return to news
  1. Bosh, MRF, Maruti Suzuki India समेत सात कंपनियों ने ₹100 से ज्यादा के फाइनल डिविडेंड का किया ऐलान, यहां देखें लिस्ट

मार्केट न्यूज़

Bosh, MRF, Maruti Suzuki India समेत सात कंपनियों ने ₹100 से ज्यादा के फाइनल डिविडेंड का किया ऐलान, यहां देखें लिस्ट

Upstox

4 min read | अपडेटेड May 30, 2025, 14:09 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Q4 रिजल्ट्स के मौसम में कुछ कंपनियां ऐसी हैं, जिन्होंने शेयरहोल्डर्स के लिए 100 रुपये से ज्यादा के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। इसमें MRF Ltd, Maruti Suzuki India जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं।

डिविडेंड

Q4 नतीजों में सात कंपनियों ने किए 100 रुपये से ज्यादा के फाइनल डिविडेंड का ऐलान

Dividend Stocks: फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के आखिरी तिमाही यानी मार्च क्वार्टर के नतीजे कई कंपनियां जारी कर रही हैं और यह सिलसिला पिछले करीब एक महीने से चल रहा है। इस दौरान कुछ दिग्गज कंपनियों ने छप्पर फाड़कर कमाई की, तो वहीं कुछ दिग्गज कंपनियों के हाल बुरे भी नजर आए। Q4 रिजल्ट्स के इस मौसम में डिविडेंड को लेकर भी काफी चर्चा रही। ज्यादातर कंपनियों ने डिविडेंड का ऐलान भी किया। यहां उन कंपनियों की लिस्ट दी गई है, जिन्होंने FY25 के लिए 100 रुपये या उससे अधिक के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है।

Bosch
Bosch ने मंगलवार, 27 मई को कहा कि उसके बोर्ड ने शेयरहोल्डर्स की स्वीकृति के अधीन, 10 रुपये प्रत्येक के इक्विटी शेयर पर 512 रुपये के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। कंपनी ने कहा, ‘FY25 के लिए कुल डिविडेंड पेआउट 512 रुपये/- प्रति इक्विटी शेयर (पिछले साल 375 रुपये (इंटरिम और फाइनल) प्रति इक्विटी शेयर) है।’ अगर शेयरहोल्डर्स द्वारा आगामी वार्षिक आम बैठक में घोषित किया जाता है, तो फाइनल डिविडेंड का भुगतान 18 अगस्त, 2025 को या उसके बाद किया जाएगा।
Abbott India
फार्मास्युटिकल फर्म और एबॉट लेबोरेटरीज की सहायक कंपनी Abbott India ने स्टॉक एक्सचेंजों को दी गई अपनी फाइलिंग में कहा कि उसके बोर्ड ने 31 मार्च, 2025 को खत्म हुए फाइनेंशियल ईयर के लिए 10 रुपये प्रत्येक के इक्विटी शेयर पर 475 रुपये के फाइनल डिविडेंड के भुगतान की सिफारिश की है, जो बुधवार, 13 अगस्त, 2025 को होने वाली कंपनी की आगामी 81वीं वार्षिक आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के अधीन है। डिविडेंड पेआउट डेट को लेकर कंपनी ने कहा कि अगर शेयरहोल्डर्स द्वारा घोषित डिविडेंड को मंजूरी दी जाती है, तो इसका भुगतान सोमवार, 18 अगस्त, 2025 को या उसके बाद किया जाएगा।
Maruti Suzuki India
ऑटो प्रमुख ने कहा कि उसके बोर्ड ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए 135 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। एक्सचेंजों को भेजी गई अपनी फाइलिंग में कंपनी ने कहा, ‘बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने अपनी बैठक में FY25 के लिए 4,244.4 करोड़ रुपये यानी 135 रुपये प्रति शेयर (नॉमिनल वैल्यू 5 रुपये प्रति शेयर) के फाइनल डिविडेंड पर विचार किया और इसकी सिफारिश की, जो आगामी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में सदस्यों की मंजूरी के अधीन है।’ पिछले साल यह 3,930 करोड़ रुपये यानी 125 रुपये प्रति शेयर था। रिकॉर्ड और भुगतान डेट को लेकर कंपनी ने कहा कि 31 मार्च, 2025 को खत्म हुए FY25 के लिए इक्विटी शेयरों पर डिविडेंड, अगर आगामी एजीएम में घोषित किया जाता है, तो सदस्यों को शुक्रवार, 1 अगस्त, 2025 (रिकॉर्ड तिथि) को कारोबारी समय खत्म होने तक भुगतान किया जाएगा। डिविडेंड पेआउट डेट 3 सितंबर, 2025 है।
MRF Ltd
मद्रास रबर फैक्ट्री, या एमआरएफ लिमिटेड ने कहा कि उसके बोर्ड ने 10 रुपये प्रत्येक शेयर पर 229 रुपये (2,290%) का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है। कंपनी ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त होने वाले फाइनेंशियल ईयर के लिए पहले ही 3 रुपये (30%) प्रत्येक शेयर के दो इंटरिम डिविडेंड घोषित और पे कर दिए हैं। 31 मार्च, 2025 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए कुल डिविडेंड 10 रुपये प्रत्येक शेयर पर 235 रुपये (2,350%) है।

Honeywell Automation

कंपनी के बोर्ड ने 31 मार्च, 2025 को खत्म हुए फाइनेंशियल ईयर के लिए 10 रुपये की फेस वैल्यू के 1,050% की दर से प्रति इक्विटी शेयर 105 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है, जो कंपनी की आगामी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।
Swaraj Engines
स्वराज इंजन लिमिटेड (एसईएल), जो मुख्य रूप से स्वराज ट्रैक्टरों के लिए डीजल इंजन बनाने और आपूर्ति करने में लगी हुई है, ने FY 2024-25 के लिए 104.50 रुपये के फाइनल डिविडेंड की घोषणा की है।
DISA India
कंपनी ने कहा कि उसके बोर्ड ने FY 2024-25 के लिए 100 रुपये के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है।
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।