return to news
  1. Eternal Q4 Results: Zomato के शेयर्स में 1.5% तक उछाल, चौथी तिमाही में घाटे की रिपोर्ट के बाद फोकस में स्टॉक

मार्केट न्यूज़

Eternal Q4 Results: Zomato के शेयर्स में 1.5% तक उछाल, चौथी तिमाही में घाटे की रिपोर्ट के बाद फोकस में स्टॉक

Upstox

3 min read | अपडेटेड May 02, 2025, 09:35 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Eternal Shares Today: Zomato और Blinkit की पेरंट कंपनी Eternal के शेयर्स पर शुक्रवार 2 मई को बाजार का फोकस रहेगा। कंपनी ने गुरुवार को स्टॉक एक्सचेंज को बताया था कि FY25 की जनवरी-मार्च की चौथी तिमाही के दौरान कंपनी के नेट प्रॉफिट में 78% गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी के फूड डिलिवरी बिजनेस को क्विक कॉमर्स से ही टक्कर मिल रही है।

शेयर सूची

Zomato की फूड डिलिवरी को Blinkit के क्विक कॉमर्स में डिलिवरी पर्सन्स की मांग से मिल रही है टक्कर।

Zomato की फूड डिलिवरी को Blinkit के क्विक कॉमर्स में डिलिवरी पर्सन्स की मांग से मिल रही है टक्कर।

Zomato Share Price Today: Zomato और Blinkit ब्रांड की पेरंट कंपनी Eternal को वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी और आखिरी तिमाही में ₹39 करोड़ का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट हासिल हुआ है। गुरुवार 1 मई को स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने इस बारे में जानकारी दी है।

गुरुवार को स्टॉक मार्केट में छुट्टी होने के बाद शुक्रवार को बाजार खुलने पर Zomato (Eternals) के शेयर्स पर निगाहें टिकी रहेंगी। सुबह करीब 9:34 पर Zomato के शेयर्स 1.5% की बढ़त के साथ ₹236 प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहे थे।

वहीं, चौथी तिमाही के नतीजे आने के पहले बुधवार 30 अप्रैल को Zomato/ Eternals के शेयर्स 0.61% की बढ़त के साथ ₹232.52 प्रति शेयर के भाव पर पहुंचे थे।

मार्च में खुद को 'Eternal' ब्रांड के रूप में पेश करने वाली कंपनी Zomato ने Q4FY24 में ₹175 करोड़ का नेट प्रॉफिट हासिल किया था। यानी इस साल उसके मुनाफे में 78% की गिरावट दर्ज की गई है।

दीपिंदर गोयल के नेतृत्व वाली कंपनी की जनवरी-मार्च तिमाही में ऑपरेशन्स से आमदनी 64% के उछाल के साथ ₹5,833 करोड़ पर पहुंच गई थी। एक साल पहले इसी तिमाही के दौरान यह ₹3,562 करोड़ थी।

Eternal का EBITDA 16% घटकर पिछले साल की इसी तिमाही के दौरान ₹86 करोड़ से गिरकर इस साल ₹72 करोड़ पर आ गया जबकि EBITDA मार्जिन 120 बेसिस पॉइंट्स घटकर 2.41% से 1.23% रह गया।

फूड ऑर्डरिंग और डिलिवरी बिजनेस से कंपनी की आमदनी में 18% इजाफा दर्ज किया गया और ये ₹2054 करोड़ रहा जबकि Hyperpure सप्लाई बिजनेस में भी 93% बढ़त देखी गई और इससे आमदनी ₹1840 करोड़ पर रही।

Eternal के क्विक कॉमर्स बिजनेस Blinkit में आमदनी 122% बढ़कर ₹1709 करोड़ पर पहुंच गई।

हालांकि, समीक्षाधीन तिमाही के दौरान Eternal/Zomato का कुल खर्च ₹6,104 करोड़ रहा। कंपनी ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि मार्च तिमाही, दिसंबर तिमाही और पिछले वित्त वर्ष के परिणामों की तुलना दूसरी अवधियों के साथ नहीं की जा सकती है।

Eternal/Zomato ने माना है कि फूड डिलिवरी बिजनेस में कुछ सुस्ती आई है। कंपनी का कहना है कि मांग में कमी इसका एक कारण है। इसके अलावा कंपनी ने बताया है कि क्विक कॉमर्स सेगमेंट में डिलिवरी पार्टनर्स की ज्यादा मांग होने के चलते फूड डिलिवरी बिजनेस में इनकी कमी हो गई है। ऐसा होने से फूड डिलिवरी की डिमांड में कमी आई है।

Zomato का अब तक का वित्तीय रिपोर्ट कार्ड-
अवधिआमदनी
मार्च 24₹12,114.00
मार्च 23₹7,079.00
मार्च 22₹4,192.40
मार्च 21₹1,993.80
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।