return to news
  1. Gold, Silver Price Today (June 13): ईरान पर इजरायली अटैक ने बढ़ाई सोने की गरमी, ₹100,380/10 ग्राम तक पहुंचा

मार्केट न्यूज़

Gold, Silver Price Today (June 13): ईरान पर इजरायली अटैक ने बढ़ाई सोने की गरमी, ₹100,380/10 ग्राम तक पहुंचा

Shatakshi Asthana

3 min read | अपडेटेड June 13, 2025, 10:38 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Gold, Silver Price Today (June 13): गुरुवार शाम मध्यपूर्व एशिया में सैन्य तनाव अपने चरम पर पहुंच गया जब इजरायल ने ईरान पर ताबड़तोड़ हमले कर डाले। इसके बाद तेल के साथ-साथ सोने-चांदी के भाव पर चढ़ गए। सोना जहां ₹100,380/10 ग्राम तक जा पहुंचा वहीं, चांदी भी ₹450 की बढ़त के साथ ₹106,770 प्रति किलो पर थी। इजरायली हमले के बाद तेल के भाव बढ़े हैं जबकि डॉलर इंडेक्स में भी मजबूती देखी गई है।

इजरायल के ईरान पर हमले के बाद तेल के साथ-साथ सोने के भावों में भी उछाल दर्ज की गई है। (तस्वीर: PTI/Shutterstock)

इजरायल के ईरान पर हमले के बाद तेल के साथ-साथ सोने के भावों में भी उछाल दर्ज की गई है। (तस्वीर: PTI/Shutterstock)

Gold Prices Hike as Israel attacks Iran: अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनावों में आती नरमी की उम्मीद से सोने की रफ्तार में कुछ कमी देखी जा रही थी। हालांकि, गुरुवार शाम मध्यपूर्व एशिया में सैन्य तनाव अपने चरम पर पहुंच गया जब इजरायल ने ईरान पर ताबड़तोड़ हमले कर डाले। इसका असर सोने की कीमतों पर देखा जा रहा है जो पिछले एक महीने में अपने सबसे ऊपरी स्तर पर पहुंच गईं।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

इजरायल ने ईरान पर किया हमला

रिपोर्ट्स के मुताबिक इजरायल के तेहरान पर हमलों के धमाके अमेरिका और ईरान के बीच न्यूक्लियर डिवेलपमेंट पर हो रही बातचीत पर तनाव के बाद सुने गए हैं। इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज का कहना है कि ईरान के हमले को रोकने के लिए यह कार्रवाई जरूरी थी। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इजरायल ने ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों को निशाना बनाया है।

सोने की कीमतों में लगी आग

इजरायल के ईरान पर हमले के बाद शुक्रवार सुबह सोने की कीमतें पिछले एक महीने में सबसे ऊपर जा पहुंचीं। सबह 9:50 बजे 24 कैरेट सोने का भाव ₹1,00,380/10 ग्राम पर था जो करीब 10:20 बजे ₹100,290/10 ग्राम पर आ गया जो गुरुवार की तुलना में ₹1750 ज्यादा है। वहीं, 22 कैरेट सोने के भाव ₹91,933/10 ग्राम पर पहुंच गए।

भारत के प्रमुख शहरों में सोने के भाव

भारत के ज्यादातर शहरों में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत ₹1 लाख के पार रही। देश के बड़े शहरों की बात करें तो राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोना ₹99,940 /10 ग्राम पर जबकि 22 कैरेट सोना ₹91,612 /10 ग्राम पर रहा। वहीं, मुंबई में 24 कैरेट सोना ₹100,110 /10 ग्राम पर जबकि 22 कैरेट सोना ₹91,768 /10 ग्राम पर रहा।

चेन्नई में 24 कैरेट सोना ₹100,400 /10 ग्राम पर और 22 कैरेट सोना ₹92,033 /10 ग्राम पर रहा जबकि कोलकाता में 24 कैरेट सोना ₹99,970 /10 ग्राम पर और 22 कैरेट सोना ₹91,639 /10 ग्राम पर रहा।

चांदी भी उछली

वहीं, चांदी के भाव पर शुक्रवार सुबह 10:30 बजे ₹450 की बढ़त के साथ ₹106,770 प्रति किलो पर पहुंच गए थे। देश के बड़े शहरों में से राजधानी दिल्ली में एक किलो चांदी ₹106,550 पर, मुंबई में ₹106,730 पर, चेन्नैई में ₹107,040 पर और कोलकाता में ₹106,590 पर पहुंच गई थी।

तेल के दाम चढ़े, डॉलर मजबूत

ईजरायली हमलों के बाद West Texas Intermediate (WTI) क्रूड 11.38% चढ़कर 75.82 डॉलर प्रति बैरल हो गया, जबकि इंटरनेशनल बेंचमार्क Brent Crude 10.28% चढ़कर 76.48 डॉलर प्रति बैरल हो गया। वहीं, डॉलर इंडेक्स 0.31% चढ़कर 98.22 पर पहुंच गया।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Shatakshi Asthana
Shatakshi Asthana बिजनेस, एन्वायरन्मेंट और साइंस जर्नलिस्ट हैं। इंटरनैशनल अफेयर्स में भी रुचि रखती हैं। मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से लाइफ साइंसेज और दिल्ली के IIMC से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद अब वह जिंदगी के हर पहलू को इन्हीं नजरियों से देखती हैं।

अगला लेख