return to news
  1. Dar Credit and Capital IPO: NBFC कंपनी का खुला आईपीओ, प्राइस बैंड से बिजनेस तक पूरी जानकारी

मार्केट न्यूज़

Dar Credit and Capital IPO: NBFC कंपनी का खुला आईपीओ, प्राइस बैंड से बिजनेस तक पूरी जानकारी

Upstox

3 min read | अपडेटेड May 21, 2025, 09:37 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Dar Credit and Capital IPO: 1994 में स्थापित डार क्रेडिट एंड कैपिटल लिमिटेड (DCCL) एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) है जो तीन मुख्य प्रकार के वित्तीय उत्पाद मुहैया कराती है: (i) पर्सनल लोन (ii) अनसिक्योर्ड MSME लोन और (iii) सिक्योर्ड MSME लोन।

IPO

Dar Credit and Capital IPO: DCCL के आईपीओ के तहत 25.66 करोड़ रुपये के 42.76 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे।

Dar Credit and Capital IPO: NBFC कंपनी डार क्रेडिट एंड कैपिटल लिमिटेड (DCCL) का आईपीओ आज 21 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। कंपनी का इरादा इश्यू के जरिए 25.66 करोड़ रुपये जुटाने का है। कंपनी ने इसके लिए 57-60 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। निवेशकों के पास इसमें 23 मई तक निवेश का मौका रहेगा। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग NSE SME प्लेटफॉर्म पर होगी।

Dar Credit and Capital IPO के बारे में

DCCL के आईपीओ के तहत 25.66 करोड़ रुपये के 42.76 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) कंपोनेंट नहीं है। इसका मतलब है कि आईपीओ से होने वाली पूरी आय कंपनी को जाएगी।

GYR कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड इस आईपीओ का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। इसके लिए मार्केट मेकर एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज लिमिटेड है।

Dar Credit and Capital IPO का लॉट साइज

इस आईपीओ में आवेदन के लिए मिनिमम लॉट साइज 2000 है। खुदरा निवेशकों को इसमें कम से कम ₹1,14,000 का निवेश करना होगा। कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से 7.30 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। कंपनी के प्रमोटर रमेश कुमार विजय, राजकुमार विजय और रक्षिता विजय हैं।

Dar Credit and Capital का बिजनेस

1994 में स्थापित डार क्रेडिट एंड कैपिटल लिमिटेड (DCCL) एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) है जो तीन मुख्य प्रकार के वित्तीय उत्पाद देती है: (i) पर्सनल लोन (ii) अनसिक्योर्ड MSME लोन और (iii) सिक्योर्ड MSME लोन।

कंपनी कम आय वाले लोगों को लोन देती है, खासकर उन लोगों को जो सफाईकर्मी या नगर पालिका में चपरासी जैसे काम करते हैं। इसके अलावा, DCCL छोटे दुकानदारों और विक्रेताओं को भी लोन देती है, और खासतौर पर महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने पर ध्यान देती है।

Dar Credit and Capital का फाइनेंशियल

पीरियड31 दिसंबर 202431 मार्च 202431 मार्च 2023
एसेट्स221.60235.82187.27
रेवेन्यू31.0333.0125.57
PAT4.923.972.93
नेटवर्थ69.6765.2561.78
रिजल्ट एंड सरप्लस60.5256.1052.63
कुल उधार145.89165.58120.45
(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।