return to news
  1. FY25 में DLF का नेट प्रॉफिट 59% भाग ₹4,357 करोड़ तक पहुंचा, डिविडेंड का भी ऐलान, शेयरों पर होगी नजर

मार्केट न्यूज़

FY25 में DLF का नेट प्रॉफिट 59% भाग ₹4,357 करोड़ तक पहुंचा, डिविडेंड का भी ऐलान, शेयरों पर होगी नजर

Upstox

2 min read | अपडेटेड May 20, 2025, 08:02 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

DLF Ltd. ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के आखिरी क्वार्टर यानी कि 31 मार्च को खत्म हुए चौथे क्वार्टर के नतीजे घोषित कर दिए हैं। कंपनी की बैलेंस शीट देखकर समझ आता है कि FY25 कंपनी के लिए कितना जबर्दस्त रहा है।

शेयर सूची

डीएलएफ

डीएलएफ लिमिटेड का FY25 Q4 रिजल्ट कैसा रहा?

DLF Q4 Results FY25: दिल्ली-एनसीआर बेस्ड लिस्टेड रियल एस्टेट डेवलपर DLF Ltd. ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के आखिरी यानी कि चौथे क्वार्टर के नतीजे घोषित कर दिए हैं। डीएलएफ लिमिटेड का मार्च क्वार्टर में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 39% बढ़कर 1,282 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जबकि ओवरऑल फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में इसकी बिक्री बुकिंग 21,223 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। डीएलएफ ने सोमवार को बयान में कहा कि उसकी बिक्री बुकिंग पिछले फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के 14,778 करोड़ रुपये के मुकाबले फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में 44% बढ़ गई। गुरुग्राम स्थित बेहद आलीशान आवासीय परियोजना ‘द डहेलियाज’ में बंपर बुकिंग की इसमें अहम भूमिका रही है। कंपनी का नेट प्रॉफिट 4,357 करोड़ रुपये रहा, जो ईयर ऑन ईयर 59% की ग्रोथ दर्शाता है। शानदार Q4 रिजल्ट्स के बाद डीएलएफ लिमिटेड के शेयर आज फोकस में रहेंगे।

कंपनी को हुआ जबर्दस्त मुनाफा

देश की अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी का फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के मार्च क्वार्टर में नेट प्रॉफिट 39 % बढ़कर 1,282.2 करोड़ रुपये हो गया जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 919.82 करोड़ रुपये था। पिछले क्वार्टर में कंपनी की कुल इनकम पिछले साल की इसी अवधि के 2,316.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,347.77 करोड़ रुपये हो गई। पूरे फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में डीएलएफ का नेट प्रॉफिट बढ़कर 4,366.82 करोड़ रुपये हो गया जबकि इससे पिछले फाइनेंशियल ईयर में यह 2,723.53 करोड़ रुपये था।

6 रुपये के डिविडेंड की सिफारिश

पिछले फाइनेंशियल ईयर में डीएलएफ की कुल इनकम बढ़कर 8,995.89 करोड़ रुपये हो गई, जो फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में 6,958.34 करोड़ रुपये थी। इस बीच, कंपनी के निदेशक मंडल ने शेयरधारकों को 2024-25 के लिए दो रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 6 रुपये का डिविडेंड देने की सिफारिश की है।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।