return to news
  1. Ganga Bath Fittings IPO: ₹32.65 करोड़ के इशू पर आज से शुरू बुकिंग, निवेश के पहले जान लें डीटेल्स

मार्केट न्यूज़

Ganga Bath Fittings IPO: ₹32.65 करोड़ के इशू पर आज से शुरू बुकिंग, निवेश के पहले जान लें डीटेल्स

Shatakshi Asthana

3 min read | अपडेटेड June 04, 2025, 09:17 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Ganga Bath Fittings IPO: ₹32.65 करोड़ के SME IPO पर बुकिंग शुक्रवार 6 जून तक चलेगी और अगले हफ्ते इसकी NSE SME पर एंट्री हो सकती है। इस इशू में 66.63 लाख नए शेयर्स की सेल है, ऑफर-फॉर-सेल का हिस्सा नहीं है। यानी इससे आने वाला कैपिटल कंपनी को मिलेगा, प्रमोटर्स के पास नहीं जाएगा।

Ganga Bath Fittings बाथरूम एक्ससेरीज के निर्माण और सप्लाई का काम करती है।

Ganga Bath Fittings बाथरूम एक्ससेरीज के निर्माण और सप्लाई का काम करती है।

Ganga Bath Fittings IPO: टैप, सिंक, शावर जैसे बाथरूम एक्सेसरीज बनाने वाली कंपनी गंगा बाथ फिटिंग्स (Ganga Bath Fittings) के आईपीओ (Initial Public Offering, IPO) पर आज, बुधवार 4 जून से बुकिंग शुरू हो रही है। ₹32.65 करोड़ के इशू में सिर्फ नए शेयर्स की सेल है और ऑफर-फॉर-सेल का हिस्सा नहीं है।

Ganga Bath Fittings SME IPO पर बोली शुक्रवार 6 जून तक चलेगी। इसके बाद अगले सोमवार 9 जून को इसके शेयर्स का फाइनल अलॉटमेंट हो जाएगा। मंगलवार 10 जून को शेयर्स का डीमैक अकाउंट में ट्रांसफर और रीफंड जारी होने के बाद NSE SME स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग अगले बुधवार 11 जून को हो सकती है।

IPO डीटेल्स

Ganga Bath Fittings IPO के लिए प्राइस बैंड ₹46 - ₹49 प्रति शेयर का तय किया गया है। इसमें निवेश के लिए खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम शेयर्स की सीमा 3,000 इक्विटी शेयर्स का एक लॉट है, जिसकी कुल कीमत ₹1,38,000 होगी।

वहीं, हाई नेटवर्थ वाले निवेशकों के लिए यह न्यूनतम सीमा दो लॉट, यानी 6000 इक्विटी शेयर्स की है, जिसकी कुल कीमत ₹2,94,000 है। इस इशू में 66.63 लाख नए शेयर्स की सेल है, ऑफर-फॉर-सेल का हिस्सा नहीं है। यानी इससे आने वाला कैपिटल कंपनी को मिलेगा, प्रमोटर्स के पास नहीं जाएगा।

Ganga Bath Fittings IPO में निवेश के लिए योग्य संस्थागत खरीददारों (Qualified Institutional Buyers, QIBs) के लिए इशू का 50% रिजर्व किया गया है। वहीं, खुदरा निवेशकों (Retail Investors) के लिए 35% हिस्सा और गैर-संस्थागत निवेशकों (Non institutional Investors, NIIs और High Net worth Individuals, HNIs) के लिए इशू का 15% हिस्सा रिजर्व है।

इस इशू के लिए Jawa Capital Services Private Limited बुक रनिंग लीड मैनेजर है जबकि Kfin Technologies Limited इसके लिए रजिस्ट्रार हैं।

क्या होगा कैपिटल का?

Ganga Bath Fittings का प्लान है कि इस इशू से आने वाले कैपिटल का इस्तेमाल नई मशीनरी खरीदने के लिए कैपिटल खर्चों पर, पुराने बकाये चुकाने, भुगतान करने, सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने और दूसरे वर्किंग कैपिटल के खर्चों में लगाया जाएगा।

क्या करती है कंपनी?

Ganga Bath Fittings शावर, ABS हेल्थ फॉसेट, ABS शावर, ABS टैप, ABS एक्सेसरीज, दरवाजे के हैंडल से लेकर सिंक तक के निर्माण का काम करती है। इसके उत्पाद 'गंगा' ब्रांड के तहत बिकते हैं।

वित्तीय रिपोर्ट कार्ड
वित्तीय संकेतकमूल्य
राजस्व वृद्धि (FY23-FY24)4.3%
FY23 राजस्व₹30.68 करोड़
FY24 राजस्व₹32.01 करोड़
FY23 कर पश्चात लाभ₹0.31 करोड़
FY24 कर पश्चात लाभ  ₹2.48 करोड़ 
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Shatakshi Asthana
Shatakshi Asthana बिजनेस, एन्वायरन्मेंट और साइंस जर्नलिस्ट हैं। इंटरनैशनल अफेयर्स में भी रुचि रखती हैं। मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से लाइफ साइंसेज और दिल्ली के IIMC से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद अब वह जिंदगी के हर पहलू को इन्हीं नजरियों से देखती हैं।