मार्केट न्यूज़
4 min read | अपडेटेड March 11, 2025, 13:05 IST
सारांश
Tesla Share: टेस्ला ने अपनी वार्षिक बिक्री में अब तक की पहली गिरावट दर्ज की है। जनवरी में यूरोप में कुल इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री 34% बढ़ी, लेकिन टेस्ला की बिक्री 50% गिर गई। चीन में, जो अमेरिका के बाद टेस्ला का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है, कंपनी की बिक्री साल के पहले दो महीनों में 29% घट गई।
Tesla Share: ट्रंप के कार खरीदने के ऐलान के बीच सोमवार को टेस्ला के शेयरों में 15% की भारी गिरावट आई
ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिका में पुलिस टेस्ला के शोरूम, चार्जिंग स्टेशनों और टेस्ला गाड़ियों पर हुए हमलों की जांच कर रही है। एलॉन मस्क के खिलाफ विरोध और हमले बढ़ते जा रहे हैं। अन्य देशों में भी इस तरह के विरोध प्रदर्शन की खबरें आई हैं।
ट्रंप के कार खरीदने के ऐलान के बीच सोमवार को टेस्ला के शेयरों में 15% की भारी गिरावट आई, जो सितंबर 2020 के बाद की सबसे बड़ी एक दिन की गिरावट थी। इस साल 2025 में अब तक टेस्ला के शेयरों में 45% की गिरावट आ चुकी है, जिससे नवंबर में ट्रंप के फिर से राष्ट्रपति बनने के बाद हुई सारी बढ़त खत्म हो गई। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, एलॉन मस्क की संपत्ति भी जनवरी से अब तक 130 अरब डॉलर से ज्यादा घट चुकी है।
ट्रंप ने अपने 'ट्रुथ सोशल' पोस्ट में लिखा, "रिपब्लिकन, कंजरवेटिव और सभी महान अमेरिकियों के लिए, एलॉन मस्क हमारे देश की मदद करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और शानदार काम कर रहे हैं। लेकिन चरम वामपंथी लोग टेस्ला का अवैध रूप से बहिष्कार करने की कोशिश कर रहे हैं। टेस्ला दुनिया की बेहतरीन ऑटो कंपनियों में से एक है और एलॉन के लिए बहुत खास है। वे एलॉन और उनकी विचारधारा को नुकसान पहुंचाने के लिए ऐसा कर रहे हैं।"
ट्रंप ने आगे कहा, "उन्होंने 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में मेरे साथ ऐसा करने की कोशिश की, लेकिन उसका क्या नतीजा निकला? खैर, मैं कल सुबह एक नई टेस्ला कार खरीदने जा रहा हूं, ताकि एलॉन मस्क के प्रति समर्थन और विश्वास दिखा सकूं। वह एक सच्चे महान अमेरिकी हैं।"
उन्होंने आगे लिखा, "उन्हें (मस्क को) सजा क्यों दी जानी चाहिए, जबकि वह अपनी बेहतरीन क्षमताओं का उपयोग करके अमेरिका को फिर से महान बनाने की कोशिश कर रहे हैं?" इसके जवाब में एलॉन मस्क ने ट्रंप की पोस्ट पर लिखा, "धन्यवाद, राष्ट्रपति महोदय।"
अमेरिका में टेस्ला के खिलाफ कई जगहों पर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन हुए हैं, जहां प्रदर्शनकारी तख्तियां लेकर आए और नारे लगाए, जैसे "एलॉन मस्क को जाना ही होगा।" यह विरोध मस्क के सरकारी नौकरियों और बजट में कटौती करने के फैसले के खिलाफ किया गया। हालांकि विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहे हैं, लेकिन कई जगहों पर तोड़फोड़ की घटनाएं भी सामने आई हैं। अब तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन ये घटनाएं टेस्ला के लिए आर्थिक समस्या बन सकती हैं।
बढ़ते कंपटीशन और ट्रंप प्रशासन में मस्क की विवादित भूमिका के चलते कंपनी की बिक्री पहली बार घट रही है। इस प्रतिक्रिया के कारण, टेस्ला ने अपनी वार्षिक बिक्री में अब तक की पहली गिरावट दर्ज की है, और संकेत मिल रहे हैं कि इस तिमाही में बिक्री और कम हो सकती है।
रॉयटर्स के अनुसार, जनवरी में यूरोप में कुल इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री 34% बढ़ी, लेकिन टेस्ला की बिक्री 50% गिर गई। चीन में, जो अमेरिका के बाद टेस्ला का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है, कंपनी की बिक्री साल के पहले दो महीनों में 29% घट गई।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख