HDFC Bank ने पिछली तिमाही में अपना पहला 1:1 बोनस शेयर जारी किया था। वहीं, इसमें ₹5 का अंतरिम डिविडेंड भी घोषित किया गया।

HDFC Bank के शेयरों का प्रदर्शन

HDFC Bank के शेयरों का 52-वीक हाई 1,018.15 रुपये है, जिसने इसने 30 जुलाई 2025 को छू लिया था। वहीं, इसका 52-वीक लो 806.70 रुपये है। पिछले 3 कारोबारी दिनों में कंपनी के शेयरों में करीब 2 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, पिछले 6 महीने में इसने करीब 6 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक यह स्टॉक 7 फीसदी चढ़ा है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख