return to news
  1. Trualt Bioenergy IPO: काम एथेनॉल बनाने का है, रेवेन्यू भी दमदार है... समझिए मार्च 2026 तक के लिए कंपनी का क्या है प्लान?

मार्केट न्यूज़

Trualt Bioenergy IPO: काम एथेनॉल बनाने का है, रेवेन्यू भी दमदार है... समझिए मार्च 2026 तक के लिए कंपनी का क्या है प्लान?

विकास तिवारी

3 min read | अपडेटेड September 25, 2025, 11:54 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

TruAlt Bioenergy आज IPO लेकर आ रही है, जिसमें ₹750 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹89 करोड़ का OFS शामिल है। कंपनी का फोकस एथेनॉल उत्पादन क्षमता बढ़ाने और कंप्रेस्ड बायोगैस (CBG) में विस्तार करने पर है। FY25 में कंपनी के रेवेन्यू और प्रॉफिट दोनों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है।

TruAlt Bioenergy is India's largest ethanol producer based on installed capacity. | Image: trualtbioenergy.com

TruAlt Bioenergy का आज से आ रहा है आईपीओ | Image: trualtbioenergy.com

Decode Trualt Bioenergy IPO: इथेनॉल बनाने वाली कंपनी TruAlt Bioenergy ने आज अपने IPO के जरिए ₹750 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹89 करोड़ का ऑफर फॉर सेल पेश किया है। IPO के बाद प्रमोटर की हिस्सेदारी 88.2% से घटकर 70.5% हो जाएगी। कंपनी ने इसका प्राइस बैंड ₹472 से ₹496 प्रति शेयर तय किया है। रिटेल निवेशक के लिए न्यूनतम 30 शेयरों का एक लॉट लेना जरूरी होगा, जिसकी ऊपरी प्राइस बैंड पर लागत ₹14,880 बनती है। कंपनी सरकार की बायोफ्यूल प्रमोशन नीतियों का फायदा उठाते हुए एथेनॉल और CBG की बढ़ती मांग का लाभ उठा रही है, लेकिन नीति में बदलाव से जोखिम भी जुड़ा है।

क्या है कंपनी का फ्यूचर प्लान?

TruAlt Bioenergy ने अपने RHP में बताया है कि वह कर्नाटक में चार डिस्टिलरीज चलाती है, जिनकी ऑपरेशनल कैपेसिटी मार्च 2025 तक 1,800 KLPD थी और इंस्टॉल्ड कैपेसिटी 2,000 KLPD है, जो भारत की कुल एथेनॉल उत्पादन क्षमता का 3.6% है। मार्च 2026 तक कंपनी इसे 2,000 KLPD संचालन क्षमता तक बढ़ाएगी और 1,300 KLPD की मोनो-फीड यूनिट को डुअल फीड में बदलकर गेहूं और गन्ने दोनों से एथेनॉल उत्पादन में सक्षम बनाएगी। साथ ही, CBG उत्पादन के लिए इसकी सब्सिडियरी कंपनी Leafiniti ने GAIL के साथ साझेदारी की है।

कमाई के मोर्चे पर क्या है हाल?

वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो FY23 से FY25 के बीच रेवेन्यू ₹762 करोड़ से बढ़कर ₹1,908 करोड़ हो गया, जबकि नेट प्रॉफिट ₹35.5 करोड़ से ₹146.6 करोड़ तक बढ़ा। Ebitda मार्जिन 13.8% से 16.2% हुआ और रिटर्न ऑन इक्विटी 27% से बढ़कर 28% हो गया। नेट डेब्ट बढ़कर ₹1,400 करोड़ हो गया, लेकिन डेब्ट-इक्विटी अनुपात FY24 के 6.3 से गिरकर 1.8 हो गया। IPO का ट्रेलिंग P/E पोस्ट-IPO इक्विटी के आधार पर 29 है, जो Triveni Engineering & Industries (33), Balrampur Chini Mills (23.9) और Dalmia Bharat Sugar & Industries (7.8) के मुकाबले संतुलित है।

म्यूचुअल फंड्स हाउस को भी है भरोसा

एंकर निवेशकों से पहले ही ₹252 करोड़ जुटाए गए हैं। इनमें Tata Mutual Fund, HDFC MF, Bandhan MF, SBI General Insurance, Societe Generale और Citigroup Global Markets Mauritius शामिल हैं। निवेशकों के लिए यह IPO लंबी अवधि में एथेनॉल और CBG सेक्टर के विकास में हिस्सा लेने का मौका देता है, खासकर उन लोगों के लिए जो हाई-रिस्क, हाई-रिटर्न निवेश विकल्प की तलाश में हैं।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

विकास तिवारी
Vikash Tiwary is a finance journalist with 6+ years of newsroom experience. He is currently growing Upstox Hindi, crafting data-driven stories on stocks, personal finance, mutual funds, and global markets, while exploring how AI can simplify finance. His work spans Zee Business, TV9 Bharatvarsh, ABP News, India TV, and Inshorts. He also holds NISM certification.

अगला लेख