मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड December 27, 2024, 11:31 IST
सारांश
DAM Capital Advisors Listing: ₹840.25 करोड़ के इस IPO पर सब्सक्रिप्शन विंडो के दौरान कुल 81.88 गुना बोली लगी थी। इसके पहले ऐंकर इन्वेस्टर्स राउंड में कंपनी ने ₹251 करोड़ कैपिटल जुटा लिया था।
शेयर सूची
पूरी तरह ऑफर-फॉर-सेल IPO पर आया था 81.88 गुना सब्सक्रिप्शन
DAM Capital Advisors के शेयर्स शुक्रवार 27 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेंज पर मजबूत शुरुआत के साथ लिस्ट हो गए। कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 38.86% प्रीमियम पर उतरे। ₹283 के इशू प्राइस के बदले यहां इनका शेयर प्राइस ₹393 रहा। वहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर ये 38.83% प्रीमियम के साथ ₹392.90 के शेयर प्राइस पर लिस्ट हुए।
सब्सक्रिप्शन के दौरान निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स कंपनी के शेयर्स की ओर देखने को मिला था। ₹840.25 करोड़ के इस IPO पर सब्सक्रिप्शन विंडो के दौरान कुल 81.88 गुना बोली लगी थी। इसमें सबसे आगे रहे qualified institutional buyers (QIBs) जिन्होंने 166.33 गुना बोली लगाई।
इसके पहले ऐंकर इन्वेस्टर्स राउंड में कंपनी ने ₹251 करोड़ कैपिटल जुटा लिया था। यह IPO पूरी तरह ऑफर-फॉर-सेल का है और इसमें नए शेयर्स सेल के लिए शामिल नहीं हैं। इसका मतलब है कि IPO से आने वाला कैपिटल प्रमोटर्स को जाएगा, कंपनी के पास नहीं।
कंपनी का प्लान है कि इसके जरिए प्रमोटर्स अपने शेयर्स के बदले कैपिटल जुटा सकें। वहीं, स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होने से कंपनी की बाजार में उपस्थिति दर्ज होगी ही और वह अपनी ब्रांड विजिबिलटी को बढ़ा सकेगी।
इसके लिए प्राइस बैंड ₹269-₹283/शेयर का तय किया गया है। खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश 53 शेयर्स के एक लॉट का तय किया गया है जिनकी कुल कीमत ₹14,257 है।
DAM Capital एक मर्चेंट बैंकर और रिसर्च ऐनलिस्ट है। मर्चेंट बैंकिंग से जुड़े कई क्षेत्रों पर यह फाइनेंशियल सलूशन्स देती है- जैसे इक्विटी कैपिटल मार्केट, मर्जर और अधिग्रहण, प्राइवेट इक्विटी, फाइनेंस अडवाइजरी और संस्थागत इक्विटीज, ब्रोकिंग और रिसर्च।
लेखकों के बारे में
अगला लेख