मार्केट न्यूज़
.png)
4 min read | अपडेटेड January 07, 2026, 13:20 IST
सारांश
पिछले हफ्ते Cupid के शेयरों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला था। इस असामान्य हलचल को लेकर कंपनी को सफाई भी देनी पड़ी। कंपनी ने कहा कि उसे किसी भी ऐसे गोपनीय या अहम घटनाक्रम की जानकारी नहीं है, जिसकी वजह से शेयरों में इतनी ज्यादा हलचल आई हो।
शेयर सूची

Cupid share: पिछले 4 दिनों में यह स्टॉक करीब 17 फीसदी टूटकर 437.20 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आ गया है।
पिछले हफ्ते क्यूपिड के शेयरों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला था। इस असामान्य हलचल को लेकर कंपनी को सफाई भी देनी पड़ी। कंपनी ने कहा कि उसे किसी भी ऐसे गोपनीय या अहम घटनाक्रम की जानकारी नहीं है, जिसकी वजह से शेयरों में इतनी ज्यादा हलचल आई हो। कंपनी ने यह भी साफ किया कि उसका कारोबार सामान्य रूप से चल रहा है और वह अपनी तय रणनीति पर काम कर रही है।
2 जनवरी को कंपनी के शेयरों में करीब 20% की तेज गिरावट देखने को मिली थी। कंपनी ने कहा कि कुछ झूठी और बिना पुष्टि की अफवाहें फैलाई जा रही हैं, जिनका मकसद निवेशकों में डर पैदा करना और कंपनी व उसके प्रमोटर्स की छवि खराब करना है। कंपनी ने बताया कि वह इस मामले की समीक्षा कर रही है और जरूरत पड़ने पर उचित कदम उठाए जाएंगे। कंपनी ने यह भी भरोसा दिलाया कि प्रमोटर्स लंबी अवधि में कंपनी की वैल्यू बढ़ाने और सभी निवेशकों के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।
बिजनेस अपडेट की बात करें तो क्यूपिड को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही (Q3 FY26) अब तक की सबसे बेहतर तिमाही साबित होगी। इसकी वजह मजबूत मांग और बेहतर ऑपरेशनल प्रदर्शन बताया गया है। कंपनी का ऑर्डर बुक इस समय अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर है, जिससे आने वाली तिमाहियों के प्रदर्शन को लेकर अच्छी तस्वीर साफ नजर आती है।
पूरे वित्त वर्ष 2026 के लिए कंपनी का मैनेजमेंट पहले दिए गए रेवेन्यू और मुनाफे के अनुमान से भी बेहतर प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त है। कंपनी को भरोसा है कि वह 335 करोड़ रुपये के रेवेन्यू और 100 करोड़ रुपये के PAT के अपने लक्ष्य को पार कर लेगी। इसके पीछे ऑपरेशनल एफिशिएंसी, स्थिर मांग और कामकाज में लगातार हो रही प्रगति को वजह बताया गया है।
Cupid ने यह भी बताया कि महाराष्ट्र के पालावा में स्थित उसके मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में क्षमता विस्तार का काम तय योजना के अनुसार आगे बढ़ रहा है। इसके साथ ही क्यूपिड का FMCG कारोबार भी तेजी से बढ़ रहा है। पेट्रोलियम जेली, फेस वॉश और टैलकम पाउडर जैसे नए लॉन्च किए गए प्रोडक्ट्स को ग्राहकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और कंपनी की रिटेल मौजूदगी लगातार बढ़ रही है।
लंबी अवधि की रणनीति के तहत क्यूपिड खाड़ी देशों यानी GCC क्षेत्र में भी अपनी मौजूदगी मजबूत कर रही है। सऊदी अरब में एक नए FMCG मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की योजना बनाई गई है, जिसे मार्च 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य है। कंपनी का मानना है कि सऊदी अरब एक बड़ा और तेजी से बढ़ता FMCG बाजार है।
क्यूपिड लिमिटेड की स्थापना 1993 में हुई थी। यह कंपनी पुरुष और महिला कंडोम, पर्सनल लुब्रिकेंट्स, IVD किट्स और कई FMCG प्रोडक्ट्स बनाती है। कंपनी अपने प्रोडक्ट्स 110 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट करती है और WHO/UNFPA के साथ इसका लंबा करार भी है। शेयर की चाल की बात करें तो हाल के कुछ दिनों में इसमें गिरावट जरूर आई है, लेकिन पिछले एक महीने और खासतौर पर छह महीनों में निवेशकों को इस शेयर ने शानदार रिटर्न दिया है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
.png)
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।