return to news
  1. HCL Tech Q2 Results: सितंबर तिमाही में 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, हर शेयर पर ₹12 का डिविडेंड देगी कंपनी

मार्केट न्यूज़

HCL Tech Q2 Results: सितंबर तिमाही में 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, हर शेयर पर ₹12 का डिविडेंड देगी कंपनी

Upstox

2 min read | अपडेटेड October 13, 2025, 18:11 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

HCL Tech ने अपने शेयरधारकों के लिए 12 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान भी किया है। सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू तिमाही आधार पर 5.2 फीसदी बढ़कर 31942 करोड़ रुपये हो गया। जून तिमाही में कंपनी ने 30349 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था।

शेयर सूची

HCL Tech Q2

HCL Tech Q2: HCL Tech ने अपने शेयरधारकों के लिए 12 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान भी किया है।

HCL Tech Q2 Results: देश की दिग्गज आईटी कंपनी एचसीएल टेक ने आज 13 अक्टूबर को FY26 की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट तिमाही आधार पर 10 फीसदी बढ़कर 4235 करोड़ रुपये हो गया। पिछली जून तिमाही में यह आंकड़ा 3844 करोड़ रुपये था। कंपनी के शेयरों में आज 0.05 फीसदी की मामूली गिरावट आई है और यह स्टॉक 1,494.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

कैसे रहे तिमाही नतीजे?

सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू तिमाही आधार पर 5.2 फीसदी बढ़कर 31942 करोड़ रुपये हो गया। जून तिमाही में कंपनी ने 30349 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था। कॉस्टेंट करेंसी (CC) के संदर्भ में टेक फर्म का रेवेन्यू तिमाही-दर-तिमाही 2.5% और साल-दर-साल 4.6% बढ़ा है।

तिमाही के लिए एचसीएल टेक का डॉलर रेवेन्यू 3,644 मिलियन डॉलर रहा, जो तिमाही आधार पर 2.8% और सालाना आधार पर 5.8% बढ़ा। सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी का EBIT तिमाही-दर-तिमाही 12.3% बढ़कर ₹5,550 करोड़ हो गया। इसके अलावा, EBIT मार्जिन पिछली तिमाही से 95 आधार अंक बढ़कर जून के 16.3% से 17.25% हो गया।

HCL Tech का ग्रोथ गाइडेंस

HCL Tech ने FY26 के लिए कॉस्टेंट करेंसी में अपने रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस को 3-5 फीसदी YoY पर बरकरार रखा है, जबकि पूरे वर्ष के लिए Ebit मार्जिन या ऑपरेटिंग मार्जिन 17-18 फीसदी के दायरे में रहने की उम्मीद है।

12 रुपये के डिविडेंड का ऐलान

HCL Tech ने अपने शेयरधारकों के लिए 12 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान भी किया है। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कंपनी के ₹2/- मूल्य वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर ₹12/- का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। इसके भुगतान की रिकॉर्ड डेट 17 अक्टूबर, 2025 होगी और भुगतान की तारीख 28 अक्टूबर, 2025 होगी।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख