return to news
  1. HDB Financial Services और Sambhv Steel Tubes IPOs से जुड़ी हर एक डीटेल यहां देखें

मार्केट न्यूज़

HDB Financial Services और Sambhv Steel Tubes IPOs से जुड़ी हर एक डीटेल यहां देखें

Namita Shukla

3 min read | अपडेटेड June 25, 2025, 09:18 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

HDB Financial Services और Sambhv Steel Tubes दो मेनबोर्ड आईपीओ के सब्सक्रिप्शन विंडो खुल गए हैं। दोनों के प्राइस बैंड से लेकर लॉट साइज तक सारी डीटेल्स चलिए समझते हैं।

IPO

HDB Financial Services और Sambhv Steel Tubes दो मेनबोर्ड आईपीओ का सब्सक्रिप्शन विंडो खुला

25 जून यानी कि आज कुल पांच आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हैं। इनमें HDB Financial Services और Sambhv Steel Tubes दो मेनबोर्ड इश्यू भी शामिल हैं। दलाल स्ट्रीट पर आने वाले तीन एसएमई आईपीओ में Supertech EV, Suntech Infra Solutions और Rama Telecom शामिल हैं। इनके एलॉटमेंट की स्थिति 30 जून को तय होने की उम्मीद है, जबकि लिस्टिंग 2 जुलाई को होगी। चलिए एक नजर डालते हैं इन IPOs में शामिल दो मेनबोर्ड IPOs के बारे में सबकुछ।

HDB Financial Services IPO

HDFC Bank की सहायक कंपनी HDB Financial Services 12,500 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आया है, इसमें 2500 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू से जबकि 10,000 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल (OFS) से जुटाने का प्लान है। फ्रेश इश्यू से मिली इनकम का इस्तेमाल कंपनी के टियर-1 पूंजी आधार को मजबूत करने के लिए किया जाएगा, जिससे भविष्य की पूंजी जरूरतों को पूरा किया जा सके। प्राइस बैंड 700 से 740 रुपये प्रति शेयर रखा गया है और एक लॉट में 20 शेयर शामिल हैं।

HDB Financial Services

मंगलवार को, एचडीबी फाइनेंशियल ने एंकर राउंड में इन्वेस्टर्स से 3,369 करोड़ रुपये हासिल किए, जिनमें लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड (एमएफ), निप्पॉन इंडिया एमएफ, एसबीआई एमएफ, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, रॉयल बैंक ऑफ कनाडा, ब्लैकरॉक, एलियांज ग्लोबल इन्वेस्टर्स, कॉप्थॉल मॉरीशस इन्वेस्टमेंट, मॉर्गन स्टेनली, प्रूडेंशियल पीएलसी, एपीजी एसेट मैनेजमेंट, नॉर्वे का गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल, गोल्डमैन सैक्स, बैली गिफर्ड, ब्रिटिश मल्टीनैशनल कंपनी श्रोडर, फिडेलिटी इन्वेस्टमेंट, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन और सोसाइटी जेनरल शामिल हैं। कंपनी ने 141 संस्थाओं को 740 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अपर प्राइस बैंड पर 4.55 करोड़ से अधिक शेयर एलॉट किए।

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज एक अपर-लेयर एनबीएफसी है, जिसके पास मैनेजमेंट के तहत 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति (एयूएम) है। प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश जी ने कहा, ‘कंपनी ने 2008 से एंटरप्राइजेज लोन, कंज्यूमर लोन और एसेट फाइनेंस सहित इन व्यवसायों को ऊपर उठाया है और इस बात पर जोर दिया है कि यह इस तरह से स्वतंत्र रूप से काम करता है कि प्रमोटर से कोई सोर्सिंग नहीं की जाती है और टेक्नॉलिजी स्टैक भी अलग है।’

Sambhv Steels Tubes

संभव स्टील ट्यूब्स आईपीओ 440 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों का फ्रेश इश्यू और 100 करोड़ रुपये का ओएफएस है। कुल इश्यू साइज 540 करोड़ रुपये का है। प्राइस बैंड 77 से 82 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, और एक लॉट में 182 शेयर हैं। जुटाई गई पूंजी का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और कॉर्पोरेट सामान्य उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। मंगलवार को, कंपनी ने व्हाइटओक कैपिटल म्यूचुअल फंड (एमएफ), मोतीलाल ओसवाल एमएफ, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस, एस्टॉर्न कैपिटल वीसीसी आर्वेन, सोसाइटी जनरल, नोमुरा सिंगापुर और बीएनपी पारिबा फाइनेंशियल मार्केट्स सहित एंकर इन्वेस्टर्स से 161.25 करोड़ रुपये जुटाए। संभव स्टील इलेक्ट्रिक रेजिस्टेंस वेल्डेड (ईआरडब्ल्यू) स्टील पाइप और स्ट्रक्चरल ट्यूब (खोखले सेक्शन) बनाती है।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Namita Shukla
Namita Shukla is a seasoned journalist with over 15 years of experience in Hindi media. She has worked with some of the most reputed news organizations, including Navbharat Times, Dainik Jagran, Aaj Tak, and Hindustan Times Hindi. Throughout her career, Namita has reported on a wide range of beats such as national affairs, sports, business, and entertainment, bringing clarity and depth to her reporting. In addition to her journalistic work, she is a certified fact-checker by both Google and Meta, underscoring her commitment to accuracy and ethical journalism in the digital age.

अगला लेख