return to news
  1. HDB Financial के शेयरों की पॉजिटिव लिस्टिंग, निवेशकों को करीब 13% का मुनाफा

मार्केट न्यूज़

HDB Financial के शेयरों की पॉजिटिव लिस्टिंग, निवेशकों को करीब 13% का मुनाफा

Upstox

4 min read | अपडेटेड July 02, 2025, 11:52 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

HDB Financial IPO: HDB Financial के शेयरों की लिस्टिंग को लेकर बाजार में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। अब तक के इतिहास पर नजर डालें तो 10000 करोड़ रुपये के ज्यादा वाले ज्यादातर आईपीओ ने लिस्टिंग पर अपने निवेशकों को निराश किया है।

HDB Financial IPO

HDB Financial IPO: आईपीओ के तहत 2500 करोड़ रुपये के 3.37 करोड़ नए शेयर जारी किए गए।

HDB Financial IPO Listing: एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज की आज 2 जुलाई को शेयर बाजार में पॉजिटिव लिस्टिंग हुई है। इसके निवेशकों को लिस्टिंग पर 12.84 फीसदी का मुनाफा हुआ। कंपनी के शेयर BSE पर 835 रुपये के भाव पर खुले, जबकि इसका इश्यू प्राइस 740 रुपये तय किया गया था। इस तरह निवेशकों को हर शेयर पर 95 रुपये का फायदा हुआ है। इसके अलावा, NSE पर भी HDB Financial Services की लिस्टिंग 835 रुपये के भाव पर हुई है।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

इस आईपीओ को निवेशकों की मजबूत प्रतिक्रिया मिली थी। 12500 करोड़ रुपये के इस पब्लिक इश्यू को कुल 17.6 गुना सब्सक्राइब किया गया था। इसमें रिटेल निवेशकों का हिस्सा 1.51 गुना और NII का हिस्सा 10.5 गुना सब्सक्राइब हो गया। वहीं, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के हिस्से को 58.6 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

HDB फाइनेंशियल सर्विसेज के आईपीओ के तहत 2500 करोड़ रुपये के 3.37 करोड़ नए शेयर जारी किए गए हैं। इसके अलावा, 10000 करोड़ रुपये के 13.51 करोड़ शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की गई। OFS में HDFC Bank ने शेयरों की बिक्री की, जिसके पास कंपनी में कुल 94.3 फीसदी हिस्सेदारी थे।

इतिहास के 10000 करोड़ से ज्यादा वाले IPOs पर एक नजर

HDB Financial के शेयरों की लिस्टिंग को लेकर बाजार में कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। अब तक के इतिहास पर नजर डालें तो 10000 करोड़ रुपये के ज्यादा वाले ज्यादातर आईपीओ ने लिस्टिंग पर अपने निवेशकों को निराश किया है।

Hyundai Motor के 27,858 करोड़ रुपये के आईपीओ की मार्केट में नेगिटिव लिस्टिंग हुई थी। इसके निवेशकों को 7.1 फीसदी का नुकसान हुआ था। इसके अलावा, LIC India (₹20,557 करोड़) की लिस्टिंग 7.7 फीसदी के नुकसान के साथ हुई थी। Paytm और Reliance Power ने भी आईपीओ निवेशकों को झटका दिया था। हालांकि, Coal India और Swiggy की पॉजिटिव लिस्टिंग हुई थी। ये आंकड़े 10000 करोड़ रुपये से ज्यादा वाले आईपीओ के हैं।

HDB Financial IPO का लेटेस्ट GMP

लाइवमिंट की रिपोर्ट के अनुसार, HDB Financial IPO में प्रति शेयर ₹52 से ₹57 के बीच का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) है। इसमें निवेशकों को अपर प्राइस बैंड पर 7% से 8% के बीच मुनाफा होने का संकेत है।

GMP से आमतौर पर यह अंदाजा लगाया जाता है कि किसी शेयर की बाजार में कैसी लिस्टिंग हो सकती है। हालांकि, यह संकेत मात्र है और मार्केट सेंटीमेंट या बाजार में उतार-चढ़ाव से लिस्टिंग प्रभावित हो सकती है।

HDB Financial कहां करेगी फंड का इस्तेमाल

HDB फाइनेंशियल ने आईपीओ से होने वाली आय का इस्तेमाल अपने टियर-1 कैपिटल बेस को बढ़ाने के लिए करने की योजना बनाई है, ताकि कंपनी की भविष्य की पूंजी जरूरतों को पूरा किया जा सके, जिसमें आगे उधार देना भी शामिल है।

HDB Financial का बिजनेस

एचडीबी फाइनेंशियल 1,680 शाखाओं के माध्यम से संचालित होता है और इसके पास प्रबंधन के तहत विविध परिसंपत्ति (एयूएम) मिश्रण है, जिसमें खुदरा और एसएमई ऋण पर विशेष ध्यान दिया जाता है। इसके सबसे बड़े ऋण खंडों में वाहन वित्त और संपत्ति के खिलाफ ऋण शामिल हैं।

HDB Financial Services एक बड़ी नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) है जो पूरे भारत में 1,680 शाखाओं के माध्यम से काम करती है। इसका कारोबार मुख्य रूप से रिटेल और SME (छोटे और मध्यम व्यापारों) को लोन देने पर केंद्रित है। इसके सबसे बड़े लोन सेगमेंट में व्हीकल फाइनेंस (गाड़ी के लिए लोन) और लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी (जमीन/मकान के बदले लोन) शामिल हैं।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख