return to news
  1. Coforge Share: 26 दिसंबर को बोर्ड मीटिंग में ऐसा क्या होगा, जो आज 7% तक लुढ़क गए शेयर

मार्केट न्यूज़

Coforge Share: 26 दिसंबर को बोर्ड मीटिंग में ऐसा क्या होगा, जो आज 7% तक लुढ़क गए शेयर

Upstox

3 min read | अपडेटेड December 23, 2025, 13:15 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Coforge की बैठक में कंपनी फंड जुटाने (Fund Raising) के प्रस्ताव पर विचार करेगी। इसके तहत कंपनी इक्विटी शेयर या अन्य योग्य सिक्योरिटीज जारी कर सकती है। यह फंड जुटाने की प्रक्रिया प्राइवेट प्लेसमेंट, QIP, प्रेफरेंशियल इश्यू या कानून के तहत किसी अन्य तरीके से की जा सकती है।

शेयर सूची

Coforge

Coforge Share: Coforge की बैठक में कंपनी फंड जुटाने (Fund Raising) के प्रस्ताव पर विचार करेगी।

नोएडा की दिग्गज आईटी कंपनी Coforge के शेयरों में आज 23 दिसंबर को करीब 7 फीसदी की गिरावट देखी गई। BSE पर यह शेयर लुढ़ककर 1739.05 के स्तर पर आ गया। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में घोषणा की कि वह फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए शुक्रवार, 26 दिसंबर को बोर्ड मीटिंग करेगी। इस खबर के बाद इसके शेयरों में जमकर बिकवाली देखी गई। आज की गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 59,558.01 करोड़ रुपये पर आ गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 2,003.59 रुपये और 52-वीक लो 1,190.84 रुपये है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

Coforge का फंड जुटाने का प्लान

Coforge की बैठक में कंपनी फंड जुटाने (Fund Raising) के प्रस्ताव पर विचार करेगी। इसके तहत कंपनी इक्विटी शेयर या अन्य योग्य सिक्योरिटीज जारी कर सकती है। यह फंड जुटाने की प्रक्रिया प्राइवेट प्लेसमेंट, QIP (Qualified Institutions Placement), प्रेफरेंशियल इश्यू या कानून के तहत किसी अन्य तरीके से की जा सकती है। इसके लिए जरूरी नियामकीय और शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी।

कंपनी ने यह भी बताया है कि बोर्ड मीटिंग के बाद शाम 5:30 बजे एनालिस्ट्स और इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के साथ कॉन्फ्रेंस कॉल आयोजित की जाएगी, जिसमें फंड रेजिंग और बिजनेस से जुड़े अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी।

18 महीने में दूसरी बार फंड जुटाने की तैयारी

पिछले 18 महीनों में यह दूसरी बार है जब Coforge ने फंड जुटाने का प्लान बनाया है। इससे पहले, कंपनी ने सिग्निटि टेक्नोलॉजीज के अधिग्रहण को फंड करने के लिए QIP के जरिए क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स को शेयर जारी करके ₹2240 करोड़ जुटाए थे। उस समय, Coforge ने एलिजिबल इंस्टीट्यूशंस को ₹4600 प्रति शेयर की कीमत पर शेयर जारी किए थे। बाद में कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट किया, यानी एक शेयर को 5 हिस्सों में बांट दिया। इससे QIP की प्रभावी कीमत घटकर ₹920 हो गई। अच्छी बात यह है कि तब से अब तक शेयर की कीमत लगभग दोगुनी हो चुकी है।

Coforge के वित्तीय नतीजे

वित्तीय नतीजों की बात करें तो Coforge ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (Q2) में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 18.4% बढ़कर ₹375.8 करोड़ रहा। पिछली तिमाही में यह मुनाफा ₹349 करोड़ था।

इस दौरान कंपनी की ऑपरेशनल रेवेन्यू में भी 8.05% की बढ़ोतरी हुई और यह ₹3,985.7 करोड़ पर पहुंच गई। वहीं, कंपनी का EBITDA (ऑपरेटिंग प्रॉफिट) ₹728.2 करोड़ रहा, जो पिछली तिमाही के मुकाबले 15.3% ज्यादा है। EBITDA मार्जिन भी बढ़कर 18.3% हो गया। हालांकि, इन पॉजिटिव खबरों के बावजूद शेयर बाजार में Coforge का शेयर दबाव में दिखा।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख