return to news
  1. FY2025 के Q3 रिजल्ट्स से IndiaMART को लगा तगड़ा झटका, शेयर प्राइस 10% तक लुढ़का

मार्केट न्यूज़

FY2025 के Q3 रिजल्ट्स से IndiaMART को लगा तगड़ा झटका, शेयर प्राइस 10% तक लुढ़का

Upstox

3 min read | अपडेटेड January 22, 2025, 11:29 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

IndiaMART का फाइनेंशियल ईयर 2025 के तीसरे तिमाही का नतीजा आ चुका है। अक्टूबर-दिसंबर पीरियड में IndiaMART का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 36% रहा, पिछले साल इसी पीरियड में कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट जहां 92 करोड़ रुपये था, वहीं 2025 के तीसरे क्वार्टर में कपंनी ने 125 करोड़ रुपये के स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट को छुआ है।

शेयर सूची

IndiaMART Intermesh Ltd ने FY25 के तीसरे तिमाही के नतीजे घोषित किए

IndiaMART Intermesh Ltd ने FY25 के तीसरे तिमाही के नतीजे घोषित किए

B2B मार्केट प्लेस IndiaMART Intermesh Ltd ने FY25 के तीसरे तिमाही के नतीजे घोषित किए और इसके बाद कंपनी के शेयर में 10% तक की गिरावट देखने को मिली। 22 जनवरी को जब शेयर मार्केट खुला तो IndiaMART के शेयर 8% गिरकर खुले, जिसके बाद यह कुछ ही समय में और गिरा, जिसके बाद शेयर प्राइस 52 सप्ताह के अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया और 2065.4 रुपये में ट्रेड हो रहा था, जो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर पिछले क्लोजिंग प्राइस से 10% कम है। हालांकि दिन बढ़ने के साथ-साथ IndiaMART के शेयर प्राइस में कुछ सुधार देखने को मिला है। सुबह 11 बजे 8.23% की गिरावट के साथ IndiaMART के शेयर 2106 रुपये पर ट्रेड हो रहे थे।

IndiaMART के 17.5 लाख से अधिक शेयरों ने शेयर मार्केट में बदलाव किया। IndiaMART अक्टूबर-दिसंबर पीरियड में स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट में 36% की बढ़त के साथ 125 रुपये करोड़ तक पहुंचा, जो इसी पीरियड में पिछले साल 92 करोड़ रुपये था। हालांकि पिछले क्वार्टर यानी कि सितंबर तिमाही में 127 करोड़ रुपये की तुलना में नेट प्रॉफिट में 2% की गिरावट देखने को मिली है। दिसंबर तिमाही में स्टैंडअलोन नेट इनकम साल-दर-साल 9% बढ़कर 360 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले के इसी पीरियड में यह 330 करोड़ रुपये थी। तिमाही आधार पर, सितंबर तिमाही में रेवेन्यू 394 करोड़ रुपये से 9% कम हो गया।

दिसंबर तिमाही में अच्छे रेवेन्यू ग्रोथ के बावजूद, एक्सपर्ट ने सिल्वर कैटेगरी में ऊंचे उछाल का संकेत दिए हैं। एक्सपर्ट्स ने मंदी की चेतावनी देते हुए कम भुगतान वाले कस्टमर्स जुड़ने पर भी चिंता जताई है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि साल-दर-साल रेवेन्यू ग्रोथ मुख्य रूप से भुगतान करने वाले आपूर्तिकर्ताओं से वसूली में सुधार के चलते थी। तिमाही के लिए कस्टमर्स से कलेक्शन बढ़कर 341 करोड़ रुपये हो गया और 31 दिसंबर, 2024 को डिफर्ड रेवेन्यू बढ़कर 1,430 करोड़ रुपये हो गया, जो कि 16% की सालाना ग्रोथ दिखाता है।

कंपनी ने कहा, ‘इंडियामार्ट ने Q3FY25 में 27 मिलियन की यूनीक बिजनेस इन्क्वॉयरीज दर्ज की, जो कि 17% की सालाना वृद्धि को रिप्रेजेंट करती है। सप्लायर स्टोरफ्रंट बढ़कर 8.2 मिलियन हो गया, जो सालाना 5% की वृद्धि है, और तिमाही के अंत में आपूर्तिकर्ताओं को भुगतान 214 हजार था।’

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश अग्रवाल ने कहा, ‘हम गुणवत्तापूर्ण आपूर्तिकर्ताओं को शामिल करने, मैचमेकिंग की प्रासंगिकता में सुधार करने और अपने प्लैटफॉर्म पर समग्र उपयोगकर्ता अनुभव को बढ़ाने पर फोकस करना जारी रखते हैं। हम अपने बिजनेस मॉडल की ताकत और बिजनेस में बढ़ते डिजिटल अपनाने के लाभ उठाने जैसी चीजों को लेकर काफी कॉन्फिडेंट हैं।’

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।