return to news
  1. Kothari Products Bonus Issue: कोठारी प्रॉडक्ट्स के 1 शेयर मिलेगा 1 फ्री, स्टॉक 7% तक उछला, जानें डीटेल्स यहां

मार्केट न्यूज़

Kothari Products Bonus Issue: कोठारी प्रॉडक्ट्स के 1 शेयर मिलेगा 1 फ्री, स्टॉक 7% तक उछला, जानें डीटेल्स यहां

Upstox

3 min read | अपडेटेड December 30, 2024, 14:00 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Kothari Products ने एक शेयर पर अपने शेयरधारकों को एक फ्री देने का ऐलान कर दिया है। कंपनी के बोर्ड के फैसले के बाज बाजार में इसके शेयर्स में तेजी देखी गई।

शेयर सूची

कंपनी पहले भी दो बार जारी कर चुकी है बोनस इशू

कंपनी पहले भी दो बार जारी कर चुकी है बोनस इशू

Kothari Products Bonus Share Issue: रियल एस्टेट और इंटरनेशनल ट्रेड बिजनेस कंपनी कोठारी प्रॉडक्ट्स के शेयर्स सोमवार, 30 दिसंबर को स्टॉक मार्केट में रफ्तार पकड़ते नजर आए। कंपनी ने ऐलान किया है कि वह 1:1 के अनुपात से बोनस शेयर्स जारी करेगी।

सोमवार को शुरुआती ट्रेड में कंपनी के शेयर्स 7% के ऊपर तक उछाल के साथ ₹209.70 के भाव पर पहुंच गए थे। दोपहर 1:53 बजे ये 2.55% की बढ़त के साथ ₹200.18 पर ट्रेड कर रहे थे।

रेकॉर्ड डेटा का ऐलान नहीं

कुछ दिन पहले ही कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी थी कि वह [बोनस शेयर्स](Kothari Products के शेयर्स पर लगा 20% अपर सर्किट, बोनस शेयर्स पर बोर्ड करेगा फैसला ) जारी करने पर विचार कर रही है और बोर्ड की मीटिंग के बाद इस पर फैसला लिया जाएगा। अभी शेयर्स इशू करने के लिए रेकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया गया है।

पहले भी जारी कर चुकी है बोनस शेयर

बोनस शेयर्स तब मिलते हैं जब रेकॉर्ड डेट के पहले कंपनी के शेयर्स को खरीदा जाए। मौजूदा शेयरधारकों को नए फ्री शेयर एक तय अनुपात में जारी किया जाता है। कंपनी पहले भी दो बार बोनस शेयर्स जारी कर चुकी है। पिछला बोनस इशू उसने 8 साल पहले किया था।

सबसे पहले साल 2014 में शेयरधारकों को हर एक शेयर पर दो फ्री शेयर और 2016 में हर दो शेयर पर एक फ्री शेयर इशू किया था। इस बार हर एक शेयर पर एक फ्री मिलेगा।

क्या करती है कंपनी?

भारत में बेस्ड कंपनी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापार और रियल एस्टेट का काम करती है। इसके साथ ही यह अलग-अलग प्रॉडक्ट्स और कमॉडिटीज का आयात-निर्यात करती है, जैसे ऐग्री-प्रॉडक्ट्स, खनिज, धातु, पेट्रोलियम प्रॉडक्ट्स वगैरह।

कैसी है माली हालत?

Kothari Products ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की सितंबर में खत्म हुई तिमाही में ₹120.12 करोड़ नेट घाटा रिपोर्ट किया था। वहीं, कंपनी को नेट प्रॉफिट ₹0.44 करोड़ हुआ है। साल 2024 में इसका स्टॉक 64% बढ़ा है। सितंबर में खत्म हुई तिमाही में ऑपरेशन्स से इसकी आमदनी ₹266 करोड़ रही है जबकि खर्चा ₹268 करोड़ से बढ़कर ₹397 करोड़ पर पहुंच गया है।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख