return to news
  1. Harley Davidson पर जीरो टैरिफ की चर्चा, Eicher Motors लुढ़का, लेकिन Hero MotoCorp-TVS Motor में उछाल

मार्केट न्यूज़

Harley Davidson पर जीरो टैरिफ की चर्चा, Eicher Motors लुढ़का, लेकिन Hero MotoCorp-TVS Motor में उछाल

Upstox

2 min read | अपडेटेड April 23, 2025, 13:36 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Zero tariff on Harley Davidson bikes: ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार सरकार हाई-एंड मोटरसाइकिलों पर जीरो टैरिफ पर विचार कर रही है, और यह 750 सीसी से अधिक इंजन क्षमता वाली मोटरसाइकिलों पर आयात शुल्क को खत्म करने पर भी विचार कर रही है।

शेयर सूची

Eicher Motors Share: सरकार हाई-एंड मोटरसाइकिलों पर जीरो टैरिफ पर विचार कर रही है।

Eicher Motors Share: सरकार हाई-एंड मोटरसाइकिलों पर जीरो टैरिफ पर विचार कर रही है।

Eicher Motors Share: रॉयल एनफील्ड बाइक बनाने वाली कंपनी आयशर मोटर्स के शेयरों में आज 23 अप्रैल को 3 फीसदी तक की गिरावट आई। यह शेयर इस समय BSE पर 1.34 फीसदी लुढ़ककर 5705.70 रुपये के स्तर पर आ गया है। वहीं, ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि सरकार हार्ले डेविडसन बाइक पर जीरो टैरिफ लगाने की योजना बना रही है। इस खबर के बाद अन्य टू-व्हीलर कंपनियों के शेयरों में बढ़त देखी गई।

Hero MotoCorp के शेयरों में रिपोर्ट लिखे जाने के समय 1.32 फीसदी की तेजी है। इसके अलावा, TVS Motor में 1.17 फीसदी का उछाल आया है। Bajaj Auto के शेयरों में भी 0.31 फीसदी की बढ़त है।

क्या है पूरा मामला?

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार सरकार हाई-एंड मोटरसाइकिलों पर जीरो टैरिफ पर विचार कर रही है, और यह 750 सीसी से अधिक इंजन क्षमता वाली मोटरसाइकिलों पर आयात शुल्क को खत्म करने पर भी विचार कर रही है। यह खबर आयशर मोटर्स के लिए नेगेटिव है, क्योंकि इसे उच्च इंजन क्षमता में हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिलों से सीधे मुकाबला करना पड़ेगा।

रॉयल एनफील्ड की बाइक भारत में अच्छी कीमत पर उपलब्ध है, लेकिन अगर विदेशी ब्रांड सस्ते दाम पर आने लगे तो मुकाबला कड़ा हो जाएगा। दूसरी ओर, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो और टीवीएस मोटर पर कम असर पड़ने की संभावना है, क्योंकि उनकी अधिकांश बाइक कम इंजन क्षमता में आती हैं।

Royal Enfield की बिक्री मार्च 2025 में 34% बढ़ी

Royal Enfield की बाइकों का इंजन 350cc से शुरू होकर 650cc तक होता है। मार्च 2025 में कंपनी ने 1,01,021 बाइकें बेचीं, जो पिछले साल के मुकाबले 34% की बढ़ोतरी है। इसमें घरेलू बाजार में बिक्री 33% बढ़कर 88,050 यूनिट और एक्सपोर्ट 36% बढ़कर 12,971 यूनिट रही।

दिसंबर तिमाही में Royal Enfield की मालिक कंपनी Eicher Motors का मुनाफा 17.52% बढ़कर ₹1,170 करोड़ पहुंच गया, जो पिछले साल इसी अवधि में ₹996 करोड़ था। वहीं कंपनी की कुल कमाई 19% बढ़कर ₹4,888.11 करोड़ हो गई, जो पिछले साल ₹4,115.60 करोड़ थी। मार्च तिमाही के नतीजे अभी घोषित नहीं किए गए हैं।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।