return to news
  1. Cochin Shipyard Q4: तिमाही नतीजों से पहले दौड़ पड़े शेयर, कैसे रहेंगे नतीजे? जानिए 5 जरूरी बातें

मार्केट न्यूज़

Cochin Shipyard Q4: तिमाही नतीजों से पहले दौड़ पड़े शेयर, कैसे रहेंगे नतीजे? जानिए 5 जरूरी बातें

Upstox

3 min read | अपडेटेड May 15, 2025, 11:44 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Cochin Shipyard ने हाल ही में Drydocks World के साथ साझेदारी की है। इसके तहत भारत में वर्ल्ड-क्लास शिप रिपेयर क्लस्टर्स बनाए जाएंगे। इस सहयोग से देश की मरीन इंजीनियरिंग और स्किलिंग क्षमताएं भी मजबूत होंगी। पहला प्रोजेक्ट कोचीन डोकयार्ड में शुरू होगा और आगे देशभर में इसका विस्तार होगा।

शेयर सूची

Cochin Shipyard Q4: कंपनी नतीजों के साथ ही FY25 के लिए डिविडेंड की घोषणा भी कर सकती है।

Cochin Shipyard Q4: कंपनी नतीजों के साथ ही FY25 के लिए डिविडेंड की घोषणा भी कर सकती है।

Cochin Shipyard Q4: सरकारी शिपिंग कंपनी कोचीन शिपयार्ड आज 15 मई को मार्च तिमाही के नतीजे जारी करने वाली है। नतीजों से पहले कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। यह स्टॉक करीब 6 फीसदी उछलकर 1796.30 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी नतीजों के साथ ही FY25 के लिए डिविडेंड की घोषणा भी कर सकती है। यहां हमने कई अहम फैक्टर्स बताए हैं, जिनके बारे में नतीजों से पहले आपको जान लेना चाहिए।

Cochin Shipyard: नतीजों को लेकर ये है अनुमान

ऑर्डर में सुस्ती और लोअर एग्जीक्यूशन के कारण मार्च तिमाही में रेवेन्यू में मॉडरेट ग्रोथ की उम्मीद है। हालांकि, ऑपरेशनल एफिशिएंसी मजबूत रहने की उम्मीद है। आगे युद्धपोतों पर सरकार के ऑर्डर पाइपलाइन के कारण मजबूत ऑर्डर बुक ग्रोथ की उम्मीद है।

Cochin Shipyard ने Drydocks World से मिलाया हाथ

Cochin Shipyard ने हाल ही में Drydocks World के साथ साझेदारी की है। इसके तहत भारत में वर्ल्ड-क्लास शिप रिपेयर क्लस्टर्स बनाए जाएंगे। इस सहयोग से देश की मरीन इंजीनियरिंग और स्किलिंग क्षमताएं भी मजबूत होंगी। पहला प्रोजेक्ट कोचीन डोकयार्ड में शुरू होगा और आगे देशभर में इसका विस्तार होगा।

Cochin Shipyard Dividend

कोचीन शिपयार्ड ने FY25 में तीन अंतरिम डिविडेंड दिए हैं, जो कुल ₹9.75 प्रति शेयर है। बोर्ड गुरुवार को Q4FY25 के नतीजों के साथ डिविडेंड घोषणा पर भी विचार करेगा।

Cochin Shipyard के Q3FY25 नतीजे

पिछली दिसंबर तिमाही में Cochin Shipyard का रेवेन्यू 8.6 फीसदी बढ़कर 1,147 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 1,056 करोड़ रुपये था।

ऑपरेटिंग प्रॉफिट पिछले वर्ष की समान तिमाही में ₹310 करोड़ की तुलना में सालाना आधार पर 23 फीसदी घटकर ₹237 करोड़ रह गया। कंपनी का शुद्ध लाभ भी 27% सालाना आधार पर घटकर ₹176 करोड़ रह गया।

Cochin Shipyard का बिजनेस

कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL) भारत के लीडिंग शिपयार्ड में से एक है, जो दक्षिणी राज्य केरल में स्थित है। कंपनी की स्थापना 1972 में हुई थी और इसका स्वामित्व भारत सरकार के पास है। कंपनी मुख्य रूप से जहाज निर्माण और जहाज मरम्मत में लगी हुई है, जो घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों बाजारों की सेवा करती है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख