return to news
  1. Eternal के शेयरों में ₹5375 करोड़ की ब्लॉक डील, स्टॉक में दिखा एक्शन

मार्केट न्यूज़

Eternal के शेयरों में ₹5375 करोड़ की ब्लॉक डील, स्टॉक में दिखा एक्शन

Upstox

2 min read | अपडेटेड August 07, 2025, 11:49 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Eternal ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में ₹25 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया। पिछली तिमाही में यह आंकड़ा ₹39 करोड़ और पिछले वर्ष की इसी तिमाही में ₹253 करोड़ था। इसका ऑपरेटिंग रेवेन्यू ₹7167 करोड़ रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में दर्ज ₹4,206 करोड़ से 70% अधिक है।

शेयर सूची

zomato

Ant Financial ने इसके पहले मंगलवार को वन97 कम्युनिकेशंस में अपनी पूरी 5.84% हिस्सेदारी बेच दी।

Eternal Block Deal: Zomato की पैरेंट कंपनी Eternal के शेयरों में आज 7 अगस्त को बड़ी ब्लॉक डील हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अलीबाबा ग्रुप की सहयोगी कंपनी Ant Group आज ब्लॉक डील के जरिए 18.8 करोड़ शेयर बेच रही है। यह ब्लॉक डील करीब ₹5375 करोड़ की होगी। सीएनबीसी-टीवी18 की एक रिपोर्ट के अनुसार ब्लॉक डील का फ्लोर प्राइस ₹285 प्रति शेयर तय किया गया है।

इस खबर के बीच Eternal के शेयरों में शुरुआती कारोबार में गिरावट नजर आई। हालांकि, बाद में यह शेयर संभल गया। इस समय यह 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 300 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

एक न्यूज रिपोर्ट में एनालिस्ट्स के हवाले से कहा गया है कि इस महीने MSCI के वेटेज में बदलाव के कारण आज ₹8000-₹8500 करोड़ मूल्य के एक और लेनदेन की उम्मीद है।

One97 Communications से भी Ant Group निकला बाहर

Ant Group द्वारा यह हिस्सेदारी बिक्री पेटीएम की मूल कंपनी One97 Communications से कंपनी के बाहर निकलने के दो दिन बाद हो रही है। Ant Financial ने मंगलवार को वन97 कम्युनिकेशंस में अपनी पूरी 5.84% हिस्सेदारी लगभग ₹3803 करोड़ में बेच दी। Ant Group ने अपनी सहयोगी कंपनी एंटफिन (नीदरलैंड्स) होल्डिंग बीवी के माध्यम से वन97 कम्युनिकेशंस के शेयर बेचे।

Eternal के Q1 नतीजे

Eternal ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में ₹25 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया। पिछली तिमाही में यह आंकड़ा ₹39 करोड़ और पिछले वर्ष की इसी तिमाही में ₹253 करोड़ था। इसका ऑपरेटिंग रेवेन्यू ₹7167 करोड़ रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में दर्ज ₹4,206 करोड़ से 70% अधिक है।

शेयरधारकों को लिखे अपने पत्र में इटरनल ने कहा कि उसके B2C बिजनेस का नेट ऑर्डर वैल्यू (NOV) वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में सालाना 55% (तिमाही-दर-तिमाही 16%) बढ़कर ₹20,183 करोड़ हो गया। यह पहली तिमाही थी जब उसके क्विक कॉमर्स का NOV पूरी तिमाही के लिए फूड डिलीवरी के NOV से आगे निकल गया।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।