return to news
  1. Credila Fin Services ने SEBI के पास दाखिल किए अपडेटेड ड्राफ्ट पेपर्स, ₹5000 करोड़ जुटाने की है तैयारी

मार्केट न्यूज़

Credila Fin Services ने SEBI के पास दाखिल किए अपडेटेड ड्राफ्ट पेपर्स, ₹5000 करोड़ जुटाने की है तैयारी

Upstox

2 min read | अपडेटेड June 27, 2025, 12:30 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Credila Financial Services के IPO में 3000 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, 2000 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए होगी। OFS में शेयरों की बिक्री प्रमोटर एंटिटी और एक निवेशक द्वारा की जाएगी।

Credila Fin Services IPO

Credila Fin Services IPO: आईपीओ में 3000 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे।

Credila Financial Services IPO: एजुकेशन लोन प्रोवाइड करने वाली कंपनी क्रेडिला फाइनेंशियल सर्विसेज आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास अपडेटेड ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल किए हैं। कंपनी का इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए 5000 करोड़ रुपये जुटाने का है।

जारी होंगे 3000 करोड़ रुपये के नए शेयर

क्रेडिला फाइनेंशियल सर्विसेज के आईपीओ में 3000 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, 2000 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए होगी। OFS में शेयरों की बिक्री प्रमोटर एंटिटी और एक निवेशक द्वारा की जाएगी।

OFS रूट के हिस्से के रूप में प्रमोटर एंटिटी Kopvoorn BV (EQT प्राइवेट कैपिटल एशिया की सहयोगी) 950 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी। इसके अलावा, HDFC Bank भी कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 1050 करोड़ रुपये में बेचेगी।

IPO से पहले 600 करोड़ रुपये जुटाएगी कंपनी

मुंबई स्थित क्रेडिला फाइनेंशियल सर्विसेज आईपीओ से पहले करीब 600 करोड़ रुपये जुटाने की योजना भी बना रही है। ऐसा होने पर नए इश्यू का साइज उसी हिसाब से कम किया जाएगा। यह जानकारी गुरुवार को दाखिल किए गए अपडेट ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (UDRHP) से मिली।

क्रेडिला के गोपनीय मार्ग के जरिये दाखिल किए गए डॉक्यूमेंट्स को पिछले महीने सेबी द्वारा मंजूरी दिए जाने के बाद अपडेटेड दस्तावेज दाखिल किए गए हैं। कंपनी ने गोपनीय मार्ग से सेबी के सामने दिसंबर 2024 में आईपीओ दस्तावेज दाखिल किए थे।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख