मार्केट न्यूज़

4 min read | अपडेटेड November 12, 2025, 09:54 IST
सारांश
Groww IPO Listing: फिनटेक कंपनी Groww का IPO आज BSE और NSE पर लिस्ट हो गया है। इसका प्राइस बैंड 100 रुपये था। कंपनी का 6,632.30 करोड़ रुपये का यह IPO 17.60 गुना सब्सक्राइब हुआ था। अब सवाल ये है कि लिस्टिंग के बाद कंपनी आगे क्या प्लान बनाती है? इसपर ही आगे की कहानी निर्भर रहेगी।

Groww IPO की आज होगी लिस्टिंग | Image: Shutterstock
Groww का IPO 4 नवंबर 2025 को निवेशकों के लिए खुला था और 7 नवंबर को बंद हुआ था। कुल 6,632.30 करोड़ रुपये के इस बड़े इश्यू को निवेशकों का ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला था। 7 नवंबर की शाम तक, यह इश्यू कुल 17.60 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी ने सबसे ज्यादा दिलचस्पी दिखाई और यह हिस्सा 22.02 गुना भरा। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटेगरी 14.20 गुना और रिटेल (छोटे निवेशक) कैटेगरी 9.43 गुना सब्सक्राइब हुई थी। शेयरों का अलॉटमेंट 10 नवंबर को फाइनल किया गया था।
इस IPO की एक बड़ी बात यह थी कि इसमें नए शेयर (Fresh Issue) कम और ऑफर फॉर सेल (OFS) का हिस्सा बहुत बड़ा था। 6,632.30 करोड़ के कुल इश्यू साइज में से, कंपनी ने 1,060.00 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 10.60 करोड़ नए शेयर जारी किए। जबकि, 5,572.30 करोड़ रुपये का बड़ा हिस्सा ऑफर फॉर सेल (OFS) था, जिसमें कंपनी के मौजूदा निवेशकों ने 55.72 करोड़ शेयरों की बिक्री की। रिटेल निवेशकों के लिए एक लॉट में 150 शेयर रखे गए थे, जिसके लिए न्यूनतम 15,000 रुपये का निवेश करना पड़ा था।
लिस्टिंग गेन चाहे जैसा भी हो, लंबी अवधि के लिए कंपनी का बिजनेस और उसके वित्तीय नतीजे सबसे अहम होते हैं। Groww के वित्तीय आंकड़े एक बेहद दिलचस्प कहानी बयां करते हैं। कंपनी ने घाटे से मुनाफे में एक असाधारण वापसी की है।
31 मार्च 2024 को खत्म हुए वित्त वर्ष में कंपनी को 805.45 करोड़ रुपये का बड़ा घाटा (PAT) हुआ था। लेकिन इसके ठीक एक साल बाद, 31 मार्च 2025 को, कंपनी ने 1,824.37 करोड़ रुपये का शानदार मुनाफा कमाया। यह 327% की जबरदस्त ग्रोथ दिखाता है। कंपनी का रेवेन्यू भी इसी दौरान 45% बढ़ा। 30 जून 2025 को खत्म हुई तिमाही में भी कंपनी ने 378.37 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है, जो बताता है कि मुनाफे की यह रफ्तार जारी है।
साल 2017 में शुरू हुई Groww (बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स) एक डिजिटल इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म है। यह आम निवेशकों को म्यूचुअल फंड, स्टॉक्स, फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O), ETF, IPO और यहां तक कि अमेरिकी स्टॉक्स में भी निवेश की सुविधा देती है। कंपनी की मोबाइल ऐप म्यूचुअल फंड निवेशकों के बीच काफी लोकप्रिय है।
कंपनी की ताकत उसका 'Groww' ब्रांड है, जो भारत के छोटे-बड़े शहरों और गांवों में एक जाना-पहचाना नाम बन गया है। कंपनी का दावा है कि उसकी इन-हाउस टेक्नोलॉजी उसे कम लागत पर बेहतर सुविधा देने में मदद करती है, और उसके ग्राहक कंपनी के साथ जुड़े रहते हैं।
IPO से मिलने वाले 1,060 करोड़ रुपये (फ्रेश इश्यू की रकम) का इस्तेमाल कंपनी अपने बिजनेस को और बढ़ाने में करेगी। कंपनी की योजना इस पैसे में से 225 करोड़ रुपये ब्रांड बिल्डिंग और मार्केटिंग पर खर्च करने की है। इसके अलावा, 152.50 करोड़ रुपये क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर पर, 205 करोड़ रुपये अपनी NBFC सब्सिडियरी GCS का कैपिटल बेस बढ़ाने में, और 167.50 करोड़ रुपये अपने मार्जिन ट्रेडिंग फैसिलिटी (MTF) बिजनेस को फंड करने में लगाएगी। बाकी बची रकम का इस्तेमाल अधिग्रहण और दूसरे कॉर्पोरेट कामों के लिए किया जाएगा।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में

अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।