मार्केट न्यूज़
4 min read | अपडेटेड October 20, 2025, 11:32 IST
सारांश
आज दिवाली के शुभ मौके पर निवेश की दुनिया के 5 सुनहरे वादे खुद से करें। ये वो सीक्रेट हैं जिन्हें अपनाकर बड़े निवेशक गिरते बाजार में भी पैसा बनाते हैं।
दिवाली 2025 पर जानें सफल निवेशकों की 5 आदतें।
आज लक्ष्मी पूजन का दिन है, यानी धन और समृद्धि की देवी की उपासना का पर्व। हम सभी आज अपने घरों में दीये जलाकर देवी लक्ष्मी से कृपा बरसाने की प्रार्थना करते हैं। लेकिन सिर्फ प्रार्थना से वेल्थ यानी संपत्ति नहीं बनती। वेल्थ बनाने के लिए सही 'कर्म' यानी सही फाइनेंशियल अनुशासन की भी जरूरत होती है।
शेयर बाजार इस समय अस्थिर है। कभी तेज उछाल आता है, तो कभी तेज गिरावट। ऐसे 'गिरते बाजार' में आम निवेशक डरकर अपना पैसा निकाल लेते हैं और नुकसान उठा लेते हैं। वहीं, बड़े और सफल निवेशक इसी गिरावट में पैसा कमाने का सीक्रेट जानते हैं। आज दिवाली के शुभ मौके पर, आइए हम सब खुद से वो 5 वादे करें, जो सफल निवेशकों की आदतें हैं और जो आपको बाजार के हर तूफान में न सिर्फ बचाएंगी, बल्कि आपकी दौलत को कई गुना बढ़ा देंगी।
शेयर बाजार की दो सबसे बड़ी दुश्मन हैं- डर (Fear) और लालच (Greed)। आम निवेशक तब पैसा लगाता है जब सब खरीद रहे होते हैं (लालच) और तब बेचता है जब सब डरकर भाग रहे होते हैं (डर)। आज पहला वादा करें कि आप इस साइकिल को तोड़ देंगे। आप अपनी एक निवेश रणनीति बनाएंगे, जैसे हर महीने SIP के जरिए एक तय रकम निवेश करना, और फिर चाहे बाजार चढ़े या गिरे, आप उस अनुशासन को नहीं तोड़ेंगे। यह सफल निवेशकों की पहली आदत है।
यह बड़े निवेशकों का सबसे बड़ा सीक्रेट है। जब बाजार गिरता है, तो अच्छी और मजबूत कंपनियों के शेयर भी सस्ते दाम पर मिलने लगते हैं, यानी 'डिस्काउंट' पर। आम निवेशक इसे खतरा मानकर भागता है, लेकिन सफल निवेशक इसे 'सेल' (Sale) की तरह देखता है। आज दूसरा वादा करें कि आप घबराएंगे नहीं, बल्कि गिरावट को अच्छी क्वालिटी के स्टॉक्स को कम कीमत पर खरीदने के मौके के तौर पर इस्तेमाल करेंगे। वेल्थ प्रोटेक्शन का मतलब डरकर भागना नहीं, बल्कि सही कीमत पर खरीदारी करना है।
हम सब रातों-रात अमीर बनना चाहते हैं। इसी चक्कर में हम 'टिप्स' और 'शॉर्टकट' के पीछे भागते हैं और अपना पैसा डुबा देते हैं। आज तीसरा वादा करें कि आप 'जल्दी अमीर' (Get Rich Quick) की जगह 'निश्चित अमीर' (Get Rich Surely) बनने पर फोकस करेंगे। इसका सीक्रेट है- कॉम्पाउंडिंग (Compounding) यानी चक्रवृद्धि ब्याज। जब आप लंबे समय तक निवेशित रहते हैं, तो आपका मुनाफा भी मुनाफा कमाने लगता है। यह दुनिया का आठवां अजूबा है, जो सिर्फ धैर्य रखने वालों को मिलता है।
बाजार में एक बहुत पुरानी कहावत है, जो वेल्थ प्रोटेक्शन का सबसे बड़ा सिद्धांत है। अगर आपने अपना सारा पैसा एक ही जगह (जैसे सिर्फ एक स्टॉक या सिर्फ प्रॉपर्टी) लगा दिया और वह डूब गया, तो आप बर्बाद हो जाएंगे। आज चौथा वादा करें कि आप अपनी मेहनत की कमाई को 'डाइवर्सिफाई' (Diversify) करेंगे। यानी, आप अपना पैसा थोड़ा-थोड़ा करके अलग-अलग चीजों में लगाएंगे, जैसे- थोड़ा इक्विटी (शेयर बाजार), थोड़ा डेट (फिक्स्ड इनकम), थोड़ा गोल्ड (सोना) और थोड़ा रियल एस्टेट में। इससे आपका रिस्क कम हो जाता है।
आजकल सोशल मीडिया, टीवी और दोस्तों से निवेश की 'टिप्स' मुफ्त में मिलती हैं। लेकिन जो मुफ्त में मिलता है, अक्सर उसकी कोई कीमत नहीं होती। सफल निवेशक कभी टिप्स पर पैसा नहीं लगाते। वे खुद रिसर्च करते हैं, कंपनी के बिजनेस को समझते हैं और फिर निवेश का फैसला लेते हैं। आज पांचवां और आखिरी वादा करें कि आप 'टिप' इन्वेस्टर नहीं, बल्कि 'लर्निंग' इन्वेस्टर बनेंगे। आप सीखेंगे, पढ़ेंगे और सिर्फ उन्हीं चीजों में पैसा लगाएंगे जिन्हें आप समझते हैं।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।