return to news
  1. इंडियन डिफेंस कंपनी Data Patterns से सिंगापुर सरकार ने खींचे ₹78 करोड़, शेयर प्राइस लुढ़के

मार्केट न्यूज़

इंडियन डिफेंस कंपनी Data Patterns से सिंगापुर सरकार ने खींचे ₹78 करोड़, शेयर प्राइस लुढ़के

Upstox

2 min read | अपडेटेड May 22, 2025, 12:55 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Data Patterns Ltd. कंपनी के शेयरों में 22 मई को गिरावट देखने को मिली। दरअसल कंपनी से सिंगापुर सरकार ने अपनी हिस्सेदारी बेच दी, जिसके चलते यह गिरावट देखने को मिली है। हालांकि हाइएस्ट टारगेट प्राइस 3700 रुपये का दिया गया है।

शेयर सूची

ब्रह्मोस

डेटा पैटर्न्स के शेयरों में क्यों दिखी गिरावट?

Data Patterns Ltd. के शेयर 22 मई यानी कि आज शेयर मार्केट में करीब 1.50% गिरकर 2,700 रुपये के आस-पास ट्रेड हो रहे हैं। इस तरह से Data Patterns के शेयरों में करीब 41 रुपये की गिरावट देखने को मिली है, दरअसल एक प्रमुख इन्वेस्टर ने हाल ही में हुई तेजी के बाद कंपनी में अपनी कुछ हिस्सेदारी बेच दी है और इसका असर शेयरों पर भी नजर आ रहा है। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक सिंगापुर सरकार ने बुधवार को ओपन मार्केट में डेटा पैटर्न्स के 2.85 लाख शेयर बेचे। शेयर औसतन 2,728.56 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर बेचे गए, जिससे डील की वैल्यू करीब 78 करोड़ रुपये हो गई। बेचे गए शेयरों के नंबर्स के आधार पर, सिंगापुर सरकार ने कंपनी की बकाया इक्विटी का 0.5% बेचा।

मार्च तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, सिंगापुर सरकार के पास डेटा पैटर्न्स में 5.3% हिस्सेदारी थी। बुधवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान डेटा पैटर्न्स बेहतर प्रदर्शन करने वालों में से एक रहा, क्योंकि डिफेंस शेयरों ने सप्ताह की शुरुआत में मुनाफावसूली के बाद रिकवरी की कोशिश की थी। कंपनी पिछले साल अपने गाइडेंस से चूकने के बाद फाइनेंशियल ईयर 2026 में ऑर्डर फ्लो में तेजी लाने का टारगेट बना रही है।

ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने डेटा पैटर्न्स को डिफेंस सेक्टर में अपनी टॉप पसंद बताया है और इसे मार्केट में 3,700 रुपये का हाइएस्ट प्राइस टार्गेट भी दिया है, जो मौजूदा लेवल से लगभग 60% की संभावित बढ़त दर्शाता है। डेटा पैटर्न्स पर कवरेज करने वाले 12 एनालिस्टों में से 11 ने स्टॉक पर ‘Buy’ (खरीदने) की सिफारिश जारी रखी है, जबकि एक ने ‘होल्ड’ रेटिंग दी है। डेटा पैटर्न्स के शेयर बुधवार को 4.3% बढ़कर 2,754 रुपये पर बंद हुए थे। पिछले एक महीने में स्टॉक में 30% की बढ़ोतरी हुई है।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।