return to news
  1. Dividend Stocks: Asian Paints समेत कई कंपनियां देंगी डिविडेंड, बोनस और स्टॉक स्प्लिट के लिए भी रहें तैयार

मार्केट न्यूज़

Dividend Stocks: Asian Paints समेत कई कंपनियां देंगी डिविडेंड, बोनस और स्टॉक स्प्लिट के लिए भी रहें तैयार

Upstox

4 min read | अपडेटेड June 09, 2025, 12:20 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Dividend Stocks: पेंट सेक्टर की मार्केट लीडर एशियन पेंट्स ₹20.55 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड जारी करेगी। इसके लिए कंपनी के शेयर 10 जून 2025 को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। मेटल फ्लो इंजीनियरिंग से जुड़ी कंपनी Vesuvius India 1:10 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है।

Dividend Stocks

Dividend Stocks: 9 जून से शुरू हो रहे नए सप्ताह में कई कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे।

Dividend Stocks: कई दिग्गज कंपनियां अपने शेयरधारकों को डिविडेंड जारी करने के लिए तैयार हैं। 9 जून से शुरू हो रहे नए सप्ताह में कई कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। इस लिस्ट में Nelco, Asian Paints, Indian Bank, Tata Investment Corporation, Tata Elxsi, VTM, Trent, ACC, Adani Enterprises, Canara Bank, और Indegene जैसे नाम शामिल हैं।

इसके साथ ही कुछ कंपनियों में बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट जैसे कॉर्पोरेट एक्शन भी होने वाले हैं। पेंट सेक्टर की मार्केट लीडर एशियन पेंट्स ₹20.55 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड जारी करेगी। इसके लिए कंपनी के शेयर 10 जून 2025 को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 10 जून है।

मेटल फ्लो इंजीनियरिंग से जुड़ी कंपनी Vesuvius India 1:10 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है। कंपनी के शेयर 10 जून को एक्स-ट्रेड करेंगे। स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट 10 जून है। यहां हमने इस हफ्ते के कॉर्पोरेट एक्शन की पूरी जानकारी दी है।

कंपनी का नामएक्स-डेटउद्देश्यरिकॉर्ड तिथि
7एनआर रिटेल लिमिटेड9 जूनराइट इश्यू ऑफ इक्विटी शेयर9 जून
नेल्को लिमिटेड9 जूनलाभांश - ₹1.00009 जून
एशियन पेंट्स लिमिटेड10 जूनअंतिम लाभांश - ₹20.550010 जून
इंडियन बैंक10 जूनअंतिम लाभांश - ₹16.250010 जून
जेसीएचएसी10 जूनअंतिम लाभांश - ₹15.000010 जून
टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन10 जूनअंतिम लाभांश - ₹27.000010 जून
वेसुवियस इंडिया लिमिटेड10 जूनस्टॉक स्प्लिट ₹10 से ₹110 जून
मुराए ऑर्गनाइज़र लिमिटेड11 जूनस्टॉक स्प्लिट ₹2 से ₹111 जून
टाटा एल्क्सी लिमिटेड11 जूनलाभांश - ₹75.000011 जून
वीटीएम लिमिटेड11 जूनबोनस इश्यू 3:211 जून
अवंतेल लिमिटेड12 जूनअंतिम लाभांश - ₹0.200012 जून
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ12 जूनअंतिम लाभांश - ₹0.850012 जून
जेके लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड12 जूनलाभांश - ₹6.500012 जून
टाटा केमिकल्स लिमिटेड12 जूनअंतिम लाभांश - ₹11.000012 जून
ट्रेंट लिमिटेड12 जूनअंतिम लाभांश - ₹5.000012 जून
स्वस्तिक सेफ डिपॉजिट12 जूनअंतिम लाभांश - ₹1.000012 जून
एसीसी लिमिटेड13 जूनअंतिम लाभांश - ₹7.500013 जून
अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड13 जूनअंतिम लाभांश - ₹1.300013 जून
अदानी पोर्ट्स13 जूनअंतिम लाभांश - ₹7.000013 जून
अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड13 जूनलाभांश - ₹2.000013 जून
अपकोटेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड13 जूनअंतिम लाभांश - ₹4.500013 जून
अदानी टोटल गैस लिमिटेड13 जूनलाभांश - ₹0.250013 जून
बीसीपीएल रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड13 जूनअंतिम लाभांश - ₹1.000013 जून
केनरा बैंक13 जूनअंतिम लाभांश - ₹4.000013 जून
डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड13 जूनअंतिम लाभांश - ₹1.000013 जून
एमको एलेकॉन (इंडिया) लिमिटेड13 जूनअंतिम लाभांश - ₹5.000013 जून
एलेकॉन इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड13 जूनअंतिम लाभांश - ₹1.500013 जून
इंडिजीन लिमिटेड13 जूनअंतिम लाभांश - ₹2.000013 जून
जेेएम फाइनेंशियल लिमिटेड13 जूनलाभांश - ₹2.700013 जून
पिरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड13 जूनअंतिम लाभांश - ₹11.000013 जून
पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड13 जूनअंतिम लाभांश - ₹2.050013 जून
शारदा मोटर इंडस्ट्रीज लिमिटेड13 जूनअंतिम लाभांश - ₹32.500013 जून
एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज लिमिटेड13 जूनअंतिम लाभांश - ₹1.200013 जून
स्मृति ऑर्गेनिक्स लिमिटेड13 जूनअंतिम लाभांश - ₹1.500013 जून

पिछले हफ्ते टॉप 10 सबसे मूल्यवान फर्मों में से नौ ने सामूहिक रूप से मार्केट कैप में ₹1,00,850.96 करोड़ जोड़े, जिसमें एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शानदार लाभ कमाया। पिछले सप्ताह सेंसेक्स 737.98 अंक या 0.90% चढ़ा।

टॉप 10 कंपनियों में से केवल टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को ही नुकसान हुआ। वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड, एसबीआई, भारतीय जीवन बीमा निगम, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस और एचयूएल को मुनाफा हुआ।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।