return to news
  1. Coforge के शेयर्स ने मारी 9% के ऊपर छलांग, शेयर्स स्प्लिट, ₹13,600 Cr की डील ने निवेशकों को खींचा

मार्केट न्यूज़

Coforge के शेयर्स ने मारी 9% के ऊपर छलांग, शेयर्स स्प्लिट, ₹13,600 Cr की डील ने निवेशकों को खींचा

Upstox

3 min read | अपडेटेड March 05, 2025, 10:11 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Coforge Share Price: इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी कंपनी Coforge के शेयर्स सुबह के कारोबार में तेज उछाल मारते नजर आए। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को शेयर्स के स्प्लिट के प्रस्ताव को बोर्ड की रजामंदी मिलनी की जानकारी दी थी। इसके लिए रेकॉर्ड डेट का ऐलान अभी नहीं किया गया है। कंपनी ने यह भी बताया है कि वह Sabre Corporation के साथ पार्टनरशिप कर रही है और Rythmos Inc का अधिग्रहण करने जा रही है।

शेयर सूची

कंपनी ने बताया है कि शेयर्स स्प्लिट से छोटे निवेशकों को किफायती दाम पर निवेश करने का मौका मिलेगा।

कंपनी ने बताया है कि शेयर्स स्प्लिट से छोटे निवेशकों को किफायती दाम पर निवेश करने का मौका मिलेगा।

Coforge Share Price: इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी सर्विसेज देने वाली कंपनी Coforge के शेयर्स बुधवार, 5 मार्च को शुरुआती कारोबार में तेज छलांग मारते दिखे। सुबह 9:36 बजे कंपनी के शेयर्स 9.15% की उछाल के साथ ₹7,872.30 के भाव पर पहुंच गए।

कंपनी ने हाल ही में स्टॉक स्प्लिट से लेकर ट्रैवल टेक्नॉलजी कंपनी Sabre Corporation के साथ 13 साल की पार्टनरशिप का ऐलान किया है। इसके अलावा Coforge ने Rythmos Inc के अधिग्रहण की जानकारी स्टॉक एक्सचेंज को दी है। इसके बाद से स्टॉक मार्केट में निवेशकों की निगाहें इसके शेयर्स पर टिकी हैं।

Coforge के बोर्ड ने इसके मौजूदा शेयर्स को 1:5 के अनुपात में स्प्लिट करने का ऐलान किया है। इसके बाद ₹10 की फेस वैल्यू के हर शेयर को ₹2 की फेस वैल्यू के 5 इक्विटी शेयर्स में बांटा जाएगा।

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि कंपनी के इक्विटी शेयर्स की लिक्विडिटी और छोटे निवेशकों की प्रतिभागिता को बढ़ाने के लिए ऐसा किया गया है। इससे कंपनी के शेयरहोल्डर बेस का भी विस्तार होगा। अभी शेयर्स के स्प्लिट के लिए रेकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया गया है।

Coforge ने यह भी बताया है कि उसने Sabre Corporation के साथ 13 साल के लिए पार्टनरशिप की है। $1.56 अरब यानी करीब ₹13,607 करोड़ के इस समझौते के जरिए Coforge Sabre की प्रॉडक्ट डिवेलपमेंट और AI सलूशन्स लॉन्च करने में मदद करेगी।

एक्सचेंज फाइलिंग में Coforge ने यह जानकारी भी दी है कि वह आईटी कंपनी Rythmos Inc का अधिग्रहण भी करेगी। कंपनी ने बताया कि अपनी डेटा प्रैक्टिस और क्लाउड इंजिनियरिंग क्षमता को बेहतर करने के लिए यह अधिग्रहण कर रही है।

Coforge ने बताया कि इस ट्रांजैक्शन के लिए सरकारी या रेग्युलेटरी अप्रूवल की जरूरत नहीं है और यह 31 मार्च, 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा।

Coforge Ltd फाइनेंशियल सर्विसेज, बीमा, ट्रैवल, ट्रांसपोर्टेशन, लॉजिस्टिक्स, मैन्युफैक्चरिंग और डिस्ट्रिब्यूशन जैसे सेक्टर्स में सेवाएं देती है। इसके अमेरिका, यूरोप, मध्यपूर्व, एशिया और ऑस्ट्रेलिया में ऑपरेशन्स हैं और दुनियाभर में 250 से ज्यादा ग्लोबल क्लाइंट हैं।

Sabre Corporation के पहले कंपनी Azure Expert Managed Service Provider के लिए Microsoft के साथ पार्टनरशिप कर चुकी है। इसके अलावा Sysdig के साथ भी पार्टनरशिप को लेकर चर्चा में रही है जो एक क्लाइड और कंटेनर सिक्यॉरिटी प्रोवाइडर है।

Coforge का वित्तीय रिपोर्ट कार्ड
वित्तीय आंकड़ेएफवाई23एफवाई22
राजस्व (₹ करोड़ में)8,014.66,432
शुद्ध लाभ (₹ करोड़ में)745.1714.7
ईबीआईटीडीए (₹ करोड़ में)13,25011,154
ईपीएस (₹ में)113.77  109.02 

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख