मार्केट न्यूज़

3 min read | अपडेटेड November 19, 2025, 09:02 IST
सारांश
Excelsoft Technologies IPO: एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीस का आईपीओ ₹500 करोड़ का है, जिसमें ₹180 करोड़ के नए शेयर और ₹320 करोड़ के ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल हैं। कंपनी फ्रेश इश्यू से जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल अपनी मैसूर प्रॉपर्टी और आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर के अपग्रेडेशन पर करेगी।

ग्लोबल SaaS कंपनी एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीस का आईपीओ आज से शुरू हो रहा है।
Excelsoft Technologies IPO: शेयर बाजार में निवेश के इच्छुक लोगों के लिए एक और बड़ा मौका आ गया है। ग्लोबल SaaS (सॉफ्टवेयर-एज-ए-सर्विस) कंपनी एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीस लिमिटेड आज से अपना ₹500 करोड़ का इनिशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) ला रही है। यह इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 21 नवंबर 2025 तक खुला रहेगा।
एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीस का यह बुक बिल्ड इश्यू कुल ₹500 करोड़ का है। इस इश्यू में ₹180 करोड़ के 1.50 करोड़ नए शेयर (फ्रेश इश्यू) जारी किए जाएंगे, जबकि ₹320 करोड़ के 2.67 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के तहत बेचे जाएंगे। नए शेयरों से जुटाया गया पैसा सीधे कंपनी के पास जाएगा, जिसका उपयोग विकास कार्यों में किया जाएगा।
कंपनी ने इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹114 से ₹120 प्रति शेयर तय किया है। शेयरों का अलॉटमेंट 24 नवंबर 2025 को फाइनल होने की उम्मीद है, और बांबे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर इसकी लिस्टिंग 26 नवंबर 2025 को हो सकती है।
आईपीओ खुलने के दिन इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) सकारात्मक संकेत दे रहा है। 19 नवंबर 2025 को सुबह 7:59 बजे तक का लेटेस्ट GMP ₹15 है। ₹120 के ऊपरी प्राइस बैंड के आधार पर, एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीस आईपीओ की अनुमानित लिस्टिंग कीमत ₹135 हो सकती है। यह लिस्टिंग निवेशकों को 12.50% का संभावित प्रॉफिट दे सकती है।
रिटेल निवेशकों के लिए इस आईपीओ में एक लॉट साइज 125 शेयरों का रखा गया है। ऊपरी प्राइस बैंड ₹120 के हिसाब से, एक खुदरा निवेशक को न्यूनतम ₹15,000 का निवेश करना होगा। बड़ी कैटेगरी के निवेशकों के लिए भी लॉट साइज तय किए गए हैं। एसएनआईआई (sNII) कैटेगरी को न्यूनतम 14 लॉट (1,750 शेयर) के लिए ₹2,10,000 और बीएनआईआई (bNII) कैटेगरी को न्यूनतम 67 लॉट (8,375 शेयर) के लिए ₹10,05,000 निवेश करना होगा।
साल 2000 में स्थापित, एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीस एक ग्लोबल वर्टिकल SaaS कंपनी है, जो लर्निंग और असेसमेंट मार्केट (सीखने और मूल्यांकन) में विशेषज्ञता रखती है। यह कंपनी एआई-पावर्ड एप्लीकेशन, ऑनलाइन प्रॉक्टरिंग सोल्यूशन और डिजिटल ई-बुक प्लेटफॉर्म जैसी सेवाएं देती है। कंपनी के ग्राहकों में शैक्षणिक प्रकाशक, विश्वविद्यालय, स्कूल, सरकारी एजेंसियां, रक्षा संगठन और बड़े बिजनेस शामिल हैं। पियर्सन एजुकेशन और एओए एजुकेशन जैसे बड़े क्लाइंट्स के साथ इसका कारोबार भारत के अलावा मलेशिया, सिंगापुर, यूके और यूएसए में भी फैला है।
कंपनी फ्रेश इश्यू से जुटाए गए ₹180 करोड़ का उपयोग अपनी विस्तार योजनाओं के लिए करेगी। इसमें मैसूर प्रॉपर्टी पर जमीन खरीदने और नई बिल्डिंग बनाने पर लगभग ₹71.96 करोड़, मैसूर की मौजूदा फैसिलिटी के अपग्रेडेशन पर ₹39.51 करोड़ और कंपनी के आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर (सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर) को अपग्रेड करने पर ₹54.63 करोड़ खर्च करने की योजना शामिल है।
कंपनी के वित्तीय आंकड़े निवेश के लिए मजबूत आधार प्रस्तुत करते हैं। 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष की तुलना में 31 मार्च 2025 को समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी का रेवेन्यू 24 प्रतिशत बढ़ा है। इस दौरान सबसे महत्वपूर्ण यह है कि कंपनी का टैक्स चुकाने के बाद मुनाफा (PAT) 172 प्रतिशत का जबरदस्त उछाल दर्ज किया है। 31 मार्च 2025 तक कंपनी का मुनाफा ₹34.69 करोड़ और कुल इनकम ₹248.80 करोड़ थी।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में

अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।