मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड March 03, 2025, 10:15 IST
सारांश
Excelsoft Technologies का इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए 700 करोड़ रुपये जुटाने का है। DRHP के अनुसार कर्नाटक स्थित कंपनी इस आईपीओ के तहत 210 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करेगी।
Excelsoft Technologies IPO: कर्नाटक स्थित कंपनी इस आईपीओ के तहत 210 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करेगी।
एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज का इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए 700 करोड़ रुपये जुटाने का है। DRHP के अनुसार कर्नाटक स्थित कंपनी इस आईपीओ के तहत 210 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करेगी।
इसके अलावा, प्रमोटर्स 490 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी। पेदांता टेक्नोलॉजीज और धनंजय सुधन्वा सेलिंग शेयरहोल्डर होंगे। कंपनी प्री-आईपीओ-राउंड में 270 करोड़ रुपये तक जुटाने पर विचार कर सकती है।
शुक्रवार को दाखिल किए गए दस्तावेजों में कंपनी ने कहा, “अगर प्री-आईपीओ प्लेसमेंट किया जाता है, तो इससे जुटाई गई राशि को नई पेशकश और/या ऑफर फॉर सेल (OFS) हिस्से से घटा दिया जाएगा।”
कंपनी ने नए इश्यू से प्राप्त राशि का उपयोग भूमि की खरीद और नए भवन के निर्माण और मैसूर में अपनी मौजूदा फैसिलिटी को बेहतर करने, आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए करने का प्रस्ताव किया है। एक्सेलसॉफ्ट की पिछले वित्त वर्ष (2023-24) में ऑपरेटिंग इनकम 198.3 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 12.75 करोड़ रुपये रहा था।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख