return to news
  1. Dividend Stocks: HUL, Polycab India समेत ये कंपनियां देंगी ₹35 तक का डिविडेंड, कॉर्पोरेट एक्शन की पूरी लिस्ट

मार्केट न्यूज़

Dividend Stocks: HUL, Polycab India समेत ये कंपनियां देंगी ₹35 तक का डिविडेंड, कॉर्पोरेट एक्शन की पूरी लिस्ट

Upstox

4 min read | अपडेटेड June 23, 2025, 10:30 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Dividend Stocks: FMCG सेक्टर की मार्केट लीडर हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) अपने शेयरधारकों को 24 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देगी। इसके तहत कंपनी के शेयर 23 जून को एक्स डिविडेंड ट्रेड करेंगे। वहीं, रिकॉर्ड डेट भी 23 जून है।

Dividend Stocks

Dividend Stocks: फैमिली फैशन स्टोर चेन वी-मार्ट रिटेल बोनस शेयर जारी करेगी।

Dividend Stocks: अगर आप डिविडेंड स्टॉक्स की तलाश में हैं तो यहां आपके लिए जरूरी खबर है। कई कंपनियां अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने की तैयारी कर रही हैं, जिसके लिए रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते है। इसके अलावा, इस हफ्ते बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट जैसे कॉर्पोरेट एक्शन भी होने वाले हैं।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

इस लिस्ट में Dalmia Bharat, GNA Axles, Hindustan Unilever, Kalpataru Projects International, Samvardhana Motherson और Vedanta जैसे स्टॉक्स शामिल हैं।

HUL देगी 24 रुपये का डिविडेंड

FMCG सेक्टर की मार्केट लीडर हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) अपने शेयरधारकों को 24 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देगी। इसके तहत कंपनी के शेयर 23 जून को एक्स डिविडेंड ट्रेड करेंगे। वहीं, रिकॉर्ड डेट भी 23 जून है।

V-Mart Retail जारी करेगी बोनस शेयर

फैमिली फैशन स्टोर चेन वी-मार्ट रिटेल बोनस शेयर जारी करेगी। इसके तहत पात्र शेयरधारकों को तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 23 जून है। निवेशकों को प्रत्येक मौजूदा शेयर के लिए तीन इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे।

बोनस इश्यू, डिविडेंड और स्टॉक स्प्लिट की पूरी लिस्ट

स्टॉकएक्स-डेटउद्देश्यरिकॉर्ड डेट
डालमिया भारत23 जून 2025फाइनल डिविडेंड - ₹523 जून 2025
डायनेमिक केबल्स23 जून 2025फाइनल डिविडेंड - ₹0.523 जून 2025
जी एन ए एक्सल्स23 जून 2025डिविडेंड - ₹323 जून 2025
हिंदुस्तान यूनिलीवर23 जून 2025फाइनल डिविडेंड - ₹2423 जून 2025
कंसाई नोरोलैक पेंट्स23 जून 2025फाइनल डिविडेंड - ₹2.523 जून 2025
कंसाई नोरोलैक पेंट्स23 जून 2025विशेष डिविडेंड - ₹1.2523 जून 2025
कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंट23 जून 2025फाइनल डिविडेंड - ₹923 जून 2025
समवर्धना मोथर्सन इंट23 जून 2025फाइनल डिविडेंड - ₹0.3523 जून 2025
मोथर्सन सुमी वायरींग23 जून 2025फाइनल डिविडेंड - ₹0.3523 जून 2025
पिलानी इन्वेस्टमेंट एंड इंड23 जून 2025फाइनल डिविडेंड - ₹1523 जून 2025
वी-मार्ट रिटेल23 जून 2025बोनस इश्यू 3:123 जून 2025
अल्काइल एमाइन केमिकल्स24 जून 2025फाइनल डिविडेंड - ₹1024 जून 2025
लड्डू गोपाल ऑनलाइन24 जून 2025स्टॉक स्प्लिट ₹10 से ₹224 जून 2025
पॉलीकैब इंडिया24 जून 2025फाइनल डिविडेंड - ₹3524 जून 2025
वेदांत24 जून 2025अंतरिम डिविडेंड - ₹724 जून 2025
ऑटोमोबाइल कॉर्पोरेशन ऑफ गोवा25 जून 2025फाइनल डिविडेंड - ₹2025 जून 2025
एजिस लॉजिस्टिक्स25 जून 2025अंतरिम डिविडेंड - ₹225 जून 2025
एलीटेकॉन इंटरनेशनल25 जून 2025स्टॉक स्प्लिट ₹10 से ₹125 जून 2025
क्वेस्ट कैपिटल मार्केट्स25 जून 2025फाइनल डिविडेंड - ₹2.525 जून 2025
एनबीए ट्रेड एंड फाइनेंस26 जून 2025अंतरिम डिविडेंड - ₹0.0126 जून 2025
इनफिबीम एवेन्यूज26 जून 2025राइट इश्यू ऑफ इक्विटी शेयर26 जून 2025
प्राइम सिक्योरिटीज26 जून 2025फाइनल डिविडेंड - ₹1.526 जून 2025

शेयर बाजार में भारी बिकवाली

ईरान और इजरायल के बीच जारी जंग में अमेरिका की एंट्री का असर आज शेयर बाजार पर दिख रहा है। BSE Sensex में आज के कारोबार में 813.90 अंकों की बड़ी गिरावट है और यह 81,597.89 के स्तर पर पहुंच गया है। इसके अलावा, Nifty 50 में भी 249 अंकों की कमजोरी है और यह 24,857.7 तक लुढ़क गया है। आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) शुक्रवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 7940.70 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख