return to news
  1. Q1 Results: आदित्य बिड़ला मनी, एवेन्यू सुपरमार्ट्स समेत 14 कंपनियां देंगी आज कमाई का ब्योरा, देखें पूरी लिस्ट

मार्केट न्यूज़

Q1 Results: आदित्य बिड़ला मनी, एवेन्यू सुपरमार्ट्स समेत 14 कंपनियां देंगी आज कमाई का ब्योरा, देखें पूरी लिस्ट

Upstox

2 min read | अपडेटेड July 11, 2025, 08:58 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

FY26 Q1 Results: मौजूदा फाइनेंशियल ईयर के पहले क्वार्टर में किस कंपनी ने कितनी कमाई की है, इसका ब्योरा देने का समय चल रहा है। 11 जुलाई को कुल 14 कंपनियां पहले क्वार्टर का रिजल्ट्स घोषित करेंगी। जिसमें आदित्य बिड़ला मनी और एवेन्यू सुपरमार्ट्स जैसे नाम शामिल हैं।

FY26 Q1 Results

11 जुलाई को कौन-कौन सी कंपनियां अपने Q1 रिजल्ट्स घोषित करेंगी?

FY26 Q1 Results: मौजूदा फाइनेंशियल ईयर के पहले क्वार्टर में लिस्टेड कंपनियों ने कितनी कमाई की, इसका ब्योरा देने का समय चल रहा है। 11 जुलाई यानी कि आज कुछ बड़ी कंपनियां फाइनेंशियल ईयर 2025-26 के पहले क्वार्टर के रिजल्ट्स घोषित करने वाली हैं। इनमें डीमार्ट सुपरमार्केट चेन ऑपरेटर एवेन्यू सुपरमार्ट्स, इंडस्ट्रियल उपकरण निर्माता एलेकॉन इंजीनियरिंग कंपनी, फर्टिलाइजर बनाने वाली मध्य भारत एग्रो प्रोडक्ट्स, स्टॉक ब्रोकर आदित्य बिड़ला मनी, रसायन कंपनी अमल और कृषि-जैव प्रौद्योगिकी कंपनी नाथ बायो-जीन्स शामिल हैं।

एनबीएफसी एमराल्ड फाइनेंस, ड्रोन निर्माता ड्रोनाचार्य एरियल इनोवेशन्स, चमड़ा निर्माता सुपरहाउस, फार्मा कंपनी एस्टोनिया लैब्स, सीमेंट निर्माता पन्यम सीमेंट्स एंड मिनरल इंडस्ट्रीज, फाइनेंशियल सर्विसेज देने वाली जगसनपाल फाइनेंस एंड लीजिंग, वित्तीय एवं निवेश कंपनी मोनोटाइप इंडिया और ऋण संग्रहकर्ता (Debt collector) स्वर्ण सिक्योरिटीज भी जून 2025 को खत्म हुए क्वार्टर के अपने वित्तीय नतीजे जारी करेंगी।

आज कौन-कौन सी कंपनियां जारी करेंगी Q1 रिजल्ट्स

Avenue Supermarts Ltd

Elecon Engineering Company Ltd

Madhya Bharat Agro Products Ltd

Aditya Birla Money Ltd

Amal Ltd

Nath Bio-Genes Ltd

Emerald Finance Ltd

Droneacharya Aerial Innovations Ltd

Superhouse Ltd

Astonea Labs Ltd

Panyam Cements and Mineral Industries Ltd

Jagsonpal Finance and Leasing Ltd

Monotype India Ltd Swarna Securities Ltd

TCS Q1 रिजल्ट्स

10 जुलाई को टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), IREDA और टाटा एलेक्सी जैसी कुछ बड़ी कंपनियों ने मौजूदा फाइनेंशियल ईयर के पहले क्वार्टर की कमाई का ब्योरा शेयर किया। TCS ने FY26 के जून क्वार्टर में कर-पश्चात समेकित लाभ में 4.38% की तिमाही-दर-तिमाही वृद्धि दर्ज की, जो FY25 की चौथी तिमाही के 12,224 करोड़ रुपये से बढ़कर 12,760 करोड़ रुपये हो गया। साल-दर-साल (YoY), कर-पश्चात लाभ में 5.98% की वृद्धि हुई।

IREDA Q1 रिजल्ट्स

वहीं पब्लिक सेक्टर की भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास संस्था लि. (Indian Renewable Energy Dev Agency Ltd, IREDA) का नेट प्रॉफिट मौजूदा फाइनेंशिल ईयर के अप्रैल-जून क्वार्टर में 36% घटकर 247 करोड़ रुपये रहा है। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। एक साल पहले 2024-25 की इसी तिमाही में कंपनी ने 384 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था। हालांकि, कंपनी की ऑपरेशनल इनकम फाइनेंशियल ईयर 2025-26 के पहले क्वार्टर में बढ़कर 1,947 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 2024-25 की इसी क्वार्टर में 1,510 करोड़ रुपये थी।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।