return to news
  1. Q1 Results: Paytm, Dixon, JSW इंफ्रा समेत 50 से ज्यादा कंपनियां देंगी मुनाफे-नुकसान का हिसाब, चेक करें लिस्ट

मार्केट न्यूज़

Q1 Results: Paytm, Dixon, JSW इंफ्रा समेत 50 से ज्यादा कंपनियां देंगी मुनाफे-नुकसान का हिसाब, चेक करें लिस्ट

Upstox

3 min read | अपडेटेड July 22, 2025, 08:26 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Q1 Results on July 22: FY26 की पहली तिमाही के लिए कंपनियां इन दिनों अपने वित्तीय नतीजे घोषित कर रही हैं, इस क्रम में अगर आज की बात करें तो 50 से ज्यादा कंपनियां अपने वित्तीय नतीजे घोषित करने जा रही हैं।

Q1 रिजल्ट्स

22 जुलाई को कौन-कौन सी कंपनियां जारी करेंगी Q1 रिजल्ट्स?

Q1 Results on July 22: फाइनेंशियल ईयर 2025-26 के पहले क्वार्टर में किस कंपनी ने कितना प्रॉफिट बनाया और कितना घाटा झेला, इसका हिसाब देने का समय चल रहा है। FY26 की पहली तिमाही के लिए कंपनियां इन दिनों अपने वित्तीय नतीजे घोषित कर रही हैं, इस क्रम में अगर आज की बात करें तो 50 से ज्यादा कंपनियां अपने वित्तीय नतीजे घोषित करने जा रही हैं। इन वित्तीय नतीजों का शेयर मार्केट पर भी असर देखने को मिलेगा। 50+ कंपनियों में भारतीय रेलवे की फाइनेंसिंग आर्म भारतीय रेलवे वित्त निगम (आईआरएफसी), इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण सेवा प्रदाता डिक्सन टेक्नोलॉजीज, बंदरगाह संचालक जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर, व्यक्तिगत देखभाल उत्पाद निर्माता कोलगेट पामोलिव (इंडिया), पेटीएम संचालक वन 97 कम्युनिकेशंस, पेय पदार्थ कंपनी यूनाइटेड ब्रुअरीज, सीमेंट निर्माता डालमिया भारत और तार निर्माता केईआई इंडस्ट्रीज शामिल हैं।

एनबीएफसी महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज, टीएमटी बार निर्माता श्याम मेटालिक्स एंड एनर्जी, माइक्रोफाइनेंस संस्थान क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण, टाइल्स निर्माता कजारिया सिरेमिक्स, सॉफ्टवेयर और सेवा फर्म जेनसार टेक्नोलॉजीज, दवा निर्माता ब्लू जेट हेल्थकेयर, 'द लीला' होटल संचालक श्लॉस बैंगलोर, सिटी गैस वितरक महानगर गैस, मीडिया समूह ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज, कपड़ा निर्माता वर्धमान टेक्सटाइल्स और एयर कंप्रेसर निर्माता किर्लोस्कर न्यूमेटिक कंपनी भी आज FY26 के पहले तिमाही के नतीजे घोषित करेंगीं

एक नजर पूरी लिस्ट पर

Indian Railway Finance Corporation Ltd

Dixon Technologies Ltd

JSW Infrastructure Ltd

Colgate Palmolive (India) Ltd

One 97 Communications Ltd

United Breweries Ltd

Dalmia Bharat Ltd

KEI Industries Ltd

Mahindra and Mahindra Financial Services Ltd

Shyam Metalics & Energy Ltd

CreditAccess Grameen Ltd

Kajaria Ceramics Ltd

Zensar Technologies Ltd

Blue Jet Healthcare Ltd

Schloss Bangalore Ltd

Mahanagar Gas Ltd

Vardhman Textiles Ltd

Zee Entertainment Enterprises Ltd

Kirloskar Pneumatic Company Ltd

Aurionpro Solutions Ltd

HMT Ltd

Jana Small Finance Bank Ltd

VST Industries Ltd

SML Isuzu Ltd

E2E Networks Ltd

Good Luck India Ltd

Cyient DLM Ltd

Jindal Poly Films Ltd

SG FINSERVE Ltd

Ideaforge Technology Ltd

Welspun Specialty Solutions Ltd

Dolphin Offshore Enterprises (India) Ltd

Laxmi Goldorna House Ltd

Huhtamaki India Ltd

Manaksia Coated Metals & Industries Ltd

InfoBeans Technologies Ltd

Prime Securities Ltd

Ganesh Infraworld Ltd

Artson Ltd

FCS Software Solutions Ltd

Bhagyanagar India Ltd

NDL Ventures Ltd

RS Software (India) Ltd

Swastika Investsmart Ltd

Gujarat Intrux Ltd

Panyam Cements and Mineral Industries Ltd

MRP Agro Ltd

Eco Hotels and Resorts Ltd

WSFx Global Pay Ltd

Solitaire Machine Tools Ltd

Jindal Hotels Ltd

MARKOBENZ VENTURES Ltd

Hawa Engineers Ltd

Adroit Infotech Ltd

Shricon Industries Ltd

Alexander Stamps And Coin Ltd

सोमवार यानी कि 21 जुलाई को, कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल सामान बनाने वाली कंपनी हैवेल्स इंडिया ने वित्त वर्ष 26 की अप्रैल-जून पीरियड में कर-पश्चात अपने कंसोलिडेटेड प्रॉफिट में 14.3% की गिरावट दर्ज की, जो हल्की गर्मी और कमजोर उपभोक्ता मांग के कारण 352.34 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले कंपनी ने कर-पश्चात 411.18 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया था। वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में कंपनी का ऑपरेशन्स से रेवेन्यू 6.21% घटकर 5,437.81 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 5,798.11 करोड़ रुपये था।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।