मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड December 19, 2024, 13:24 IST
सारांश
DAM Capital के शेयर्स नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज दोनों पर लिस्ट होंगे। लिस्टिंग 27 दिसंबर को हो सकती है।
स मेनबोर्ड इशू में 2.97 करोड़ इक्विटी शेयर्स सिर्फ ऑफर-फॉर-सेल पर हैं और इसमें कोई नए शेयर्स शामिल नहीं हैं।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की वेबसाइट पर मौजूद डेटा के मुताबिक शुरुआती शेयर्स की सेल में ऑफर पर दिए गए 2,08,04,632 शेयर्स की तुलना में 2,16,56,595 शेयर्स पर बोली लगी। खुदरा निवेशकों का कोटा 1.63 गुना सब्सक्राइब हुआ जिस दौरान ऑफर किए गए 1,03,67,315 शेयर्स के मुकाबले 1,68,92,372 शेयर्स पर बोली लगू।
वहीं, गैर-संस्थागत निवेशकों ने 44,43,135 के मुकाबले 44,57,406 शेयर्स पर बोली लगाई और कुल सब्सक्रिप्शन 1.03 गुना हुआ। DAM Capital Advisors Ltd के इस मेनबोर्ड इशू में 2.97 करोड़ इक्विटी शेयर्स सिर्फ ऑफर-फॉर-सेल पर हैं और इसमें कोई नए शेयर्स शामिल नहीं हैं। यानी IPO से आने वाला कैपिटल ऑपरेशनल एक्सपेंस और टैक्स वगैरह काटने के बाद प्रमोटर्स को जाएगा, कंपनी को नहीं।
देश की अग्रणी मर्चेंट बैंक्स में से एक DAM Capital ने इस IPO के जरिए ₹840.25 करोड़ लॉन्च करने का टारगेट रखा है। इस IPO के लिए प्राइस बैंड ₹269-283/शेयर का है। इसमें लॉट साइज कुल ₹14,257 की कीमत के 53 शेयर्स का है।
DAM Capital के शेयर्स नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज दोनों पर लिस्ट होंगे। लिस्टिंग 27 दिसंबर को हो सकती है।
लेखकों के बारे में
अगला लेख