return to news
  1. Dividends Stocks: डिविडेंड की बरसात, 220 कंपनियों का रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते, यहां चेक करें डिटेल

मार्केट न्यूज़

Dividends Stocks: डिविडेंड की बरसात, 220 कंपनियों का रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते, यहां चेक करें डिटेल

Shubham Singh Thakur

3 min read | अपडेटेड September 15, 2025, 11:26 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Dividends Stocks: अगर निवेशकों को किसी कंपनी का डिविडेंड चाहिए, तो उन्हें एक्स-डेट से पहले उस कंपनी का शेयर खरीदकर अपने पास रखना जरूरी है। वहीं, रिकॉर्ड डेट वह तारीख होती है जब कंपनी यह तय करती है कि किन शेयरधारकों को डिविडेंड दिया जाएगा।

Dividend Stocks

Dividend Stocks: इस हफ्ते 220 कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे।

Dividends Stocks: शेयर बाजार के निवेशकों के पास इस हफ्ते डिविडेंड से कमाई करने के कई मौके हैं। BSE के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार 15 सितंबर से शुक्रवार 19 सितंबर 2025 के बीच करीब 220 कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे। इसका मतलब है कि इस दौरान निवेशकों को कई कंपनियों से डिविडेंड का फायदा मिलने वाला है। यहां हमने प्रमुख कंपनियों और उनके डिविडेंड्स की पूरी जानकारी दी है।

एक्स-डेट क्या है?

एक्स-डेट वह दिन होता है जब किसी कंपनी का शेयर डिविडेंड के हक के बिना ट्रेड करना शुरू करता है। यानी अगर निवेशकों को किसी कंपनी का डिविडेंड चाहिए, तो उन्हें एक्स-डेट से पहले उस कंपनी का शेयर खरीदकर अपने पास रखना जरूरी है। वहीं, रिकॉर्ड डेट वह तारीख होती है जब कंपनी यह तय करती है कि किन शेयरधारकों को डिविडेंड दिया जाएगा।

कौन सी कंपनियां हैं लिस्ट में?

BSE की लिस्ट में कई जानी-मानी कंपनियां शामिल हैं। इनमें नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी (NSDL), नेशनल एल्युमिनियम कंपनी (NALCO), Southern Gas, Victoria Mills, Gulf Oil Lubricants India, Bharat Dynamics, Bajaj Healthcare, SJVN, Hindustan Copper, Goodluck India, Dr. Agarwal's Eye Hospital, RITES, Texmaco Rail & Engineering और Glenmark Pharmaceuticals जैसी कंपनियां शामिल हैं।

सबसे बड़े डिविडेंड की घोषणा

लिस्ट में सबसे ज्यादा डिविडेंड Victoria Mills और Southern Gas ने घोषित किया है। दोनों कंपनियां अपने शेयरधारकों को ₹50 प्रति शेयर का डिविडेंड देंगी। इनकी रिकॉर्ड डेट 19 सितंबर 2025 तय की गई है। इसके बाद अंबिका कॉटन मिल्स ने अपने शेयरधारकों को ₹37 प्रति शेयर का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इसकी भी रिकॉर्ड डेट 19 सितंबर रखी गई है।

अन्य कंपनियों के डिविडेंड

  • गल्फ ऑयल ल्यूब्रिकेंट्स इंडिया ₹28 प्रति शेयर डिविडेंड देगी। (रिकॉर्ड डेट: 19 सितंबर 2025)
  • एम्पायर इंडस्ट्रीज़ ₹25 प्रति शेयर डिविडेंड देगी। (रिकॉर्ड डेट: 15 सितंबर 2025)
  • NSDL ₹2 प्रति शेयर डिविडेंड देगी। (रिकॉर्ड डेट: 19 सितंबर 2025)
  • NALCO ₹2.50 प्रति शेयर डिविडेंड देगी। (रिकॉर्ड डेट: 19 सितंबर 2025)
  • भारत डायनेमिक्स ₹0.65 प्रति शेयर डिविडेंड देगी। (रिकॉर्ड डेट: 19 सितंबर 2025)

निवेशकों के लिए मौका

कुल मिलाकर, डिविडेंड से जुड़ी यह लिस्ट निवेशकों के लिए अहम है। जो निवेशक नियमित आय (Passive Income) चाहते हैं, उनके लिए ये कंपनियां आकर्षक हो सकती हैं। हालांकि, निवेश का फैसला करने से पहले हमेशा कंपनियों की वित्तीय स्थिति और भविष्य की संभावनाओं का ध्यान रखना जरूरी है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.