return to news
  1. Gold and Silver Prices Today: सोने के दाम स्थिर, चांदी गिरी; देखें प्रमुख शहरों में क्या हैं भाव

मार्केट न्यूज़

Gold and Silver Prices Today: सोने के दाम स्थिर, चांदी गिरी; देखें प्रमुख शहरों में क्या हैं भाव

Upstox

3 min read | अपडेटेड December 17, 2024, 15:54 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

24K सोने के दाम सोमवार के मुकाबले ₹10 की गिरावट के बाद मंगलवार को ₹77,880/10 ग्राम रहे। पिछले हफ्ते पूरी दुनिया में सोने के दामों में गिरावट देखी गई है।

कमजोर मांग के चलते दामों में बढ़त नहीं

कमजोर मांग के चलते दामों में बढ़त नहीं

भारत के प्रमुख शहरों में सोने के भाव मंगलवार को स्थिर रहे। घरेलू मांग में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर कटौती के फैसले को लेकर असमंज की स्थिति भी बनी है। ऐसे में निवेशक सोच-समझकर कदम उठा रहे हैं।

24K सोने के दाम सोमवार के मुकाबले ₹10 की गिरावट के बाद मंगलवार को ₹77,880/10 ग्राम रहे। पिछले हफ्ते पूरी दुनिया में सोने के दामों में गिरावट देखी गई है। अमेरिकी केंद्रीय बैंक इस हफ्ते बुधवार को अपनी नीति का ऐलान कर देगी।

और पढ़ें: Toss The Coin की बाजार में धुआंदार एंट्री: 90% प्रीमियम के साथ लिस्टिंग, लगा 5% अपर सर्किट इसके बाद बैंक ऑफ जापान, बैंक और इंग्लैंड गुरुवार को और चीन की पीपल्स बैंक ऑफ चाइना शुक्रवार को अपने फैसले जाहिर करेंगी। ऐसे में सोने के भाव पर असर होना संभव है।

स्पॉट गोल्ड में ज्यादा अंतर नहीं देखा गया और यह $2,650/आउंस पर रहा।

देश में सोने के भाव

दिल्ली के बाजारों में मंगलवार को 24K सोने के दाम ₹10 की गिरावट के साथ ₹78,030/10 ग्राम और 22K सोने के दाम ₹71,540/10 ग्राम पर पहुंच गए। वहीं, मुंबई में 24K सोने के भाव गिरकर ₹77,880/ 10 ग्राम और 22K सोने के भाव ₹10 की गिरावट के साथ ₹71,390/10 ग्राम पर सरक गए।

देश के प्रमुख शहरों में सोने के भाव

City22K Gold (per 10gm)24K Gold (per 10gm)
Delhi₹71,540₹78,030
Mumbai₹71,390₹77,880
Chennai₹71,390₹77,880
Kolkata₹71,390₹77,880

देश में चांदी के भाव

चांदी के दामों में मंगलवार को थोड़ी गिरावट दर्ज की गई। ज्यादातर बड़े शहरों में ये ₹92,400/ किलो के भाव पर थी। इससे पहले सोमवार को यह ₹92,500/किलो के स्तर पर बंद हुई थी।

चांदी के दामों में लगातार छठे सत्र में गिरावट देखी गई है। सिक्का बनाने वालों और इंडस्ट्रीज के बीच चांदी की कम मांग के चलते ऐसा ट्रेंड देखा जा रहा है। वहीं, ग्लोबल मार्केट में स्पॉट चांदी की कीमत $30.57/ आउंस बनी हुई है।

देश के प्रमुख शहरों में चांदी के भाव

CitySilver Price (per kg)
Delhi₹92,400
Mumbai₹92,400
Chennai₹99,900
Kolkata₹92,400

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख