return to news
  1. Ganga Bath Fittings Allotment: आज होगा शेयर्स का अलॉटमेंट; NSE, KFin Tech पर यूं चेक करें फाइनल स्टेटस

मार्केट न्यूज़

Ganga Bath Fittings Allotment: आज होगा शेयर्स का अलॉटमेंट; NSE, KFin Tech पर यूं चेक करें फाइनल स्टेटस

Upstox

2 min read | अपडेटेड June 09, 2025, 09:16 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Ganga Bath Fittings Allotment: टैप, सिंक, शावर जैसे बाथरूम एक्सेसरीज बनाने वाली कंपनी गंगा बाथ फिटिंग्स (Ganga Bath Fittings) के शेयर्स का अलॉटमेंट आज हो रहा है। ₹32.65 करोड़ के इशू पर सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन तक 1.64 गुना बुकिंग हुई थी। इसके शेयर्स बुधवार 11 जून को स्टॉक एक्सचेंज पर उतर सकते हैं।

Ganga Bath Fittings बाथरूम एक्ससेरीज के निर्माण और सप्लाई का काम करती है।

Ganga Bath Fittings बाथरूम एक्ससेरीज के निर्माण और सप्लाई का काम करती है।

Ganga Bath Fittings IPO Allotment: टैप, सिंक, शावर जैसे बाथरूम एक्सेसरीज बनाने वाली कंपनी गंगा बाथ फिटिंग्स (Ganga Bath Fittings) के शेयर्स का फाइनल अलॉटमेंट आज, सोमवार 9 जून को हो रहा है। कंपनी के शेयर्स पर बोली 6 जून तक लगी थी। इसके शेयर्स पर निवेशकों का ठीक-ठाक रिस्पॉन्स देखने को मिला था। आखिरी दिन तक इस पर कुल

निवेशकों की बोली सफल रही थी, उन्हें मेसेज और ईमेल के जरिए इसकी जानकारी दे दी जाएगी। इसके अलावा ऑनलाइन NSE (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) और ऑफिशल रजिस्ट्रार Kfin Technologies की वेबसाइट पर शेयर्स का फाइनल अलॉटमेंट स्टेटस चेक किया जा सकता है।

KFin Technologies पर यूं चेक करें Ganga Bath Fittings IPO का अलॉटमेंट स्टेटस-

  • KFin Technologies के अलॉटमेंट स्टेटस पोर्टल पर जाएं।
  • दिए हुए 5 लिंक्स में से किसी एक को चुनें।
  • आईपीओ के नामों की लिस्ट में से 'Ganga Bath Fittings' चुनें।
  • अपना ऐप्लिकेशन नंबर, पैन या डीमैट अकाउंट सिलेक्ट करें।
  • सबमिट करें।

NSE पर यूं चेक करें Ganga Bath Fittings का अलॉटमेंट स्टेटस-

  • NSE IPO अलॉटमेंट स्टेटस पेज पर जाएं।
  • अपने यूजरनेम और पासवर्ड से लॉग-इन करें। नए यूजर पहले रजिस्टर करें।
  • Ganga Bath Fittings को सिलेक्ट करें।
  • अपना PAN वेरिफाई करें।
  • अपना आईपीओ ऐप्लिकेशन नंबर एंटर करें।
  • सबमिट पर क्लिक करें।

₹32.65 करोड़ के इशू पर सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन तक 1.64 गुना बुकिंग हुई थी। ऑफर किए गए 63,27,000 शेयर्स के बदले 1,03,98,000 शेयर्स पर बोली लगाई गई।

इसमें सबसे आगे रहे थे खुदरा निवेशक (Retail Investors) जिन्होंने अपने कोटा से 2.55 गुना बोली लगाई थी। वहीं, योग्य-संस्थागत निवेशकों (Qualified Institutional Buyers, QIBs) ने 2.22 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों (Non Institutional Investors, NIIs और High Networth Individuals, HNIs) ने 0.73 गुना बुकिंग की थी।

IPO डीटेल्स

Ganga Bath Fittings IPO में 66.63 लाख नए शेयर्स की सेल है, ऑफर-फॉर-सेल का हिस्सा नहीं है। यानी इससे आने वाला कैपिटल कंपनी को मिलेगा, प्रमोटर्स के पास नहीं जाएगा। इस इशू के लिए प्राइस बैंड ₹46 - ₹49 प्रति शेयर का तय किया गया है। इसमें निवेश के लिए खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम शेयर्स की सीमा 3,000 इक्विटी शेयर्स का एक लॉट है, जिसकी कुल कीमत ₹1,38,000 होगी।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।