मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड January 10, 2025, 10:21 IST
सारांश
Fabtech Technologies Cleanroom Listing: Fabtech Technologies Cleanroom फार्मासूटिकल, हेल्थकेयर और बायोटेक सेक्टर में क्लीन-रूम बनाने के लिए वॉल पैनल से लेकर दरवाजे तक सप्लाई करती है।
Fabtech Technologies फार्मासूटिकल, हेल्थ केयर और बायोटेक सेक्टर्स को क्लीनरूम्स के लिए वॉल पैनल, सीलिंग पैनल, हीट वेंटिलेशन सलूशन्स देती है।
इसके बाद कुछ ही मिनट में ये ₹169.57 के दाम पर पहुंच गए जहां 5% अपर सर्किट लग गया। जिन निवेशकों की बोली आज सफल रही है उन्हें शेयर्स के लिस्ट होने के बाद कम से कम ₹1,22,400 (₹76.5x1,600) का फायदा हुआ होगा। शेयर मार्केट में कारोबार शुरू होने के साथ ही 3.86 लाख शेयर्स ट्रेड हो गए और कुल टर्नओवर ₹6.39 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹208.9 करोड़ रहा।
₹27.74 करोड़ का यह आईपीओ 3 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और बिडिंग 7 जनवरी तक चली थी। Fabtech Technologies Cleanroom फार्मासूटिकल, हेल्थकेयर और बायोटेक सेक्टर में क्लीन-रूम बनाने के लिए वॉल पैनल से लेकर दरवाजे तक सप्लाई करती है। इसके आईपीओ पर निवेशकों ने ताबड़तोड़ 688 गुना बोली लगाई थी।
कंपनी के आईपीओ में 23.36 लाख शेयर ऑफर किए गए थे जबकि निवेशकों की ओर से 160.76 करोड़ शेयर्स पर बोली लगी। इसमें से सबसे आगे रहे खुदरा निवेशक जिन्होंने अपने कोटा से 715.05 गुना बोली लगाई। इस कैटिगिरी में 10.86 लाख शेयर्स ऑफर किए गए थे जिनके बदले 77.68 करोड़ शेयर्स पर बोली लगी।
वहीं, गैर-संस्थागत निवेशकों ने अपने लिए रिजर्व किए 6.3 लाख शेयर्स के बदले 69.18 करोड़ पर बोली लगाई जबकि योग्य संस्थागत खरीददारों ने 6.19 लाख शेयर्स के बदले 13.9 करोड़ शेयर्स के लिए बोली लगाई।
Fabtech Technologies Cleanroom के ₹27.74 करोड़ के इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹80-85 प्रति शेयर का रखा गया था। खुदरा निवेशकों के लिए लॉट साइज 1600 शेयर्स का है। इसकी कुल कीमत ₹1,28,000 है।
इसमें 32.64 लाख नए इक्विटी शेयर्स ऑफर पर है और ऑफर-फॉर-सेल का हिस्सा नहीं है। यानी इससे आने वाला कैपिटल कंपनी को जाएगा, प्रमोटर्स को नहीं।
Fabtech Technologies Cleanroom Limited 2015 में बनी थी। कंपनी की मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट वलसाड, गुजरात में है। यह फार्मासूटिकल, हेल्थ केयर और बायोटेक सेक्टर्स को क्लीनरूम्स के लिए वॉल पैनल, सीलिंग पैनल, हीट वेंटिलेशन सलूशन्स देती है। क्लीनरूम ऐसे कमरे होते हैं जिनमें कम प्रदूषण, धूल यहां तक की ऐरो सॉल और किसी केमिकल का वेपर भी नहीं होता।
यह देश की बड़ी फार्मा और हेल्थकेयर कंपनियों को प्रॉडक्ट सप्लाई करती है- जैसे Unichem Laboratories Ltd, Desano Pharmaceuticals Private Limited, Apitoria Pharma Pvt Ltd , Hamdard Laboratories (India) वगैरह। इसने Advantek Air Systems के 26% शेयर्स खरीदे हैं जो एयर हैंडलिंग यूनिट्स के उत्पादन का काम करता है।
इस आईपीओ से आने वाले कैपिटल का इस्तेमाल कंपनी अपनी लंबे समय की कैपिटल जरूरतों को पूरा करने में करेगी। इसके अलावा कंपनी का प्लान Kelvin Air Conditioning and Ventilation Systems Pvt. Ltd. के इक्विटी शेयर्स खरीदने का है। वहीं बचे हुए कैपिटल का इस्तेमाल कंपनी की कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने में लगाया जाएगा।
लेखकों के बारे में
अगला लेख