return to news
  1. HAL, Muthoot Finance, Godrej Industries... आज ये कंपनियां जारी करेंगी Q3FY25 के नतीजे

मार्केट न्यूज़

HAL, Muthoot Finance, Godrej Industries... आज ये कंपनियां जारी करेंगी Q3FY25 के नतीजे

Upstox

3 min read | अपडेटेड February 12, 2025, 12:26 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Q3FY25 Results Update: करीब 400 कंपनियां बुधवार, 12 फरवरी को दिसंबर में खत्म हुई तिमाही के आंकड़े जारी करेंगी।

शेयर सूची

फरवरी के आखिर तक चलेगा तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करने का सिलसिला।

फरवरी के आखिर तक चलेगा तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करने का सिलसिला।

वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करने का सिलसिला अपने आखिरी दौर में पहुंच चुका है। करीब 400 कंपनियां बुधवार, 12 फरवरी को दिसंबर में खत्म हुई तिमाही के आंकड़े जारी करेंगी।

इनमें एयरोस्पेस कंपनी Hindustan Aeronautics Ltd (HAL), टेक्नॉलजी कंपनी Siemens, फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी Muthoot Finance, रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलपर Rail Vikas Nigam, ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरर Ashok Leyland, केमिकल्स कंपनी Godrej Industries, Domino's India की ऑपरेटर Jubilant Foodworks, फार्मा कंपनी Suven Pharmaceuticals, तेल, गैस और केमिकल लॉजिस्टिक्स कंपनी Aegis Logistics और ऑटो पार्ट्स निर्माता Endurance Technologies शामिल हैं।

इनके अलावा कन्ज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स प्रॉडक्ट निर्माता Crompton Greaves Consumer Electrical, ट्रैवल डिस्ट्रिब्यूशन प्लेटफॉर्म, TBO Tek, फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी IIFL Finance, फुटवेयर और कपड़ों का ब्रांड RedTape, ग्रफाइट इलेक्ट्रोड्स निर्माता Graphite India, जूलरी चेन PN Gadgil Jewellers, Mamaearth ऑपरेटर Honasa Consumer, ऑटोमोटिव हैलोजन बल्ब निर्माता Suprajit Engineering, स्टील पाइप निर्माता Hi-Tech Pipes, इनरवेयर निर्माता Dollar Industries, विस्फोटक निर्माता Premier Explosives और स्टेशनरी निर्माता Kokuyo Camlin भी आज अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही की अपनी कमाई का ब्योरा देंगी।

मंगलवार को आए नतीजे

भारतीय रेलवे के लिए टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म Indian Railways Catering and Tourism Corporation, IRCTC का दिसंबर में खत्म हुई तिमाही का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 13% बढ़कर ₹341.08 करोड़ हो गया। आमदनी बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।

एक साल पहले की इसी तिमाही में कंपनी ने ₹299.99 करोड़ का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट कमाया था। कंपनी की कुल आमदनी एक साल पहले की इसी तिमाही के ₹1,161.04 करोड़ से बढ़कर ₹1,281.20 करोड़ हो गई।

कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए दो अंकित मूल्य वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर तीन का दूसरा अंतरिम डिविडेंड मंजूर किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 20 फरवरी, 2025 तय की है।

पब्लिक सेक्टर की स्टील कंपनी Steel Authority of India, SAIL का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 66% घटकर ₹141.89 करोड़ रह गया। आमदनी की तुलना में खर्च अधिक बढ़ जाने से लाभ में कमी आई है।

पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को ₹422.92 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ था। SAIL की कुल आमदनी बढ़कर ₹24,723.43 करोड़ हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में ₹23,492.33 करोड़ थी।

Berger Paints India Ltd. का तीसरी तिमाही का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 1.4% घटकर ₹295.97 करोड़ रह गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में ₹300.16 करोड़ का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ था।

ऑपरेशन्स से कंसॉलिडेटेड आमदनी ₹2,975.06 करोड़ रही जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में ₹2,881.83 करोड़ थी।

(भाषा इनपुट्स समेत)

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख