मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड February 18, 2025, 14:43 IST
सारांश
Godfrey Phillips ने दिसंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट में 48.7 फीसदी की जोरदार वृद्धि दर्ज की, जो 316 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। इस बीच, कंपनी का रेवेन्यू 27.3 फीसदी बढ़कर 1,591 करोड़ रुपये हो गया।
Godfrey Phillips: पिछले कुछ दिनों में गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयरों ने अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है।
दरअसल,कंपनी ने FY25 की दिसंबर तिमाही में मजबूत नतीजे दर्ज किए हैं। यही वजह है कि इसमें जमकर खरीदारी हो रही है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 36,442.54 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 8,480 रुपये और 52-वीक लो 2,506.15 रुपये है।
गॉडफ्रे फिलिप्स ने दिसंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट में 48.7 फीसदी की जोरदार वृद्धि दर्ज की, जो 316 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। इस बीच, कंपनी का रेवेन्यू 27.3 फीसदी बढ़कर 1,591 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी को सिगरेट, तंबाकू और संबंधित प्रोडक्ट्स के कोर बिजनेस में अच्छी ग्रोथ का फायदा हुआ है।
गॉडफ्रे फिलिप्स का EBITDA Q3FY25 में 57.6 फीसदी बढ़कर 359 करोड़ रुपये हो गया, जबकि EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 440 बेसिस प्वाइंट्स बढ़कर 22.6 फीसदी हो गया।
पिछले कुछ सालों में भारत की सिगरेट उद्योग को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। इसका कारण ज्यादा टैक्स, कड़े नियम और गैरकानूनी रूप से बिकने वाली सिगरेट का बढ़ना है, खासकर प्रीमियम सिगरेट सेगमेंट में। इससे कानूनी सिगरेट बनाने वाली कंपनियों पर असर पड़ा है।
गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया लिमिटेड भारत की फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) कंपनी है। कंपनी का मुख्य बिजनेस सिगरेट और तम्बाकू प्रोडक्ट्स बनाना और व्यापार करना, इसके साथ ही सिक्योरिटीज और रियल एस्टेट में निवेश करना है।
कंपनी कन्फेक्शनरी के बिजनेस और कच्चे तंबाकू के व्यापार में भी शामिल है। इसके प्रमुख कारोबार में सिगरेट, तंबाकू और संबंधित उत्पाद, रिटेल और अन्य सेवाएं शामिल हैं। इसके सिगरेट ब्रांड्स फोर स्क्वायर, रेड एंड व्हाइट, कैवेंडर्स, स्टेलर, फोकस, ओरिजिनल्स इंटरनेशनल हैं।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख