return to news
  1. Trump Tariff: अमेरिका का यू-टर्न, 90 दिनों तक रेसिप्रोकल टैरिफ पर रोक, US मार्केट्स की ताबड़तोड़ वापसी

मार्केट न्यूज़

Trump Tariff: अमेरिका का यू-टर्न, 90 दिनों तक रेसिप्रोकल टैरिफ पर रोक, US मार्केट्स की ताबड़तोड़ वापसी

Upstox

3 min read | अपडेटेड April 10, 2025, 08:12 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Trump Tariff: चीन के लिए मुश्किलें बढ़ती दिख रही है। राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन पर टैरिफ को बढ़ाकर 125 फीसदी कर दिया है। ट्रंप ने कहा कि नया टैरिफ तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है। हालांकि, दूसरे देशों के लिए रेसिप्रोकल टैरिफ पर फिलहाल रोक लगा दी गई है।

Trump Tariff Update: राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन पर टैरिफ को बढ़ाकर 125 फीसदी कर दिया है।

Trump Tariff Update: राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन पर टैरिफ को बढ़ाकर 125 फीसदी कर दिया है।

Donald Trump Tariff: टैरिफ के मामले में दुनियाभर के देशों के लिए राहत की खबर है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ज्यादातर देशों के लिए टैरिफ को घटाकर 10 फीसदी कर दिया है। हालांकि, यह बदलाव सिर्फ 90 दिनों के लिए है, ताकि उन देशों से बातचीत की जा सके। इस खबर के बाद अमेरिकी शेयर बाजारों में दमदार वापसी देखी गई। इसे इतिहास की सबसे बड़ी रैलियों में से एक माना जा रहा है।

दूसरी ओर, चीन के लिए मुश्किलें बढ़ती दिख रही है। राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन पर टैरिफ को बढ़ाकर 125 फीसदी कर दिया है। ट्रंप ने कहा कि नया टैरिफ तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है। CNBC की रिपोर्ट के मुताबिक व्हाइट हाउस के सलाहकारों ने कहा कि ये नीति में बदलाव पहले से ही योजना का हिस्सा था। ऐसा कहा जा रहा है कि पहले जो भारी टैरिफ लगाए गए थे और जिनसे मार्केट में गिरावट आई थी, वो सब सिर्फ दिखावे के लिए था।

चीन की बढ़ी मुश्किलें

ट्रंप ने अपने ऐलान में कहा, "चीन ने दुनिया के बाजारों के लिए सम्मान में जो कमी दिखाई है, उसकी वजह से अब मैं अमेरिका द्वारा चीन पर लगाए जाने वाले टैरिफ को बढ़ाकर 125% कर रहा हूं, जो तत्काल प्रभाव से लागू होगा। उम्मीद है कि आने वाले समय में चीन को एहसास होगा कि अमेरिका और अन्य देशों को लूटने का दौर अब चलने वाला नहीं है और इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा।"

अन्य देशों पर 90 दिनों तक 10% टैरिफ

ट्रंप ने आगे कहा, "इसके उलट, 75 से अधिक देशों ने अमेरिका के प्रतिनिधियों (व्यापार, वित्त और अन्य विभागों) से बातचीत के लिए सहमति जताई है, ताकि व्यापार, टैक्स, मुद्रा में हेरफेर और अन्य मु्द्दों का समाधान निकाला जा सके। इन देशों ने मेरी सलाह मानते हुए अमेरिका के खिलाफ कोई बदला नहीं लिया है। इसलिए मैंने नए टैरिफ को 90 दिनों के लिए रोकने और इस अवधि के दौरान 10 फीसदी का काफी कम रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का फैसला किया है, जो तुरंत प्रभाव से लागू होगा।"

अमेरिकी बाजार में 12% तक की जबरदस्त रैली

ट्रंप के टैरिफ रोकने के फैसले के बाद अमेरिकी शेयर बाजारों में बुधवार को शानदार बढ़त दर्ज की गई। Dow Jones Industrial Average में 2900 अंक (7.87 फीसदी) का तगड़ा उछाल आया और यह 40,608.45 पर पहुंच गया है।

S&P 500 भी 474.13 अंक यानी 9.52 फीसदी उछल गया और यह इंडेक्स 5,456.90 पर पहुंच गया है। इसके अलावा, Nasdaq Composite में 12.16 फीसदी की ताबड़तोड़ वापसी देखी गई और यह 17,124.97 पर बंद हुआ।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।