return to news
  1. GM Breweries Q2 Results: नतीजों के ऐलान के बाद 14% उछल गए शेयर, कितना बढ़ा शराब कंपनी का प्रॉफिट-रेवेन्यू?

मार्केट न्यूज़

GM Breweries Q2 Results: नतीजों के ऐलान के बाद 14% उछल गए शेयर, कितना बढ़ा शराब कंपनी का प्रॉफिट-रेवेन्यू?

Upstox

2 min read | अपडेटेड October 09, 2025, 12:50 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

GM Breweries September Quarter Results: तिमाही नतीजों के ऐलान के बाद GM Breweries के शेयरों में जबरदस्त रैली दिख रही है। यह स्टॉक BSE पर 14.27 फीसदी उछलकर 874.35 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 1,963.58 करोड़ रुपये है।

शेयर सूची

GM Breweries share

GM Breweries ने वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही में अपने रेवेन्यू में 20.48% की वृद्धि दर्ज की।

GM Breweries Q2 Results: शराब बनाने और बेचने वाली कंपनी GM Breweries ने आज 09 अक्टूबर को FY26 की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 61 फीसदी का तगड़ा उछाल आया है। कंपनी ने इस अवधि में 35 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 21.67 करोड़ रुपये था।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

कैसे रहे नतीजे?

GM Breweries ने वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही में अपने रेवेन्यू में 20.48% की वृद्धि दर्ज की, जो एक साल पहले ₹595.78 करोड़ की तुलना में बढ़कर ₹717.85 करोड़ हो गया।

GM Breweries का EBITDA जिसे ऑपरेटिंग प्रॉफिट भी कहा जाता है, वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही में 63% बढ़कर ₹45 करोड़ हो गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह ₹28 करोड़ थी। सितंबर तिमाही में कंपनी का EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 4.62% की तुलना में बढ़कर 6.25% हो गया।

GM Breweries के शेयर 14% उछले

तिमाही नतीजों के ऐलान के बाद GM Breweries के शेयरों में जबरदस्त रैली दिख रही है। यह स्टॉक BSE पर 14.27 फीसदी उछलकर 874.35 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 1,963.58 करोड़ रुपये है। स्टॉक का 52-वीक हाई 885 रुपये और 52-वीक लो 579.10 रुपये है।

GM Breweries का बिजनेस

जीएम ब्रेवरीज (GM Breweries) शराब बनाने और बेचने वाली कंपनी है। यह देसी शराब और भारतीय विदेशी शराब (IMFL) दोनों बनाती है। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, यह महाराष्ट्र में देसी शराब की सबसे बड़ी निर्माता है और इसका बाजार में बड़ा हिस्सा है। इसे साल 1981 में जिमी विलियम अल्मेडा ने शुरू किया था।

इसके पॉपुलर ब्रांडों में G.M. Santra, G.M. Doctor और G.M. Limbu Punch शामिल हैं। महाराष्ट्र स्थित इस कंपनी का ठाणे जिले में एक ऑटोमैटिक बॉटलिंग प्लांट है जिसकी क्षमता प्रतिदिन लगभग 50,000 केस उत्पादन की है। शुरुआत में, इसने प्रतिदिन 200 केस उत्पादन शुरू किया था, जो अब 50,000 केस से अधिक हो गया है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख