return to news
  1. Eldorado Agritech लाएगी ₹1000 करोड़ का IPO, SEBI के पास दाखिल किए कागजात

मार्केट न्यूज़

Eldorado Agritech लाएगी ₹1000 करोड़ का IPO, SEBI के पास दाखिल किए कागजात

Upstox

2 min read | अपडेटेड September 04, 2025, 18:01 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Eldorado Agritech के IPO के तहत 340 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि 660 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा। इसमें प्रमोटर श्रीनिवासा राव लिंगा अपने 500 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे और उषा रानी पापिनेनी 160 करोड़ रुपये के शेयर ऑफलोड करेंगी।

IPO

तेलंगाना बेस्ड Eldorado Agritech एक सीड-टू-हार्वेस्ट सॉल्यूशन प्रोवाइडर है।

Eldorado Agritech IPO: Srikar Seeds के लिए जानी जाने वाली कंपनी Eldorado Agritech अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल कर दिया है। कंपनी का इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए 1000 करोड़ रुपये जुटाने का है। कंपनी इस आईपीओ से जुटाई गई रकम में से 245 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों में इस्तेमाल करेगी।

Eldorado Agritech IPO के बारे में

Eldorado Agritech के आईपीओ के तहत 340 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि 660 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा। इसमें प्रमोटर श्रीनिवासा राव लिंगा अपने 500 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे और उषा रानी पापिनेनी 160 करोड़ रुपये के शेयर ऑफलोड करेंगी।

Eldorado Agritech का बिजनेस

तेलंगाना बेस्ड Eldorado Agritech एक सीड-टू-हार्वेस्ट सॉल्यूशन प्रोवाइडर है। कंपनी रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D), उत्पादन, प्रोसेसिंग, मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन जैसे कामों में सक्रिय है। यह मक्का, धान, कपास, गेहूं, बाजरा और कई सब्जियों के बीज उपलब्ध कराती है। कंपनी के पास 47 फसलों के लिए 226 हाइब्रिड और ओपन पॉलिनेटेड (OPV) बीजों का पोर्टफोलियो है।

कंपनी को अब तक 269 कीटनाशक उत्पादों की मंजूरी मिल चुकी है। इसके अलावा 9 पेटेंट के लिए आवेदन किया गया है। साथ ही 43 स्पेशलिटी फर्टिलाइजर और 32 बायो-स्टिमुलेंट उत्पादों के भी रजिस्ट्रेशन कंपनी के पास हैं।

Eldorado Agritech का फाइनेंशियल

वित्तीय मोर्चे पर, वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी ने 441 करोड़ रुपये की आय और 71 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ (PAT) दर्ज किया है। इस आईपीओ के लिए Anand Rathi Advisors और Equirus Capital को लीड मैनेजर बनाया गया है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।