return to news
  1. Groww IPO: ₹6632 करोड़ के आईपीओ का प्राइस बैंड तय, कहां होगा फंड का इस्तेमाल? निवेश से पहले जरूरी बातें

मार्केट न्यूज़

Groww IPO: ₹6632 करोड़ के आईपीओ का प्राइस बैंड तय, कहां होगा फंड का इस्तेमाल? निवेश से पहले जरूरी बातें

Upstox

3 min read | अपडेटेड October 30, 2025, 13:30 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Groww के IPO में दो हिस्से हैं। एक फ्रेश इश्यू ₹1060 करोड़ का, और दूसरा ऑफर फॉर सेल (OFS) जिसमें पुराने शेयरहोल्डर और फाउंडर अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। चारों को-फाउंडर ललित केशरे, हर्ष जैन, नीरज सिंह और ईशान बंसल प्रत्येक 10 लाख शेयर बेचेंगे।

Groww IPO

Groww IPO: यह पब्लिक इश्यू 4 नवंबर को खुलेगा और 7 नवंबर को बंद होगा।

Groww IPO: ऑनलाइन इनवेस्टमेंट प्लेटफॉर्म Groww की पैरेंट कंपनी बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स का आईपीओ अगले हफ्ते आने वाला है। कंपनी ने इश्यू के लिए 95-100 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। इससे कंपनी का वैल्यूएशन 61700 करोड़ रुपये (करीब 7 अरब डॉलर) से ज्यादा हो गया है। यह पब्लिक इश्यू 4 नवंबर को खुलेगा और 7 नवंबर को बंद होगा। कंपनी इसके जरिए 6632.30 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। खुदरा निवेशकों के लिए 3 नवंबर को एक स्पेशल विंडो उपलब्ध होगी।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

Groww IPO में कितना है फ्रेश इश्यू और OFS?

Groww के IPO में दो हिस्से हैं। एक फ्रेश इश्यू ₹1060 करोड़ का, और दूसरा ऑफर फॉर सेल (OFS) जिसमें पुराने शेयरहोल्डर और फाउंडर अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। चारों को-फाउंडर ललित केशरे, हर्ष जैन, नीरज सिंह और ईशान बंसल प्रत्येक 10 लाख शेयर बेचेंगे। फिलहाल ये चारों मिलकर कंपनी में करीब 27.97% हिस्सेदारी रखते हैं।

लिस्टिंग के बाद उनका 20% हिस्सा 18 महीने तक लॉक-इन रहेगा। इस IPO में उनका स्टेक सेल कंपनी की कुल हिस्सेदारी का केवल 0.07% होगा। इसके अलावा, Peak XV Partners, YC Holdings, Ribbit जैसी संस्थागत निवेशक कंपनियां भी अपने कुछ शेयर बेचेंगी।

कहां होगा फंड का इस्तेमाल?

IPO से जुटाए गए पैसे में से कंपनी ₹225 करोड़ ब्रांड बिल्डिंग और मार्केटिंग, ₹205 करोड़ अपनी NBFC यूनिट (Groww Creditserv Technology) को मजबूत करने में लगाएगी। इसके अलावा ₹167.5 करोड़ मार्जिन ट्रेडिंग बिजनेस (Groww Invest Tech) के लिए, और ₹152.5 करोड़ क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने में उपयोग होंगे। बाकी रकम अधिग्रहण और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों में लगाई जाएगी।

IPO अलोकेशन और लिस्टिंग प्लान

IPO का 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए, 15% नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NIIs) के लिए और 10% रिटेल इनवेस्टर्स के लिए आरक्षित है। सब्सक्रिप्शन के बाद सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 10 नवंबर को किया जाना है। Groww के शेयर 12 नवंबर 2025 को स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होंगे।

रिटेल निवेशक को कम से कम 1 लॉट यानी 150 शेयर खरीदने होंगे। अगर शेयर का दाम ₹100 है तो न्यूनतम निवेश ₹15,000 होगा। छोटे NII निवेशकों को कम से कम 14 लॉट, और बड़े NIIs को 67 लॉट के लिए आवेदन करना होगा।

Groww IPO का लेटेस्ट GMP

मीडिया रिपोर्ट्स और इन्वेस्टरगेन डॉट कॉम के अनुसार ग्रो की मूल कंपनी बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स के शेयर अनलिस्टेड मार्केट में ₹110 पर कारोबार कर रहे हैं। यह ₹100 के अपर प्राइस बैंड पर 10% या ₹10 का प्रीमियम है।

ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) किसी आईपीओ को लेकर बाजार की भावना (sentiment) का एक अनौपचारिक संकेत है। इसे स्टॉक एक्सचेंज या SEBI द्वारा नियंत्रित नहीं किया जाता। Upstox न तो ग्रे मार्केट ट्रेडिंग को समर्थन देता है और न ही उसे प्रोत्साहित करता है। निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे खुद अच्छी तरह से रिसर्च करें या किसी एक्सपर्ट से सलाह लें, और तभी कोई निवेश निर्णय लें।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख