return to news
  1. Festive Stock Alert: Auto से FMCG तक, त्योहारी मौसम में इन सेक्टर्स और स्टॉक्स पर निवेशकों की नजर

मार्केट न्यूज़

Festive Stock Alert: Auto से FMCG तक, त्योहारी मौसम में इन सेक्टर्स और स्टॉक्स पर निवेशकों की नजर

Upstox

3 min read | अपडेटेड September 27, 2025, 12:16 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Festive Season: केंद्र सरकार ने हाल ही में जीएसटी स्ट्रक्चर में बदलाव किया है। अब चार स्लैब (5%, 12%, 18% और 28%) की जगह सिर्फ दो स्लैब रहेंगे, जिसमें 5% और 18% शामिल हैं। कुछ लग्जरी सामान जैसे महंगी कारें, तंबाकू और सिगरेट पर 40% टैक्स लगेगा। यह बदलाव 22 सितम्बर से लागू हो चुका है।

Festive Stock

Festive Stock: इस दौरान ऑटो, ज्वेलरी, एफएमसीजी, रिटेल, हॉस्पिटैलिटी और नए-युग की कंपनियां सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली हैं।

Festive Stock Alert: भारत में इस समय त्योहारी सीजन चल रहा है। नवरात्रि के बाद दशहरा, धनतेरस और दिवाली जैसे कई त्यौहार आने वाले हैं। इस दौरान ऑटो, ज्वेलरी, एफएमसीजी, रिटेल, हॉस्पिटैलिटी और नए-युग की कंपनियां सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली हैं। ऐसे में इन सेक्टर्स से जुड़ी कई कंपनियों के शेयर्स पर भी निवेशकों की नजर रहेगी। GST सुधार के बाद कई कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट्स के दाम घटा दिए हैं। ऐसे में कंजप्शन बढ़ने की भी उम्मीद है, जिसका फायदा कंपनियों को मिलेगा। आइए समझते हैं कि त्योहारी सीजन में कौन से सेक्टर्स और शेयर्स पर नजर रखनी चाहिए।

GST सुधार का असर

केंद्र सरकार ने हाल ही में जीएसटी स्ट्रक्चर में बदलाव किया है। अब चार स्लैब (5%, 12%, 18% और 28%) की जगह सिर्फ दो स्लैब रहेंगे, जिसमें 5% और 18% शामिल हैं। कुछ लग्जरी सामान जैसे महंगी कारें, तंबाकू और सिगरेट पर 40% टैक्स लगेगा। यह बदलाव 22 सितम्बर से लागू हो चुका है। इस कदम से मांग बढ़ने और ग्राहकों के साथ-साथ बिजनेस को भी राहत मिलने की उम्मीद है।

ऑटो सेक्टर

त्योहारी सीजन में ऑटोमोबाइल सेक्टर पर नजरें टिकी रहेंगी क्योंकि छोटी गाड़ियों और 350cc से कम बाइक्स पर अब टैक्स 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है। बड़ी गाड़ियों और लग्जरी कारों पर 40% जीएसटी लागू होगा, जो पहले की तुलना में कम है। Maruti Suzuki, Tata Motors, Mahindra & Mahindra जैसी कंपनियों ने कीमतों में कटौती भी की है। त्योहारों के दौरान गाड़ियों की खरीदारी में उछाल भी दिख रहा है।

ज्वेलरी और सोना

धनतेरस और दिवाली पर सोना-चांदी की खरीदारी शुभ मानी जाती है। इस बार सोने के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुके हैं। वहीं, चांदी भी नए-नए रिकॉर्ड बना रही है। दूसरी तरफ Titan, Kalyan Jewellers, Senco Gold जैसी कंपनियां आकर्षक ऑफर्स देकर ग्राहकों को लुभा रही हैं। ऐसे में इन कंपनियों के शेयरों पर नजर बनी रहेगी।

FMCG और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स

त्योहारों पर पैकेज्ड फूड, स्नैक्स और घरेलू सामान की मांग तेज रहती है। Hindustan Unilever, ITC, Britannia, Dabur जैसी कंपनियों को इसका फायदा मिलेगा। वहीं इलेक्ट्रॉनिक्स और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर की कंपनियां जैसे Voltas, Havells, Whirlpool भी मजबूत बिक्री की उम्मीद कर रही हैं। Apple के नए iPhone 17 की लॉन्चिंग भी इस समय के दौरान मांग बढ़ा सकती है।

पेंट और टाइल्स कंपनियां

त्योहारों में लोग घर की सजावट और मरम्मत पर खर्च करते हैं। ऐसे में Asian Paints, Berger Paints, Kansai Nerolac, Kajaria Ceramics और Somany Ceramics जैसी कंपनियों पर निवेशकों की नजर रहेगी।

रिटेल सेक्टर

त्योहारी सीजन रिटेल सेक्टर के लिए बहुत अहम होता है। कपड़े, घरेलू सजावट और एक्सेसरीज पर खरीदारी बढ़ जाती है। Trent, V-Mart, Aditya Birla Fashion, Shoppers Stop और DMart जैसी कंपनियां इस समय मजबूत बिक्री की उम्मीद कर रही हैं।

नए जमाने की कंपनियां (New-age Stocks)

ऑनलाइन शॉपिंग और फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म्स पर त्योहारों में ऑर्डर कई गुना बढ़ जाते हैं। Nykaa, Zomato, Swiggy और Urban Company जैसी कंपनियां बड़ी छूट और ऑफर्स देकर ग्राहकों को आकर्षित करती हैं। इनके लिए त्योहारों का सीजन साल की सबसे बड़ी कमाई का समय होता है।

हॉस्पिटैलिटी और ट्रैवल

त्योहारी छुट्टियों में लोग या तो अपने घर जाते हैं या घूमने निकलते हैं। इससे होटलों और ट्रैवल कंपनियों की डिमांड बढ़ जाती है। Indian Hotels, Lemon Tree, ITC Hotels और IRCTC जैसी कंपनियां इस सीजन में बेहतर बिजनेस की उम्मीद कर रही हैं।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख