return to news
  1. Dividend Stocks: Maruti से Bosch तक, ये कंपनियां देंगी ₹512 तक का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते

मार्केट न्यूज़

Dividend Stocks: Maruti से Bosch तक, ये कंपनियां देंगी ₹512 तक का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते

Upstox

4 min read | अपडेटेड July 28, 2025, 13:47 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Dividends, Stock Split, Bonus Issues This Week: इस सप्ताह जिन प्रमुख कंपनियों पर फोकस रहेगा, उनमें Wipro, Maruti Suzuki, Eicher Motors, Bharat Petroleum, Coforge, United Breweries और United Spirit शामिल हैं, जिनकी रिकॉर्ड डेट्स आने वाली हैं।

Dividend Stocks

Dividend Stocks: यहां उन कंपनियों की लिस्ट दी गई है जिनका रिकॉर्ड डेट इस हफ्ते आने वाला है।

Dividends Stock: 28 जुलाई से शुरू हो रहे नए सप्ताह में डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू जैसे कई कॉर्पोरेट एक्शन होने वाले हैं। इन कंपनियों के अंतरिम और फाइनल डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते है। इस सप्ताह जिन प्रमुख कंपनियों पर फोकस रहेगा, उनमें Wipro, Maruti Suzuki, Eicher Motors, Bharat Petroleum, Coforge, United Breweries और United Spirit शामिल हैं, जिनकी रिकॉर्ड डेट्स आने वाली हैं।

यहां उन कंपनियों की लिस्ट दी गई है जिन्होंने डिविडेंड घोषित किया है और जिनकी इस सप्ताह जरूरी डेट्स आने वाली हैं।

28 जुलाई को इन डिविडेंड्स का रिकॉर्ड डेट

  • Crisil: 9 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड।
  • DLF: 6 रुपये प्रति शेयर का अंतिम डिविडेंड।
  • KPIT Technologies: 6 रुपये प्रति शेयर का अंतिम डिविडेंड।
  • Wipro: 5 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड।

29 जुलाई के रिकॉर्ड डेट्स

  • Alembic Pharmaceuticals: 11 रुपये प्रति शेयर का अंतिम डिविडेंड।
  • Bosch: 512 रुपये का अंतिम डिविडेंड।

30 जुलाई के रिकॉर्ड डेट्स

  • BASF: ₹20 का फाइनल डिविडेंड।
  • EIH: ₹1.5 का फाइनल डिविडेंड।
  • JB केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स: ₹7 फाइनल डिविडेंड
  • NOCIL: ₹2 का फाइनल डिविडेंड।
  • VRL Logistics: ₹10 का फाइनल डिविडेंड।

31 जुलाई के रिकॉर्ड डेट्स

  • Bharat Petroleum Corp: 5 रुपये का फाइनल डिविडेंड।
  • Coforge: 4 रुपये का फाइनल डिविडेंड।
  • Granules India: 1.5 रुपये का फाइनल डिविडेंड।
  • ITD Cementation: 2 रुपये का फाइनल डिविडेंड।
  • JK Tyre & Industries: 3 रुपये का डिविडेंड।
  • Kirloskar Oil Engines: 4 रुपये का फाइनल डिविडेंड।
  • United Breweries: 10 रुपये का फाइनल डिविडेंड।
  • V-Guard Industries: 1.5 रुपये का फाइनल डिविडेंड।

1 अगस्त के रिकॉर्ड डेट्स

  • Bata India: 9 रुपये का फाइनल डिविडेंड।
  • Chennai Petroleum Corp: 5 रुपये का फाइनल डिविडेंड।
  • City Union Bank: 2 रुपये का डिविडेंड।
  • Datta Patterns: 7.9 रुपये का फाइनल डिविडेंड।
  • Eicher Motors: 70 रुपये का फाइनल डिविडेंड।
  • Marico: 7 रुपये का फाइनल डिविडेंड।
  • Maruti Suzuki: 135 रुपये का फाइनल डिविडेंड।
  • PNB Housing Finance: 5 रुपये का फाइनल डिविडेंड।
  • REC: 4.6 रुपये का अंतरिम डिविडेंड।
  • United Spirits: 8 रुपये का फाइनल डिविडेंड।

Stock Split

GTV Engineering ने 1:5 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है। इसके तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक मौजूदा शेयर को दो रुपये की फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में स्प्लिट किया जाएगा। इसके लिए पात्र होने के लिए निवेशकों को रिकॉर्ड डेट यानी 28 जुलाई 2025 तक कंपनी के शेयर अपने पास रखने होंगे।

बोनस इश्यू

GTV Engineering ने हाल ही में 2:1 के अनुपात में बोनस इश्यू की घोषणा की है। इसका मतलब है कि प्रत्येक 1 शेयर के बदले, पात्र शेयरधारकों को 2 अतिरिक्त शेयर मिलेंगे। इसके लिए भी रिकॉर्ड डेट 28 जुलाई है।

Jonjua Overseas भी 1:20 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करेगी। इसका रिकॉर्ड डेट 28 जुलाई है। एक्स-बोनस ट्रेड करने वाली अन्य कंपनियों में Abate As Industries और Murae Organisor शामिल हैं।

शेयर कब खरीदने पर मिलेगा फायदा?

डिविडेंड या स्टॉक-स्प्लिट पर नजर रखने वाले निवेशकों के लिए ये डेट्स अहम हैं। भारत के T+1 सेटलमेंट सायकल के तहत रिकॉर्ड डेट पर खरीदे गए शेयर डिविडेंड भुगतान के लिए पात्र नहीं होंगे। डिविडेंड के लिए पात्र होने के लिए निवेशकों को एक्स-डिविडेंड डेट से एक दिन पहले स्टॉक खरीदना होता है। इसका मतलब है कि रिकॉर्ड डेट से दो कारोबारी दिन पहले शेयर खरीदने वालों को ही डिविडेंड का लाभ मिलेगा। एक्स-डिविडेंड डेट या "एक्स-डेट" आम तौर पर रिकॉर्ड डेट से एक कारोबारी दिन पहले होता है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।