return to news
  1. BDL, HAL समेत कई शेयरों को लगे पंख, भारत-पाक तनाव के बीच डिफेंस मेकर्स की अगले हफ्ते मीटिंग

मार्केट न्यूज़

BDL, HAL समेत कई शेयरों को लगे पंख, भारत-पाक तनाव के बीच डिफेंस मेकर्स की अगले हफ्ते मीटिंग

Upstox

3 min read | अपडेटेड May 09, 2025, 10:29 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

सबसे ज्यादा खरीदारी Bharat Dynamics के शेयरों में है और यह 9.27 फीसदी बढ़कर 1,590 रुपये पर पहुंच गया है। पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज में 5.38 फीसदी की तेजी है। इसके अलावा, DCX Systems में 5.07 फीसदी, Zen Technologies में 5 फीसदी, Bharat Electronics में 3.73 फीसदी और Data Patterns में 3.62 फीसदी की तेजी नजर आ रही है।

शेयर सूची

Defence Stock: पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच सरकार ने अगले हफ्ते डिफेंस मेकर्स के साथ बैठक बुलाई है।

Defence Stock: पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच सरकार ने अगले हफ्ते डिफेंस मेकर्स के साथ बैठक बुलाई है।

Defence Stock: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। इस बीच आज 9 मई को डिफेंस शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। इसके चलते निफ्टी डिफेंस इंडेक्स 3.53 फीसदी उछल गया है। सबसे ज्यादा खरीदारी Bharat Dynamics के शेयरों में है और यह 9.27 फीसदी बढ़कर 1,590 रुपये पर पहुंच गया है।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज में 5.38 फीसदी की तेजी है। इसके अलावा, DCX Systems में 5.07 फीसदी, Zen Technologies में 5 फीसदी, Bharat Electronics में 3.73 फीसदी और Data Patterns में 3.62 फीसदी की तेजी नजर आ रही है। Hindustan Aeronautics में भी दो फीसदी से अधिक की बढ़त है।

अगले हफ्ते डिफेंस मेकर्स के साथ सरकारी की बैठक

सरकार ने अगले हफ्ते डिफेंस मेकर्स के साथ बैठक बुलाई है। पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच क्या सरकार ने रक्षा उद्योग से उत्पादन बढ़ाने के लिए कहा है, इस बारे में पूछे जाने पर भारत फोर्ज के चेयरमैन और MD बाबा कल्याणी ने सीएनबीसी टीवी18 से कहा, "हमें अगले सप्ताह दिल्ली बुलाया गया है। हमारी टीम जा रही है। मैं इससे ज़्यादा कुछ नहीं कह सकता।"

यह पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भारत की हालिया सैन्य कार्रवाइयों के बाद हुआ है। वित्त वर्ष 2026 के लिए भारतीय रक्षा बजट 6.81 लाख करोड़ रुपये है, जिसमें 1.8 लाख करोड़ रुपये कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए तय हैं।

भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव

6-7 मई को भारत द्वारा किए गए सटीक मिसाइल हमले के बाद हालात तनावपूर्ण है। इसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकाने नष्ट किए गए थे। जवाबी कार्रवाई में, पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर बिना उकसावे के गोलीबारी की, जिसमें कम से कम 16 नागरिक मारे गए।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चल रहे ऑपरेशन सिंदूर की पुष्टि करते हुए कहा कि इसमें कम से कम 100 आतंकवादी मारे गए हैं। गुरुवार शाम को, पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में प्रमुख स्थलों को निशाना बनाने के लिए हवाई हमले किए। हालांकि, भारत ने इन हमलों को रोक दिया।

गुरुवार रात को पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन फिर से शुरू किया। जम्मू-कश्मीर के कई क्षेत्रों में नियंत्रण रेखा के पार मिसाइलें दागीं। जम्मू-कश्मीर के कई क्षेत्रों में भारतीय वायु रक्षा द्वारा पाकिस्तानी ड्रोन को रोकने के दौरान विस्फोटों की आवाजें सुनी गई। बीकानेर, राजस्थान और जालंधर, पंजाब सहित कई जिलों में सायरन के साथ पूरी तरह से ब्लैकआउट कर दिया गया।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख