return to news
  1. Eicher Motors Q4 results: हर शेयर पर 70 रुपये का डिविडेंड घोषित, मार्च तिमाही में 27% बढ़ा नेट प्रॉफिट

मार्केट न्यूज़

Eicher Motors Q4 results: हर शेयर पर 70 रुपये का डिविडेंड घोषित, मार्च तिमाही में 27% बढ़ा नेट प्रॉफिट

Upstox

2 min read | अपडेटेड May 14, 2025, 16:59 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Eicher Motors Q4 results: तिमाही के दौरान आयशर मोटर्स का रेवेन्यू बढ़कर ₹5241 करोड़ हो गया, जो कि Q4FY24 में पोस्ट किए गए ₹4256 करोड़ से 23.1 फीसदी अधिक है। इसके अलावा, कंपनी ने ₹1258 करोड़ का EBITDA दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 11.4 फीसदी की वृद्धि है।

शेयर सूची

Eicher Motors: मार्च तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 27.3 फीसदी बढ़कर 1362 करोड़ रुपये हो गया।

Eicher Motors: मार्च तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 27.3 फीसदी बढ़कर 1362 करोड़ रुपये हो गया।

Eicher Motors Q4 results: रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी आयशर मोटर्स ने आज 14 मई को FY25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 27.3 फीसदी बढ़कर 1362 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1,071 करोड़ रुपये था। कंपनी ने डिविडेंड का ऐलान भी किया है।

Eicher Motors का रेवेन्यू 23.1 फीसदी बढ़ा

आयशर मोटर्स के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे। तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू बढ़कर ₹5241 करोड़ हो गया, जो कि Q4FY24 में पोस्ट किए गए ₹4256 करोड़ से 23.1 फीसदी अधिक है।

इसके अलावा, कंपनी ने ₹1258 करोड़ का EBITDA दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 11.4 फीसदी की वृद्धि है। मार्च तिमाही के दौरान EBITDA मार्जिन 24 फीसदी रहा।

आयशर मोटर्स का PAT पिछली तिमाही के मुकाबले 16% बढ़कर 1,362 करोड़ रुपये हो गया, जबकि FY25 की तीसरी तिमाही में यह 1170 करोड़ रुपये था। कंपनी का कुल रेवेन्यू तिमाही आधार पर 5.4% बढ़ा, जो FY25 की तीसरी तिमाही में 4973 करोड़ रुपये था।

Eicher Motors ने किया डिविडेंड का ऐलान

आयशर मोटर्स ने 31 मार्च 2025 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 70 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के फाइनल डिविडेंड की भी सिफारिश की। कंपनी ने अपनी चौथी तिमाही की फाइलिंग में कहा, "बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 31 मार्च 2025 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 1 रुपये फेस वैल्यू के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 70 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है, जो आगामी 43वीं वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है। शेयरधारकों की मंजूरी की तारीख से 30 दिनों के भीतर डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा।"

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।