मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड April 01, 2025, 05:40 IST
सारांश
Desco Infratech IPO: डेस्को इंफ्राटेक के आईपीओ को निवेशकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। यह पब्लिक इश्यू कुल 77.74 गुना सब्सक्राइब हो गया। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के हिस्से को सबसे अधिक 171.28 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।
Desco Infratech IPO: लिस्टिंग के बाद भी कंपनी के शेयरों में तेजी जारी है।
लिस्टिंग के बाद भी कंपनी के शेयरों में तेजी जारी है और यह इस समय 168 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इस तरह शेयर में इश्यू प्राइस से कुल 12 फीसदी की बढ़त है।
डेस्को इंफ्राटेक के आईपीओ को निवेशकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। यह पब्लिक इश्यू कुल 77.74 गुना सब्सक्राइब हो गया। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के हिस्से को सबसे अधिक 171.28 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। इसके अलावा, खुदरा निवेशकों का हिस्सा 50.63 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 20.76 गुना सब्सक्राइब हुआ।
डेस्को इंफ्राटेक का आईपीओ 24 मार्च से 26 मार्च तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। आईपीओ का इश्यू साइज 30.75 करोड़ रुपये है। इसके लिए 150 रुपये प्रति शेयर का इश्यू प्राइस तय किया गया था। इश्यू के तहत 20.50 लाख फ्रेश शेयर जारी किए गए। वहीं, इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कोई बिक्री नहीं हुई।
डेस्को इंफ्राटेक लिमिटेड साल 2011 में इनकॉर्पोरेट हुई है। यह एक इनफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है, जो इंजीनियरिंग, प्लानिंग और कंस्ट्रक्शन पर फोकस्ड है, खास तौर पर सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन, रिन्यूएबल एनर्जी, वॉटर और पावर सेक्टर में।
कंपनी अहम इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में एक्सपर्टाइज रखती है, जिसमें सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD), पावर ट्रांसमिशन, वॉटर सप्लाई सिस्टम और रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशन शामिल हैं। कंपनी पाइपलाइनों, सड़कों, पुलों और अन्य अहम स्ट्रक्चर का विकास और निर्माण करती है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख